खाने की हर चीज का स्वाद बढ़ा देता है चाट मसाला, सेहत का भी रखता ध्यान, घर में यूं करें तैयार #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 19 Sept 2023 4:39:18

खाने की हर चीज का स्वाद बढ़ा देता है चाट मसाला, सेहत का भी रखता ध्यान, घर में यूं करें तैयार #Recipe

चाट मसाला एक मसाला पाउडर मिश्रण है। आम तौर पर यह हर घर में पाया जाता है। इसका प्रयोग दाल, सब्जी, फल और सलाद यानी हर चीज में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। वैसे तो यह बाजार में भी मिल जाता है, लेकिन घर के चाट मसाला की बात ही कुछ और है। आप इसे अपने हिसाब से मनपसंद मसाले मिलाकर तैयार कर सकते हैं।

हम इसमें जीरा, धनिया के बीज, काली मिर्च, काला नमक, हींग, सूखे आम का पाउडर, सफेद नमक का इस्तेमाल करेंगे। आपको बता दें कि ये सभी मसाले सेहत के लिहाज से भी फायदेमंद होते हैं। जीरा वजन घटाने में मदद करता है। धनिया इम्युनिटी बढ़ाता है। काली मिर्च भी औषधीय गुणों से भरपूर होती है। हींग में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-वायरल गुण होते हैं।

homemade chaat masala,chaat masala,chaat masala ingredients,chaat masala recipe,chaat masala home,chaat masala delicious,chaat masala vegetables

सामग्री (Ingredients)

जीरा – 1/4 कप
धनिया के बीज – 2 बड़े चम्मच
काली मिर्च – 1 बड़ा चम्मच
काला नमक – 2 बड़े चम्मच
हींग – 1/2 छोटा चम्मच
सूखे आम का पाउडर -1/4 कप
सफेद नमक – 1 छोटा चम्मच

homemade chaat masala,chaat masala,chaat masala ingredients,chaat masala recipe,chaat masala home,chaat masala delicious,chaat masala vegetables

विधि (Recipe)

- एक पैन में साबुत धनिया, जीरा डालें और महक आने तक भूनें।
- इसे आंच से उतार लें और ग्राइंडर में डालें।
- इसके बाद ग्राइंडर में काली मिर्च डालें और एक पाउडर बना लें।
- पाउडर को बाउल में निकाल लें और इसमें हींग, अमचूर पाउडर, काला नमक और सफेद नमक डाल दें। इसे अच्छे से मिलाएं।
- एक कांच के कंटेनर में चाट मसाला स्थानांतरित करें और एक ठंडी व सूखी जगह पर स्टोर करें।
- ये घर का बना चाट मसाला 2-3 महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़े :

# मावा कचौड़ी : इस डिश के आगे फीकी पड़ जाएंगी दूसरी मिठाइयां, एक बार बनाकर तो देखिए #Recipe

# ‘जेलर’ की सफलता पर सिर्फ 5 दिन ही खुश रहे रजनीकांत, जानें क्यों, फरीदा ने अमिताभ-जया को लेकर किया यह खुलासा

# देखें – ‘खुफिया’ के ट्रेलर में छा गए तब्बू और अली फजल, ‘गणपथ’ के पोस्टर में धांसू अवतार में दिखे टाइगर

# जैसे ही वह सीन आया मेरे तो पसीने छूट गए..., पति फहाद ने स्वरा को दिया सरप्राइज, शेयर की फोटो

# SA: एनरिक नोर्खिया और सिसंदा मगाला के वर्ल्ड कप खेलने में संशय, देना होगा फिटनेस टेस्ट

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com