BAS : जारी है 3508 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया, फॉर्म भरने से पहले चेक कर लें ये चीजें

By: Rajesh Mathur Tue, 08 Oct 2024 5:35:50

BAS : जारी है 3508 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया, फॉर्म भरने से पहले चेक कर लें ये चीजें

भारतीय एविएशन सर्विसेज (BAS) की ओर से हवाई अड्डों के लिए ग्राहक सेवा एजेंट और लोडर/हाउसकीपिंग के 3 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई थी। कुल 3508 पद हैं। इनमें ग्राहक सेवा अभिकर्ता (CSA) के 2653 और लोडर/हाउसकीपिंग के 855 पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए BAS की ओर से आवेदन प्रक्रिया जारी है। लास्ट डेट 31 अक्टूबर है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से तय तिथि तक bhartiyaaviation.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से इंटरमीडिएट या सीनियर सैकंडरी (10+2) उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही 1 जुलाई 2024 के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में ओबीसी को 3 वर्ष एवं एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

CSA के लिए आवेदन फॉर्म भरने के दौरान उम्मीदवारों को 380 रुपए एप्लिकेशन फीस के रूप में सबमिट करने होंगे। लोडर और हाउसकीपिंग प्रोफाइल के लिए यह शुल्क 340 रुपए तय किया गया है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा में सभी सवाल वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार के पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी। किसी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है। CSA के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 13000-30000 रुपए तथा लोडर/हाउसकीपिंग को 12000-20000 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- ऑफिशियल वेबसाइटbhartiyaaviation.inपर जाएं।
- अभी आवेदन करें, पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्टर्ड नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।
- रजिस्ट्रेशन पेज पर अपना प्रोफाइल, पूरा नाम, वैलिड ई मेल पता, मोबाइल नंबर और पासवर्ड का चयन करें।
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- एग्जाम सेंटर का चयन करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- फीस जमा करें। फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रखें।

ये भी पढ़े :

# केले की खीर : व्रत में कमजोरी दूर करने में मदद करेगा इसका सेवन, मीठे की इच्छा भी होती है पूरी #Recipe

# 2 Videos : राखी सावंत ने मंच के बीच में कुर्सी फेंक छोड़ा शो, हादसे में बाल-बाल बचीं सिंगर तुलसी कुमार

# 2 News : अलाना से पिता ने पूछा, क्या टॉप पहनना भूल गई हो? BB 18 में बग्गा ने मूसेवाला के मर्डर पर किया खुलासा

# भंसाली ने खोला राज, ‘इंशाल्लाह’ के कैंसिल होने पर रो पड़ी थीं आलिया, ‘संगम’ का रीमेक नहीं होगी ‘लव एंड वॉर’

# एप्पल ने लॉन्च की 'Submerged': विज़न प्रो उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष रूप से एक लघु फिल्म

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com