पिस्ता कुल्फी स्वादिष्ट होने के साथ भगाती है गर्मी और शरीर को देती है राहतभरी ठंडक #Recipe

By: RajeshM Tue, 22 Aug 2023 4:18:21

पिस्ता कुल्फी स्वादिष्ट होने के साथ भगाती है गर्मी और शरीर को देती है राहतभरी ठंडक #Recipe

गर्मी के मौसम में आइसक्रीम की बात ही कुछ और है। यह स्वादिष्ट होने के साथ शरीर से गर्मी भगाने में भी मदद करती है। आइसक्रीम में भी कई लोगों को कुल्फी ज्यादा पसंद होती है। यूं तो ये बाजार में भी मिल जाती है, लेकिन इसके लिए हमें हेल्थ से समझौता करना पड़ता है। बाहर ठेलों पर मिलने पर कुल्फी को बनाते वक्त साफ-सफाई का ज्यादा ध्यान नहीं रखा जाता। ऐसे में इन्हें खाने से इंफेक्शन होने का पूरा खतरा रहता है। हम आपको आज पिस्ता की कुल्फी तैयार करना बताएंगे, जिससे आपको घर में ही स्वाद और सेहत में तालमेल बिठाने में मदद मिलेगी।

pista kulfi,pista kulfi ingredients,pista kulfi recipe,sweet dish pista kulfi,pista kulfi in summer,delicious pista kulfi,milk

सामग्री (Ingredients)

दूध फुल क्रीम - 1 लीटर
चीनी - आधा कप
केसर - एक छोटा चम्मच
हरी इलायची - 4 से 5
बादाम - 10 से 15
पिस्ता कटे हुए - 3 बड़े चम्मच
कुल्फी का बर्तन

pista kulfi,pista kulfi ingredients,pista kulfi recipe,sweet dish pista kulfi,pista kulfi in summer,delicious pista kulfi,milk

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक लीटर दूध को गहरे बर्तन में डालकर धीमी आंच पर उबाल लें।
- दूध तब तक उबालना है जब तक यह आधा ना हो जाए। दूध जब थोड़ा गाढ़ा हो जाएगा तबउसका रंग बिल्कुल बदल जाएगा।
- अब दूध में चीनी और केसर डालकर इसे 4 से 5 मिनट के लिए चलाएं। फिर 2 मिनट के लिए उबाल लें।
- अब दूध में हरी इलायची का पाउडर डाल दें और गैस बंद कर दें।
- इसमें काजू और बादाम भी डाल सकते हैं।
- अब दूध को अच्छी तरह से मिला लें।
- जब दूध हल्का ठंडा हो जाए तो इसे सांचे में डाल दें और सांचे को फ्रीजर में जमने के लिए रख दें।
- कुल्फी को 4 से 5 घंटे तक जमने दें।
- तय समय के बाद फ्रीजर खोलकर कुल्फी में चाकू डालकर देख लीजिए। अगर कुल्फी जम गई है तो उसे पिस्ता और ड्राई फ्रूट से सजाकर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# मध्यप्रदेश में हमारे विधायकों को चुराकर भाजपा ने बनाई सरकार, सागर में गरजे खड़गे

# यह मसालेदार मिस्सी रोटी खाकर हो जाएंगे पंजाबियों की जैसे मस्त, घर पर ही उठाएं लुत्फ #Recipe

# उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 'चंद्रयान-3' की लैंडिंग का सीधा प्रसारण किया जाएगा: योगी आदित्यनाथ

# आरएसएस मानहानि मामला: राहुल गाँधी पहुंचे हाईकोर्ट, बोले- निचली अदालत का आदेश खारिज किया जाए

# राजस्थान पेपर लीक मामला, ईडी ने जब्त की आरोपियों की 3.11 करोड़ की सम्पत्ति

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com