त्योहार के लिए परफेक्ट मिठाई होती है मावा गुजिया, बच्चे हो या बड़े सबको लुभाता है इसका स्वाद #Recipe

By: RajeshM Sun, 17 Sept 2023 3:39:26

त्योहार के लिए परफेक्ट मिठाई होती है मावा गुजिया, बच्चे हो या बड़े सबको लुभाता है इसका स्वाद #Recipe

त्योहारों पर घरों में कई तरह की मिठाइयां बनाई जाती हैं। इनमें गुजिया का नाम भी प्रमुखता से आता है। यह एक पारंपरिक स्वीट डिश है जो सालों से लोगों के दिलों में जगह बनाई हुई है। वैसे तो गुजिया कई तरह से बनाई जा सकती है, लेकिन मावा गुजिया सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। वैसे भी मावे से बनी सभी मिठाइयों का स्वाद ऐसा होता है, जो काफी संतोषजनक होने के साथ मन को खुशी देता है। मावा गुजिया का टेस्ट बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को लुभाता है। इसे बनाने के लिए मावा के साथ ही ड्राई फ्रूट्स का भी उपयोग किया जाता है। इसे घर पर तैयार करना काफी आसान है।

mawa gujiya,mawa gujiya ingredients,mawa gujiya recipe,mawa gujiya home,mawa gujiya festivals,mawa gujiya sweet dish,mawa gujiya traditional dish,maida,mawa

सामग्री (Ingredients)

मैदा – 2 कटोरी
मावा – 1 कटोरी
चीनी – 2 कटोरी
देसी घी – 1 कप
इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
बादाम कतरन – 1 टी स्पून

mawa gujiya,mawa gujiya ingredients,mawa gujiya recipe,mawa gujiya home,mawa gujiya festivals,mawa gujiya sweet dish,mawa gujiya traditional dish,maida,mawa

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बर्तन में मैदा छान लें। इसके बाद इसमें एक चौथाई कप घी डालकर मिक्स कर दें।
- अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए गुजिया के लिए मैदा का आटा गूंथ लें।
- आटा को आधा घंटा के लिए ढककर अलग रख दें। अब एक कड़ाही को मीडियम आंच पर गरम करें।
- इसमें मावा डालकर हल्का भूरा होने तक भून लें। इसके बाद एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें।
- जब मावा हल्का गरम रह जाए तो उसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
- इसके बाद इसमें बादाम कतरन भी मिला दें। फिर मैदा का आटा लेकर उसकी लोइयां बनाएं।
- अब एक लोई लेकर उसे बेलें और उसमें मावे का भरावन बीच में रखकर बंद करें।
- अब फैंसी कटर की मदद से गुजिया को किनारों से काटते हुए शेप दे दें। इस तरह सारी स्टफिंग से गुजिया तैयार कर लें।
- अब एक कड़ाही में घी डालकर गरम करें। जब घी पिघल जाए तो गुजिया डालकर उन्हें डीप फ्राई करें।
- गुजिया को तब तक फ्राई करें जब तक कि उसका रंग दोनों ओर से सुनहरा न हो जाए।
- इसके बाद गुजिया प्लेट में निकाल लें। ऐसे ही सारी गुजिया तल लें। इसके बाद दूसरी कड़ाही में चीनी और पानी डालकर चाशनी तैयार करें।
- चाशनी में तैयार की गई मावा गुजिया डालकर कुछ देर के लिए डुबोकर रख दें।
- अब गुजिया को एक प्लेट में निकालकर अलग रख दें। इसी तरह चाशनी में सारी गुजिया डिप कर सूखने के लिए अलग रख दें। कुछ देर में ये सैट हो जाएंगी।

ये भी पढ़े :

# जन्मदिन पर मोदी ने देश को दी तीन बड़ी सौगात, पीएम विश्वकर्मा योजना में मिलेगा बिना ब्याज 3 लाख का ऋण

# आदिशंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा बनकर तैयार, सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे उद्घाटन

# इस एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, शेयर की फोटो, ‘सिंघम अगेन’ फिल्म की शूटिंग हुई शुरू

# सलमान ने भांजी अलीजेह को इस अंदाज में समझाया, कपिल ने रोशेल को भेजा यह प्यारा सा गिफ्ट

# शादी से पहले पैपराजी पर भड़कीं परिणीति चोपड़ा, हुईं ट्रोल, इमरान ने इस अंदाज में की अक्षय-सोनाक्षी की तारीफ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com