सस्ते में ले सकते हैं उत्तराखंड की इन 7 जगहों पर घूमने का मजा, जानें और बनाए अपना प्लान
By: Priyanka Maheshwari Wed, 22 Nov 2023 11:30:21
देवताओं की भूमि उत्तराखंड को अपने पर्यटन के लिए जाना जाता हैं। देश-विदेश से सैलानी यहां घूमने पहुंचते हैं जहां उन्हें शांति-सुकून के साथ प्राकृतिक सुंदरता देखने का मौका मिलता हैं। उत्तराखंड के ऐसे कई शहर और हिल स्टेशन हैं जहां घूमने की चाह सभी रखते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उत्तराखंड की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप सस्ते में घूमने का मजा ले सकते हैं और अपनी चाहत को पूरा कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं उत्तराखंड की इन जगहों के बारे में और जल्द ही बनाए यहां घूमने का प्लान।
अल्मोड़ा
अल्मोड़ा अपनी समृद्ध विरासत, संस्कृति और हां अपनी सुंदरता के लिए काफी लोकप्रिय है। अल्मोड़ा में कसार देवी, जागेश्वर और कटारमल जैसे कई खूबसूरत और ऐतिहासिक मंदिर हैं। इस जगह में शानदार पहाड़ हैं और यह दर्शनीय स्थलों का आनंद लेने के लिए एकदम सही है। आप यहां कई अन्य गतिविधियाँ भी कर सकते हैं, जिसमें सूर्योदय और सूर्यास्त देखना शामिल है।
लैंसडाउन
लैंसडाउन उस प्रकार का हिल स्टेशन नहीं है जहां आपको एडवेंचर और आध्यात्मिक सहित कई गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिलेगा। लैंसडाउन से केदारनाथ पर्वत और चौकंभा का सुंदर दृश्य दिखाई देता है, जिसके चारों ओर बर्फ की चादर का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है। यह जगह आपको तरोताजा और तनावमुक्त रखने के लिए प्राकृतिक हरियाली, कम भीड़ और पक्षियों के स्वर्ग से भरपूर है।
भीमताल
भीमताल उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है जो पूरे साल अपने सुहावने मौसम के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय है। नैनीताल के पास स्थित भीमताल अपनी झील की वजह से काफी ज्यादा मशहूर है और इसके आसपास की पहाड़ियां इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देती हैं। नौका विहार भीमताल की सबसे पसंदीदा गतिविधियों में से एक है जो शांत और निर्मल है, यहां आप रॉक क्लाइम्बिंग के लिए भी जा सकते हैं।
देहरादून
भारतीय सैन्य अकादमी और एफआरआई के लिए प्रसिद्ध, देहरादून उत्तराखंड के सबसे लोकप्रिय शहरों में से एक है। यह शहर प्राकृतिक हरियाली और सुंदरता के लिए जाना जाता है जो कभी-कभी मंत्रमुग्ध कर देता है। आप देहरादून में इसके कई आउटलेट्स पर खरीदारी और खाने का भरपूर मजा ले सकते हैं। यहां कई विभिन्न प्राकृतिक वाटर पार्क हैं, जहां आप फैमिली के साथ पिकनिक के रूप में जा सकते हैं।
मसूरी
देहरादून से 34 किमी की दूरी पर स्थित मसूरी उत्तराखंड के सबसे मनमोहक हिल स्टेशनों में से एक है। ठंडे और प्यारे मौसम का आनंद लेते हुए आप अपने प्रियजनों के साथ मॉल रोड का भरपूर मजा ले सकते हैं।
औली
औली में कुछ सबसे लुभावने दृश्य हैं जो आपने कभी देखे होंगे। यह उन सभी साहसिक प्रेमियों के लिए स्वर्ग है जो उत्तराखंड में यात्रा कर रहे हैं। बर्फ से लदी शानदार हिमालय और खूबसूरत बर्फ से ढके पूरे हिल स्टेशन का नजारा स्कीइंग करने वाले सभी लोगों के लिए बेहद अच्छा है।
रानीखेत
रानीखेत, जिसे फूलों का स्वर्ग भी कहा जाता है, में आपको मजेदार ट्रेकिंग ट्रेल्स देखने को मिल जाएंगे। यह स्थान सभी एडवेंचर प्रेमियों को बेहद पसंद आता है, जहाँ आप ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग और एरी सफारी का आनंद ले सकते हैं। अगर आपका धार्मिक चीजों से भी काफी लगाव है, तो रानीखेत में आपको इनसे भी जुड़ी कई चीजें देखने को मिल जाएंगी।