त्योहार पर अपनों के साथ लें मिल्क केक का आनंद, मिलावट के खतरे से बचने को घर पर यूं करें तैयार #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 10 Sept 2023 4:14:20

त्योहार पर अपनों के साथ लें मिल्क केक का आनंद, मिलावट के खतरे से बचने को घर पर यूं करें तैयार #Recipe

फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में सबके मन में उमंग और उत्साह का संचार हो जाता है। किसी भी त्योहार की कल्पना मिठाई बगैर नहीं की जा सकती। आम तौर पर लोग बाजार में बनने वाली स्वीट डिश ही खरीदकर घर में लाते हैं। हालांकि इस समय मिलावट का खतरा भी बहुत ज्यादा रहता है।

आज हम आपको एक ऐसी मिठाई की रेसिपी बता रहे हैं, जो आप घर पर ही पूरी शुद्धता के साथ तैयार कर उसका आनंद ले सकते हैं। हम बात कर रहे हैं मिल्क केक की। आपने हलवाई के हाथों का बना मिल्क केक तो खाया होगा, लेकिन इस बार इसे घर में ही बनाकर देखें। आप जान जाएंगे कि यह भी बाहर जैसा ही स्वादिष्ट है।

milk cake,milk cake ingredients,milk cake recipe,milk cake home,milk cake market,milk cake halwai,milk cake delicious,milk cake sweet dish

सामग्री (Ingredients)

दूध – 2 लीटर
चीनी – 2 कप
घी – 2 टेबल स्पून
फिटकरी पिसी – 2 चुटकी

milk cake,milk cake ingredients,milk cake recipe,milk cake home,milk cake market,milk cake halwai,milk cake delicious,milk cake sweet dish

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बड़ी कड़ाही में दूध डालकर उसे गरम करने के लिए रख दें। इस दौरान गैस की फ्लेम को फुल पर रखें।
- जब दूध में अच्छे से उबाल आ जाए तो उसमें दो चुटकी फिटकरी डाल दें।
- फिटकरी डालने के कुछ देर बाद दूध फट जाएगा और दानेदार हो जाएगा।
- दूध को उबालते रहें और इसे गाढ़ा होने तक पकाएं। जब दूध अच्छी तरह से गाढ़ा हो जाए तोइसमें दो कप चीनी डाल दें।
- अब चमचे की सहायता से चीनी को दूध के साथ अच्छे से मिक्स करें और पकने दें।
- जब दूध पकते हुए लगभग 10 मिनट हो जाए तो उसमें घी डाल दें। दूध को बीच-बीच में चलाते रहें।
- इस पूरे मिश्रण को गैस में तब तक पकाते रहें जब तक कि सारा मिश्रण गाढ़ा न हो जाए।
- जैसे-जैसे मिश्रण अच्छे से पकेगा तो इसका रंग भी बदलने लगेगा।
- जब मिश्रण का कलर बदल जाए तो गैस बंद कर दें।
- अब एक गहरे तले वाली प्लेट या थाली लें। मिश्रण को उसमें निकालकर आधा घंटे के लिए ठंडा होने के लिए रख दें।
- आधा घंटे बाद चेक करें कि मिश्रण अच्छे से जमा कि नहीं।
- अगर ठीक से नहीं जमा हो तो कुछ वक्त और ठंडा होने दें और अगर अच्छी तरह से जम गया हो तो उसे पसंद के आकार में काट लें। तैयार है मिल्क केक।

ये भी पढ़े :

# वेज बिरयानी जैसा कोई नहीं, इस डिश की तारीफ में आपके पास कम पड़ जाएंगे शब्द #Recipe

# शाहरुख के साथ विवाद पर सनी ने खुलकर कही दिल की बात, सुष्मिता के हार्ट अटैक के बाद बेटियां रख रहीं ख्याल

# ‘जवान’ ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के साथ तोड़ा ‘पठान’ का यह रिकॉर्ड, जानें ‘ड्रीम गर्ल 2’ और ‘गदर 2’ का भी हाल

# भारत का मैनचेस्टर कहलाता हैं तमिलनाडु का खूबसूरत शहर कोयम्बटूर, जानें यहां के दर्शनीय स्थल

# अपने जीवन में जरूर अपनाएं भगवान श्रीकृष्ण के ये गुण, संवर जाएगी जिंदगी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com