सर्दियों में गुनगुनी धूप का आनंद लेने के लिए जरूर जाएं दिल्ली के इन खूबसूरत पार्कों में, मिलेगा सुकून
By: Ankur Mundra Sat, 09 Nov 2024 5:26:41
अगर आप सर्दियों की धूप का आनंद लेने के लिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक पर जाने का सोच रहे हैं, तो दिल्ली में कुछ ऐसे अद्भुत पार्क हैं जो इस मौसम में घूमने के लिए परफेक्ट हैं। दिल्ली के इन हरे-भरे पार्कों में आप शांति और सुकून का अनुभव कर सकते हैं, और सर्दी की धूप का मजा ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं दिल्ली के कुछ प्रमुख पार्कों के बारे में जहां आप अपना अगला पिकनिक प्लान बना सकते हैं।
नेहरू पार्क
नेहरू पार्क, चाणक्यपुरी में स्थित है और दिल्ली के सबसे खूबसूरत पार्कों में से एक है। यह पार्क 80 एकड़ में फैला हुआ है और यहां की हरियाली, पक्षियों की आवाज और सर्दी की धूप से भरपूर माहौल इसे एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट बनाते हैं। यहां बच्चों के लिए खेल का मैदान भी है और पिकनिक के लिए अनुमति दी गई है, जिससे यह पार्क परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए आदर्श स्थान बनता है।
बुद्धा पार्क
दिल्ली के रिज रोड पर स्थित बुद्धा पार्क एक और फेमस पार्क है, जिसे लोग अपने बच्चों, बुजुर्गों और परिवार के साथ आते हैं। यहां बच्चों के लिए झूले और खेल का अच्छा क्षेत्र है, जहां आप अपने परिवार के साथ आराम से समय बिता सकते हैं।
सेंट्रल पार्क
कनॉट प्लेस में स्थित सेंट्रल पार्क दिल्ली का दिल माना जाता है। यहां पर आप जॉगिंग, साइकिलिंग के साथ-साथ सर्दी की धूप का आनंद ले सकते हैं। सेंट्रल पार्क दिल्ली में होने वाले संगीत कॉन्सर्ट और इवेंट्स के लिए भी प्रसिद्ध है। सुबह और शाम के समय यहां की रौनक अपने आप में एक अलग ही अनुभव देती है।
सुंदर नर्सरी पार्क
हुमायूं के मकबरे के पास स्थित सुंदर नर्सरी पार्क दिल्ली के सबसे खूबसूरत पार्कों में शामिल है। यह पार्क प्राकृतिक प्रेमियों के लिए आदर्श स्थान है, यहां 300 से ज्यादा पेड़ों की प्रजाति मौजूद हैं। यहां के शांत वातावरण में आप आराम से पिकनिक मना सकते हैं और अपनी तस्वीरें भी खींच सकते हैं, क्योंकि DSLR फोटोग्राफी की अनुमति भी यहां दी जाती है।
बैंबू थीम पार्क दिल्ली
सराय काले खां में स्थित बैंबू थीम पार्क, जिसे 'बांसेरा पार्क' भी कहा जाता है, दिल्ली का एक अनोखा और लोकप्रिय पार्क बनता जा रहा है। इस पार्क में हर चीज बांस से बनाई गई है, और यहां की शांति और प्राकृतिक सुंदरता एक सुकून देने वाला अनुभव प्रदान करती है। आप यहां किताबें पढ़ सकते हैं, लिख सकते हैं या बस शांत वातावरण में कुछ पल बिता सकते हैं।
इन पार्कों में जाएं और सर्दियों की धूप का मजा लें, यह दिल्ली की भीड़-भाड़ से दूर आपको शांति का अनुभव कराएंगे।
ये भी पढ़े :
# भारत के 13 सबसे खूबसूरत और ऐतिहासिक स्मारक, जो हैं फोटोग्राफी के लिए सबसे पॉपुलर