कर रहे हैं हिल स्टेशन पर घूमने जाने की तैयारी, अपने बैग में जरूर रख लें ये सामान

By: Ankur Wed, 08 Mar 2023 10:47:02

कर रहे हैं हिल स्टेशन पर घूमने जाने की तैयारी, अपने बैग में जरूर रख लें ये सामान

आने वाले दिनों में तेज गर्मियां आने वाली हैं जिसके लिए लोग अभी से हिल स्टेशन पर घूमने जाने की तैयारी करने लगे हैं। शहरों में गर्मी बढ़ते ही लोग पहाड़ों की तरफ जाने लगते हैं। यहां की हरियाली, मौसम और शांति लोगों को अपनी तरफ खींचती है। देश में कई ऐसे शहर हैं जो हिल स्टेशन के तौर पर जाने जाते हैं। अगर आप भी आने वाले दिनों में हिल स्टेशन घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको बता दें, हिल स्टेशन की यात्रा करते समय ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं, जिनकी जरूरत हमें किसी भी वक्त पड़ सकती है। हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बैग में जरूर होनी चाहिए। तो आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में...

hill station,things to keep in bag while traveling hill station,hill station travel,travel guide,travel tips

लेदर जैकेट

सर्दियां हो या गर्मियां, जिस भी हिल स्टेशन की यात्रा करने के लिए जाएं, अगर वहां का तापमान 15 डिग्री से कम है, तो अपने साथ लेदर जैकेट ले जाना न भूलें। ये जैकेट काफी गर्म होती हैं और आपको ठंड लगने से बचाती हैं। हिल स्टेशन पर मौसम कभी स्थिर नहीं रहता, इसलिए आपको अपने बैग में लेदर जैकेट जरुर केरी करना चाहिए। लेदर जैकेट पहनने में भी काफी कूल लगती हैं और इनमें फोटोज भी बहुत अच्छी आती हैं।

hill station,things to keep in bag while traveling hill station,hill station travel,travel guide,travel tips

स्किन केयर प्रोडक्ट्स

हिल स्टेशन की यात्रा के दौरान अपने बैग में स्किन केयर प्रोडक्ट्स ले जाना न भूले। वहा की ठंडी हवा आप की तव्चा को रूखा और बेजान बना सकती है जिसकी वजह से आप परेशान हो सकते है। जिन लोगो की स्किन ड्राई होती है उनकी स्किन ठंडे माहौल में रूखी हो जाती है। इसलिए हिल स्टेशन की यात्रा के समय स्किन केयर प्रोडक्ट्स ले जाना न भूले।

hill station,things to keep in bag while traveling hill station,hill station travel,travel guide,travel tips

फर्स्ट ऐड किट

कई बार ऐसा होता है कि जब भी आप अपने परिवार के लोगों और दोस्तों के साथ यात्रा करते हैं तो किन्हीं कारणों से घूमने फिरने में चोट लग जाती है। या फिर मौसम के कारण सर्दी आदि हो जाती है। ऐसे में जब भी यात्रा पर जाएं तो अपने ट्रेवल बैग पैक करें तो अपने साथ फर्स्ट ऐड किट जरुर साथ लेकर जाएं।

hill station,things to keep in bag while traveling hill station,hill station travel,travel guide,travel tips

दो तरह के जूते

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने साथ ड्रेस के मैचिंग कर जूते साथ लेकर जाते हैं लेकिन अगर आप अपनी टांगों को को ठंड से बचाना चाहते हैं तो मैचिंग के जूते रखने से अच्छा है अपने साथ एक स्नीकर और हाई टॉप शूज लेकर जाएँ जो आपके पैरों को ऊपर तक कवर करेंगे। हाई टॉप शूज आपको ठंड के लिए अच्छे होते हैं।

hill station,things to keep in bag while traveling hill station,hill station travel,travel guide,travel tips

आपातकालीन नंबर रखें साथ

अपने क्षेत्र से बाहर आप कहीं भी घूमने जा रहे हो, अपने पास एक आपातकालीन नंबर जरूर रखें। हिल स्टेशन की प्लानिंग करने से पहले अपने फोन में एमरजेंसी नंबर जरूर रखना चाहिए, क्योंकि पहाड़ों पर कभी-कभी सिगनल नहीं आते हैं, तो ऐसे में आप फोन बूथ से अपने करीबियों से सम्पर्क कर सकते हैं। कभी-कभी दुर्घटना होने पर भी ऐसे नंबर बहुत काम आते हैं।

hill station,things to keep in bag while traveling hill station,hill station travel,travel guide,travel tips

सनग्लासेज

हिल स्टेशन वाले पर्यटन स्थलों पर भले ही ठंड अधिक होती है लेकिन पहाड़ी के ऊपर कभी-कभी धूप सीधी आँखों में पड़ती है। अगर आप मनाली और शिमला जैसे पर्यटन स्थलों पर ट्रेकिंग के लिए जाते हैं तो आपको सनग्लासेज की जरूरत पड़ सकती है। सनग्लासेज आपकी आँखों को कई चीजों से कवर करते हैं और इन्हें पहने हुए आपकी फोटो भी काफी अच्छी आएगी।

hill station,things to keep in bag while traveling hill station,hill station travel,travel guide,travel tips

हिल स्टेशन पर ले जाने वाली अन्य चीजें

ऊपर बताई गई चीजों के साथ-साथ हिल स्टेशन ट्रिप की पैकिंग में एक्स्ट्रा मौजे, स्किन केयर प्रोडक्ट्स, छतरी या रेनकोट, कम्फर्टेबल शूज, वूलेन कैप, ग्लव्स, मफलर रखना न भूलें। और हां, फोटोज के लिए एक अच्छा DSLR कैमरा भी जरूर रख लें।

ये भी पढ़े :

# रात में किसी जन्नत से कम नहीं लगती हैं भारत की ये जगहें, जरूर जाएं यहां का नजारा देखने

# घूमने और खाने का भरपूर मजा देता हैं लुधियाना, जानें यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल

# अपनी वास्तुकला के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं ये भारतीय स्मारक, देखते ही बनती हैं खूबसूरती

# 'सिटी ऑफ लव' के रूप में प्रसिद्द हैं पेरिस, एक्साईटमेंट बढ़ाती हैं यहां की ये जगहें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com