बच्चों की जुबान पर चढ़ा हुआ है वेज चाउमीन का स्वाद, हाथ से नहीं जाने देते खाने का मौका #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 13 Sept 2023 3:34:43

बच्चों की जुबान पर चढ़ा हुआ है वेज चाउमीन का स्वाद, हाथ से नहीं जाने देते खाने का मौका #Recipe

वेज चाउमीन काफी लोकप्रिय डिश है। बच्चे तो इस पर मोहित होते ही हैं, साथ ही इसे देख बड़े-बड़ों की तबीयत मचल जाती है। बाजारों में सजने वाली स्टॉल्स पर यह आसानी से उपलब्ध हो जाती है। शादी-समारोहों में भी इसे स्नैक्स के रूप में प्रयोग किया जाता है। सॉस के साथ खाने जाने पर चाउमीन का खास टेस्ट आता है। अगर आप भी चाउमीन खाने के शौकीन हैं और आपको बाजार वाला स्वाद चाहिए तो घर पर हमारे द्वारा बताई गई रेसिपी आजमाकर देखें। चाउमीन बनाना बेहद आसान है। इस रेसिपी से आप 15 से 30 मिनट के अंदर लजीज चाउमीन तैयार कर सकते हैं।

veg chowmein,veg chowmein ingredients,veg chowmein recipe,veg chowmein stalls,veg chowmein home,veg chowmein chatpati dish,veg chowmein marriage function

सामग्री (Ingredients)

200 ग्राम चाउमीन नूडल्स
1 कप प्याज कटा हुआ
1 कप गाजर कटी हुई
1 कप पत्ता गोभी कटी हुई
1 कप शिमला मिर्च कटी हुई
3-4 कली लहसुन कटी हुई
2 टेबल स्पून सोया सॉस
1 टेबल स्पून ग्रीन चिली सॉस
1/2 टेबल स्पून टोमैटो केचप
1/2 टी स्पून चीनी
1 टी स्पून काली मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
तेल जरूरत के अनुसार

veg chowmein,veg chowmein ingredients,veg chowmein recipe,veg chowmein stalls,veg chowmein home,veg chowmein chatpati dish,veg chowmein marriage function

विधि (Recipe)

- सबसे पहले मीडियम आंच पर एक बर्तन में पानी, नमक और 2 चम्मच तेल डालकर चाउमीन उबलने के लिए रख दें।
- इस बीच दूसरी तरफ मीडियम आंच पर पैन में तेल डालकर गरम करने के लिए रख दें।
- इसमें लहसुन डालकर हल्का भून लें।
- अब प्याज, गाजर और शिमला मिर्च डालकर हल्का पकाएं।
- प्याज के भुनने के बाद इसमें सोया सॉस, ग्रीन चिली सॉस और टोमैटो केचप मिला लें।
- काली मिर्च पाउडर, चीनी और नमक मिलाकर 2 मिनट तक पकाएं।
- चाउमीन को पानी से अलग कर मसाले में डाल मिक्स कर 2 मिनट तक पकाएं।
- तय समय के बाद गैस बंद कर चाउमीन प्लेट पर निकाल लें।
- तैयार है वेज चाउमीन। इसे सॉस के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड, अल जौहर ट्रस्ट निशाने पर

# IPC सेक्शन 292 के तहत पॉर्न देखना अपराध नहीं, HC ने दिए नाबालिग के खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने के निर्देश

# ODI में सबसे तेज गति से 150 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने कुलदीप यादव

# पूर्व पाक कप्तान को 12 साल कैद की सजा, नीदरलैंड सांसद गीर्ट वाइल्डर्स की हत्या के लिए उकसाने का आरोप

# मुश्किलों में घिरे जो बाइडेन, स्पीकर ने दी महाभियोग चलाने की अनुमति

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com