अलग-अलग सब्जियों के बीच पनीर भुर्जी की है खास जगह, लंच-डिनर किसी भी वक्त बनाएं #Recipe

By: RajeshM Sat, 23 Sept 2023 3:50:07

अलग-अलग सब्जियों के बीच पनीर भुर्जी की है खास जगह, लंच-डिनर किसी भी वक्त बनाएं #Recipe

पनीर हमारे देश में सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले फूड आइटम में से एक है। पनीर का जिक्र होते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। वेजिटेरियन लोग पनीर को प्राथमिकता देते हैं। पनीर को शादी-पार्टी से लेकर घरों में बड़े शौक से खाया जाता है। आपने पनीर की कई तरह की डिश को जरूर चखा होगा। इससे बनने वाली अलग-अलग सब्जियों के साथ ही पनीर भुर्जी की भी स्पेशल डिमांड रहती है।

इसका जायका काफी लजीज होता है। यह एक ऐसी फूड डिश है जिसे लंच या डिनर किसी भी वक्त बनाकर खाया जा सकता है। ये एक सरल और टेस्टी रेसिपी है जो कम टाइम में ही बनकर तैयार हो जाती है। आप इसे रोटी या पराठे किसी के भी साथ बनाकर खा सकते हैं। बच्चों के स्कूल टिफिन के लिए तो ये हर मम्मी की आइडल रेसिपी है।

paneer bhurji,paneer bhurji ingredients,paneer bhurji recipe,paneer bhurji vegetable,paneer bhurji home,paneer bhurji restaurant,paneer

सामग्री (Ingredients)

पनीर – 250 ग्राम
प्याज – 1
टमाटर – 1
शिमला मिर्च – 1
लहसुन पेस्ट – 1 टी स्पून
अदरक कटी – 1 इंच टुकड़ा
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
हल्दी – 1/2 टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
धनिया पाउडर – 1/2 टी स्पून
पाव भाजी मसाला – 1/2 टी स्पून
हरा धनिया – 2 टेबल स्पून
तेल – 1 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार

paneer bhurji,paneer bhurji ingredients,paneer bhurji recipe,paneer bhurji vegetable,paneer bhurji home,paneer bhurji restaurant,paneer

विधि (Recipe)

- सबसे पहले प्याज, टमाटर और हरी मिर्च के बारीक टुकड़े काट लें। टमाटर के बीजों को भी हटा दें।
- अब एक बाउल में पनीर लेकर उसे चूरा कर लें और अलग रख दें।
- अब एक कड़ाही में 1 टेबल स्पून तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करने रख दें।
- जब तेल गरम हो जाए तो उसमें जीरा और हींग डालकर कुछ सैकंड के लिए भून लें।
- जब जीरा चटकने लगे तो तेल में बारीक कटा प्याज डालें और चलाते हुए तब तक भूनें जब तक कि प्याज का रंग हल्का गुलाबी न हो जाए।
- इसके बाद इसमें लहसुन का पेस्ट डालकर मिलाएं और भूनें।
- फिर बारीक कटे टमाटर डालें और इन्हें नरम होने तक भून लें।
- इसके बाद बारीक कटी हरी मिर्च और अदरक डालकर मिलाएं।
- कुछ सैकंड बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और धनिया पाउडर सहित सभी मसाले डालकर मिला लें।
- अब मसालों को धीमी आंच पर कम से कम 1 मिनट तक भूनें।
- इसके बाद इसमें बारीक कटी शिमला मिर्च डालें और मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक कि सब्जियां नरम न हो जाएं।
- इसके बाद इसमें चूरा किया हुआ पनीर डालकर करछी की मदद से मसाले के साथ अच्छे से मिक्स करें।
- स्वादानुसार नमक डालने के बाद पनीर भुर्जी को ढककर 3-4 मिनट तक पकाएं।
- इसके बाद गैस बंद कर दें और ऊपर से हरी धनिया पत्ती डालकर मिला लें। टेस्टी पनीर भुर्जी गरमागरम सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# 30,000 की क्षमता, 7 पिच... PM मोदी ने वाराणसी में रखी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला

# जारी रहेगा उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की बारिश का दौर, इस महीने के अंत में होगी विदाई

# ऋतिक रोशन ने परिवार के साथ किया गणपति विसर्जन, सबा भी थीं मौजूद, कंगना ने बिधूड़ी पर साधा निशाना

# सोनाक्षी सिन्हा का 11 करोड़ का अपार्टमेंट देख तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे आप, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

# इसरो को लैंडर और प्रज्ञान रोवर से नहीं मिला सिग्नल, जारी हैं दोनों के बीच कनेक्ट बनाने के प्रयास

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com