मुंह मीठा करना है तो शानदार चीज रहेगी फीणी की खीर, इसमें है स्वाद और सेहत का संगम #Recipe

By: Rajesh Mathur Sat, 23 Sept 2023 4:28:24

मुंह मीठा करना है तो शानदार चीज रहेगी फीणी की खीर, इसमें है स्वाद और सेहत का संगम #Recipe

राजस्थान में फीणी की खीर काफी लोकप्रिय है। मीठे में लोग इस लाजवाब खीर का स्वाद लेना पसंद करते हैं। इसके लिए आप बाजार से फेनी खरीद लाएं और फिर दूध और मेवों के साथ इसे पकाकर लुत्फ उठाएं। यह बनाना वाकई बहुत आसान है और इसका स्वाद तो लाजवाब है ही। फीणी की खीर आपको दिनभर ऊर्जा से भरपूर रखने में काफी मददगार साबित हो सकती है। इसे बनाना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है। ऐसे में अगर आप मीठे में किसी डिश की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए फीणी की खीर बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होती है।

pheni kheer,pheni kheer ingredients,pheni kheer recipe,pheni kheer home,pheni kheer sweet dish,pheni kheer market,pheni,pheni kheer milk

सामग्री (Ingredients)

1 किलो दूध
2 फीणी के पीस
2 टेबल स्पून बादाम और पिस्ता कटे हुए
1/4 टी स्पून इलायची पाउडर
12-15 केसर के धागे

pheni kheer,pheni kheer ingredients,pheni kheer recipe,pheni kheer home,pheni kheer sweet dish,pheni kheer market,pheni,pheni kheer milk

विधि (Recipe)

- सबसे पहले सभी सामग्री को इकट्ठा कर लें। अब गैस पर पैन चढ़ाएं और इसमें सामग्री अनुसार दूध डालकर पकाना शुरू करें।
- गैस की फ्लेम को मीडियम पर रखें। जब दूध में उबाल आ जाए तो गैस को धीमी कर दें।
- अब दूध को लगातार चलाते रहें जब तक की दूध पककर आधा न हो जाए।
- बीच-बीच में साइड पर जम रही मलाई को हटाकर दूध में मिलाते जाएं।
- जब दूध थोड़ा गाढ़ा हो जाए तो इसमें चीनी, इलायची पाउडर, कटे हुए मेवे और केसर डाल दें।
- अब इसे अच्छे से मिक्स करें फिर 2-3 मिनट आंच पर पकाएं। फीणी दूध में जाते ही 5 मिनट में फूल जाती है इसीलिए पहले दूध को सर्विंग बाउल में डाल दें।
- इसके बाद फीणी के पीस डालें और 5 मिनट ढककर रख दें।
- थोड़ी देर बाद आप देखेंगे की फीणी फूलकर तैयार हो चुकी होगी। अब ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# मणिपुर: आज से शुरू होगी इंटरनेट सेवा, 5 महीनों से लगा था बैन

# अलग-अलग सब्जियों के बीच पनीर भुर्जी की है खास जगह, लंच-डिनर किसी भी वक्त बनाएं #Recipe

# 30,000 की क्षमता, 7 पिच... PM मोदी ने वाराणसी में रखी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला

# जारी रहेगा उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की बारिश का दौर, इस महीने के अंत में होगी विदाई

# ऋतिक रोशन ने परिवार के साथ किया गणपति विसर्जन, सबा भी थीं मौजूद, कंगना ने बिधूड़ी पर साधा निशाना

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com