कर रहे हैं फरवरी में घूमने की प्लानिंग, इन 6 जगहों का सफ़र बनेगा यादगार
By: Priyanka Maheshwari Sat, 27 Jan 2024 10:27:01
जनवरी का महीना खत्म होने जा रहा हैं और आने वाले दिनों में फरवरी के दिन शुरू होने जा रहे हैं। फरवरी के दिनों में जाती हुई सर्दी रहती है और मौसम बेहद सुहावना रहता हैं। दिन को सुहानी ठंड और रात को सुकून वाला मौसम घूमने का माहौल पैदा करता हैं। ऐसे मौसम में अगर आप भी घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी खुबसुरत जगहों की जानकारी देने जा रहे हैं जो फरवरी महीने में घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं और अपने भ्रमण को यादगार बना सकते है। तो आइये जानते हैं फरवरी में घूमने के लिए किन जगहों का चुनाव किया जाए...
आगरा, उत्तर प्रदेश
जैसा कि हम सभी जानते हैं आगरा का ताजमहल प्रेम की निशानी है तो इस प्रेम के माह फ़रवरी में समय निकाल कर आगरा जरूर जायें। यहाँ प्रत्येक वर्ष फ़रवरी महीने में ताज महोत्सव मनाया जाता है जो बेहद ही खुबसुरत प्रतीत होता है । फरवरी के महीने में यहां दूर-दूर से लोग घूमने और लंबी ट्रिप के लिए आते हैं। इसके अलावा यहां आपको रहने के लिए होटल और खाने के लिए रेस्टोरेंट की सुविधा भी उपलब्ध है। उत्तर प्रदेश के आगरा में कई ऐसे घूमने की जगह है जो आपके मन को मोह लेगी। इसलिए यदि आप कहीं जाने की सोच रहे हैं तो इस साल फरवरी के महीने में आगरा की ट्रिप प्लान जरूर करें।
मुंबई, महाराष्ट्र
मुंबई को सपनों का शहर कहा जाता है जो महाराष्ट्र में है। यह तो हमलोग जानते हैं मुंबई में पूरे वर्ष एक जैसा ही मौसम रहता है फ़िर भी यदि आप फ़रवरी माह में मुंबई भ्रमण करने जायेंगें तो बारिश न होने के कारण शहर की खुबसुरतियों का जायजा बखुबी उठा पायेंगें । यदि आप घूमने के लिए मुंबई की ट्रिप प्लान करते हैं तो यह वाकई आपके लिए बेहद सुंदर मौका हो सकता है अपने पलों को यादगार बनाने का। भले ही मुंबई में लोग अपने करियर की शुरुआत करने के लिए आते हैं लेकिन आप यदि अपने काम से कुछ दिनों के लिए आराम चाहते हैं तो चाहे तो फरवरी के महीने में आकर आप यहां बहुत आनंद उठा सकते हैं क्योंकि यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक टूरिस्ट प्लेस मौजूद हैं।
मोरनी, हरियाणा
मोरनी, जो हरियाणा में स्थित एक बेहद मनमोहक दृश्य वाला स्थान है। जो लोग यहां पहले भी जा चुके हैं या जाने की सोच रहे हैं, वह हरियाणा के इस जगह का नाम सुनकर खुशी से फूले नहीं समा रहे होंगे क्योंकि यह स्थान वाकई काफी मनोरम एवं मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। यह न सिर्फ़ प्रकृति प्रेमियों के लिए बल्कि एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों के लिए भी एक पसंदीदा जगहों में से एक है। यहाँ एडवेंचर थीम पार्क, शिवालिक की पहाड़ियों पर स्थित पुराना ऐतिहासिक किला, सुखना झील इत्यादि का खुशनुमा रूप से आनंद ले सकते हैं। और तो और यह जगह भीड़भाड़ से दूर मानो प्रकृति की एक मनोरम दृश्य का एहसास करायेगा। मोरनी जाने के लिए सबसे निकटतम स्टेशन चंडीगढ़ और कालका स्टेशन है।
प्रेम मंदिर वृंदावन, उत्तर प्रदेश
आप धार्मिक हो या न हो इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता , बस इतना जान लीजिये प्रेम मंदिर, जो उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के समीप वृंदावन में स्थित है। वहाँ जो सुखद एहसास का अनुभव आपको प्राप्त होगा न वो शायद किसी अन्य जगह में न मिल सके। इसके अलावा होटल और रेस्टोरेंट्स की यहां कोई कमी नहीं है। आप चाहें तो अपने परिवार या दोस्तों यहां तक कि अपने लाइफ पार्टनर के साथ भी वृंदावन की सैर कर सकते हैं और अपना काफी समय साथ बिता सकते हैं।
तीर्थन वैली, हिमाचल प्रदेश
तीर्थन वैली जो हिमाचल प्रदेश की खुबसुरत वादियों के बीच कुल्लू जिले में स्थित, वह एक मनमोहक स्थान है । इस स्थान की सबसे खास बात यह है कि इस जगह के कुछ क्षेत्र ऐसे है जो अभी भी किसी ने नहीं देखे हैं । इसलिए ये कुछ नया खोज करने वालों के लिये एकदम बेहतरीन जगहों में से एक है ।हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती और इसका प्राकृतिक सौंदर्य लोगों को आकर्षित करते नहीं थकता। की सूची में इसका महत्वपूर्ण स्थान है। यहां की ऊंची वादियां और यहां का वातावरण टूरिस्ट के लिए काफी यादगार साबित होता है।
कोडाइकनाल, तमिलनाडु
हरी भरी पहाड़ीयों के साथ बेहद खुबसुरत झील, वाटरफ़ाल के कारण यह जगह प्रकृति से इतेफ़ाक रखने वालों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है । समुद्र तल से करीबन 2000 मीटर ऊँचाई पर स्थित यह जगह बेहद खुबसुरत है । इस जगह के चारों तरफ़ घने जंगल से घिरे है जो इसकी खुबसुरत को एक अलग ही एहसास प्रदान करते हैं । यह कोडाईकनाल झील का आकार स्टार के आकार का है जहाँ जाने के लिये आप रोविंग नौका का भी सहारा ले सकते हैं।
ये भी पढ़े :
# एक दिन में लेना चाहते है शिमला घूमने का मजा, कर आएं इन 7 जगहों की सैर
# पटियाला आएं हैं तो जरूर घूमें ये 6 जगहें, खूबसूरत होने के साथ रखती हैं ऐतिहासिक महत्व
# स्ट्रीट शॉपिंग के लिए जाने जाते है ये 6 बाजार, बनाए खरीददारी का प्लान