AIIMS बठिंडा में 118 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार इस दिन तक कर पाएंगे आवेदन

By: Rajesh Mathur Fri, 16 Aug 2024 6:26:14

AIIMS बठिंडा में 118 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार इस दिन तक कर पाएंगे आवेदन

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज (AIIMS) बठिंडा में सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के 118 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbathinda.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके बाद पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म को ऑफलाइन माध्यम से स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जमा करना होगा। उम्मीदवारों के लिए नियुक्ति की अवधि एक वर्ष के लिए होगी जिसे अधिकतम 3 वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस वेकेंसी से संस्थान के अलग-अलग विभागों में सीनियर रेजिडेंट का चयन किया जाएगा। इसमें एनाटोमी, सीएमएफ, डेंटिस्ट्री, बर्न-प्लास्टिक सर्जरी, बायोकेमिस्ट्री, फिजियोलॉजी, मेडिकल ऑनकोलॉजी समेत कुल 39 डिपार्टमेंट शामिल हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों के पास संबंधित स्पेशलिटी में एमडी/एमएस/डीएनबी की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा पर नजर डालें तो अधिकतम आयु 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 28 अगस्त 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं SC/ST वर्ग के लिए यह शुल्क 590 रुपए है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। चयनित कैंडिडेट्स को 67700 रुपए प्रति महीना+ NPA+ अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटaiimsbathinda.edu.inपर जाएं।
- अब ‘आवेदन करें’ विकल्प पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
- इसमें जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- फीस जमा करके सबमिट पर क्लिक करें।
- फॉर्म सबमिट हो जाएगा। इसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास रखें।

ये है ऑफलाइन आवेदन करने का पता

"रिक्रूटमेंट सेल, प्रशासनिक ब्लॉक, मंडी डबवाली रोडएम्स, बठिंडा-151001, पंजाब।

ये भी पढ़े :

# HSSC : 5600 पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

# मिक्स चीला : बरसात के इस सीजन में जरूर आजमाकर देखें यह स्वादिष्ट और सेहतमंद डिश #Recipe

# कोलकाता केस : मुनव्वर ने कही दिल झकझोर देने वाली कविता, ईशा ने कह दिया कुछ ऐसा कि हो गईं ट्रॉल

# पहले दिन ‘स्त्री 2’ देखने के लिए उमड़े दर्शक, की धमाकेदार कमाई, ‘वेदा’ और ‘खेल खेल में’ का हाल भी जान लें

# 2 News : कृष्णा ने शेयर किया गोविंदा के साथ दिल छू लेने वाला वीडियो, ‘छावा’ के टीजर में छा गए विक्की कौशल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com