ब्रोकली फ्राइड राइस : सोच रहे हैं डिनर में क्या बनाया जाए, तो यह डिश साबित होगी शानदार ऑप्शन #Recipe

By: Rajesh Mathur Mon, 03 Feb 2025 5:02:39

ब्रोकली फ्राइड राइस : सोच रहे हैं डिनर में क्या बनाया जाए, तो यह डिश साबित होगी शानदार ऑप्शन #Recipe

ब्रोकली एक लोकप्रिय सब्जी है और इससे कई शानदार डिश बनाई जाती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ब्रोकली फ्राइड राइस। डिनर के लिए यह बेहतरीन विकल्प है। कई दफा हम सोच में पड़ जाते हैं कि रात के खाने में क्या बनाया जाए, तो ऐसे में इस पर भरोसा जताया जा सकता है। इसमें आप खूब सारी सब्जियां डाल सकते हैं और सादे चावलों की जगह ब्राउन राइस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ये डिश काफी स्वादिष्ट होती है। बच्चों को सब्जियां खिलानी हो तो आप ये रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। इसके साथ आप रायता, चटनी या अचार भी परोस सकते हैं। इसमें आप चाट मसाला भी डाल सकते हैं।

‌broccoli fried rice,‌broccoli fried rice ingredients,‌broccoli fried rice recipe,‌broccoli fried rice special dish,‌broccoli fried rice dinner,‌broccoli fried rice children,‌broccoli fried rice tasty,‌broccoli fried rice delicious

सामग्री (Ingredients)

1 कप कटी हुई ब्रोकली
2 कप चावल/ब्राउन राइस
स्वादानुसार नमक
आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
आधा चम्मच हल्दी पाउडर
आधा कप बारीक कटा प्याज
2 चम्मच तेल या देसी घी
आधा छोटा कप बारीक कटा हरा धनिया
आधा चम्मच जीरा
एक चुटकी हींग

‌broccoli fried rice,‌broccoli fried rice ingredients,‌broccoli fried rice recipe,‌broccoli fried rice special dish,‌broccoli fried rice dinner,‌broccoli fried rice children,‌broccoli fried rice tasty,‌broccoli fried rice delicious

विधि (Recipe)

- सबसे पहले ब्रोकली को अच्छे से साफ करें। इसके बाद छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- चावल को भी अच्छे से साफ करें और 15 मिनट के लिए गरम पानी में भिगोकर रख दें।
- आप ब्राउन राइस ले रहे हैं तो 20 मिनट के लिए रखें। इसके बाद एक पैन में दो कप पानी डालकर ब्रोकली को उबाल लें।
- चावल को भी उबाल लें। अब एक पैन या कड़ाही में तेल या देसी घी गरम करें। गरम तेल में जीरा और हींग डालें।
- फिर प्याज डालकर कुछ देर भून लें। चाहें तो इसमें मटर, कटी हुई गाजर, शिमला मिर्च आदि भी डाल सकते हैं।
- सब्जियां पकाने के बाद इसमें ब्रोकली और चावल डालें। इसे 5 मिनट के लिए अच्छे से पकाएं और बीच-बीच में चलाएं।
- सर्व करने से पहले बारीक कटा धनिया डालें और मिक्स करें। आप चाहें तो परोसने के बाद ऊपर से देसी घी भी डाल सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# इन दिनों भूलकर भी न खरीदें और न पहनें नए कपड़े, वरना बिगड़ सकता है भाग्य – जानें ज्योतिषीय कारण

# इन कारणों से होते हैं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, जानिए कैसे करें इसे कंट्रोल

# उदित नारायण के बाद अब गुरु रंधावा को महिला फैन ने किया किस, सिंगर के रिएक्शन पर फैंस बोले – 'कुछ सीखिए इनसे'!

# 2 News : ‘कन्नप्पा’ से प्रभास का फर्स्ट लुक आया सामने, ‘रुद्र’ के रूप में दिखे, इस एक्टर का हार्ट अटैक से निधन

# Grammy Awards 2025 : भारतीय मूल की चंद्रिका ने इस कैटेगरी में जीता खिताब, बियांका ने कपड़े उतार दिए न्यूड पोज

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com