क्या आप भी कर रहे परिवार संग रिजॉर्ट जाने की तैयारी, बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान

By: Ankur Thu, 13 July 2023 6:04:54

क्या आप भी कर रहे परिवार संग रिजॉर्ट जाने की तैयारी, बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान

मॉनसून का मौसम जारी हैं जहां सुहाने मौसम ने सभी को घूमने जाने पर मजबूर कर दिया हैं। यह मौसम घूमने के लिहाज से बेहतरीन माना जाता हैं। इस मौसम में गर्मियों से राहत मिलती हैं और बारिश की बूंदों के बीच घूमने का मजा ही कुछ और होता हैं। आजकल देखने को मिलता हैं कि लोग परिवार के साथ बाहर घूमने जाने के दौरान वहां पर कोई रिजॉर्ट बुक कर लेते हैं। पिछले कुछ समय से होमस्टे का चलन काफी बढ़ने लगा है। यह होमस्टे अधिक क्लीन होते हैं और यहां पर अपेक्षाकृत कम लोग होते हैं, जिसके कारण आप बेहतर तरीके से रिलैक्स कर पाते हैं। लेकिन कई बार यह होटल से महंगा पड़ता हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनका रिजॉर्ट बुक करने के दौरान ध्यान रखना चाहिए। आइये जानते हैं इनके बारे में...

considerations for resort stay planning,things to keep in mind before booking a resort,planning a resort stay: important factors to consider,tips for choosing the right resort,resort stay preparations: what to keep in mind,factors to consider before going to a resort,resort vacation planning essentials,choosing the perfect resort: key considerations,preparing for a memorable resort experience,resort stay: factors to evaluate before booking,resort selection tips and considerations,essential things to know before choosing a resort,making the most of your resort getaway: pre-planning tips,resort stay readiness: important factors to remember,resort stay checklist: what to consider before you go,evaluating resort amenities and offerings,researching and planning for a delightful resort stay,selecting the right resort for your vacation needs,resort stay tips for a seamless experience,maximizing your resort stay: pre-planning considerations

सिर्फ फोटो पर ना करें विश्वास

अक्सर जब हम कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो वहां पर रहने का स्थान पहले ही बुक करवा देते हैं। अमूमन इसके लिए इंटरनेट की मदद ली जाती है। किसी होटल आदि को ऐसे बुक किया जा सकता है। लेकिन अगर आप एक प्राइवेट विला बुक करना चाहते हैं तो ऐसे में सिर्फ पिक्चर्स देखकर ही उसे बुक ना करें। बल्कि थोड़ा अतिरिक्त समय निकालें और यह जानने का प्रयास करें कि उस विला में आपको रहने के अलावा अन्य कौन-कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं।

ऐसे ढूंढें बेस्ट ऑफर
सही डील करने के लिए आपको सबसे बेस्ट ऑफर देखना चाहिए। इसके लिए आप मल्टीपल वेबसाइट की सहायता ले सकती हैं। यदि आपके दिमाग में पहले से किसी रिजॉर्ट का नाम है तो उसको सर्च कर उसका रेट पता कर सकती हैं। मल्टीपल वेबसाइट में आपको जिस भी साइट पर रिजॉर्ट के कम रेट दिखें। उस रिजॉर्ट में आप रूम की बुगिंक कर सकती हैं।

considerations for resort stay planning,things to keep in mind before booking a resort,planning a resort stay: important factors to consider,tips for choosing the right resort,resort stay preparations: what to keep in mind,factors to consider before going to a resort,resort vacation planning essentials,choosing the perfect resort: key considerations,preparing for a memorable resort experience,resort stay: factors to evaluate before booking,resort selection tips and considerations,essential things to know before choosing a resort,making the most of your resort getaway: pre-planning tips,resort stay readiness: important factors to remember,resort stay checklist: what to consider before you go,evaluating resort amenities and offerings,researching and planning for a delightful resort stay,selecting the right resort for your vacation needs,resort stay tips for a seamless experience,maximizing your resort stay: pre-planning considerations

लोकेशन की सही जानकारी हासिल करें

अक्सर, प्राइवेट विला और होमस्टे शहर के केंद्र से बहुत दूर होते हैं। ऐसे में अगर आप विला बुक करते हैं तो आपके हॉलिडे का अधिकतर समय केवल अप-डाउन में ही निकल जाता है। इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि आप किसी भी प्राइवेट विला को बुक करने से पहले उसकी लोकेशन के बारे में अच्छी तरह जान लें। आपका वेकेशन होम उस स्थान के ट्रेवल स्पॉट्स से कितना दूर है। अगर वह बहुत अधिक दूर होगा तो आपको बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

पहले करें बुकिंग

ट्रिप प्लान करते समय ही आपको रिजॉर्ट बुक कर देना चाहिए। इससे आप काफी पैसे सेफ कर सकती हैं। क्योंकि रिजॉर्ट आदि के प्राइज फिक्स नहीं होते हैं। यह दाम कभी भी बढ़ व घट सकते हैं। ऐसे में सेम डे बुकिंग करने पर आपके ज्यादा पैसे खर्च हो सकते हैं। इसलिए अगर आप पहले से बुकिंग करती हैं। तो आपके पैसों की भी बचत होती है।

considerations for resort stay planning,things to keep in mind before booking a resort,planning a resort stay: important factors to consider,tips for choosing the right resort,resort stay preparations: what to keep in mind,factors to consider before going to a resort,resort vacation planning essentials,choosing the perfect resort: key considerations,preparing for a memorable resort experience,resort stay: factors to evaluate before booking,resort selection tips and considerations,essential things to know before choosing a resort,making the most of your resort getaway: pre-planning tips,resort stay readiness: important factors to remember,resort stay checklist: what to consider before you go,evaluating resort amenities and offerings,researching and planning for a delightful resort stay,selecting the right resort for your vacation needs,resort stay tips for a seamless experience,maximizing your resort stay: pre-planning considerations

रिव्यूज को पढ़े

इंटरनेट पर जब आप किसी प्राइवेट विला को बुक करते हैं तो आपको उसकी अच्छी तस्वीरें ही देखने को मिलती है। लेकिन सच में उनकी सर्विस कैसी है, इसका अंदाजा तस्वीरों से नहीं लगाया जा सकता। इसलिए, जब भी आप किसी प्राइवेट विला को बुक करें तो पहले उसके रिव्यूज जरूर पढ़ें। इससे आपको काफी हद तक अंदाजा हो जाएगा कि उस विला में रूकना आपके लिए कितना सही होगा। अक्सर होमस्टे में कई तरह की सर्विसेज देने का वादा किया जाता है, लेकिन वास्तव में आपको उतनी अच्छी सुविधाएं मिलती नहीं है। इसलिए, हमेशा पहले रिव्यूज पढ़ें और उसके बाद ही किसी विला या होम स्टे को बुक करें।

डिस्काउंट
यह जरूरी नहीं है कि होटल वाला आपको खुद सामने से डिस्काउंट दें। ऐसे में आप खुद उससे डिस्काउंट की बात कर सकती हैं। वहीम अगर आप पूरे परिवार के साथ वेकेशन प्लान कर रही हैं तो आप पूरे बिल पर कुछ परसेंट ऑफर दिए जाने के लिए बोल सकती हैं। इसके अलावा खुद रिजॉर्ट के मेनेजर से डिस्काउंट भी मांग कर सकती हैं।

कैंसलिंग पॉलिसी के बारे में जानें

जब भी आप किसी विला को बुक करें तो उनकी कैंसलिंग पॉलिसी के बारे में भी अवश्य पढ़ लें। अधिकतर लोग पहले ही अमाउंट दे देते हैं और फिर अगर किसी वजह से आपका प्लॉन कैंसल हो जाता है तो ऐसे में उनके पैसे फंस जाते हैं। इसलिए, हमेशा ऐसे प्राइवेट विला को बुक करने की कोशिश करें, जिसकी कैंसलिंग पॉलिसी थोड़ी फ्लेक्सिबल हो।

ये भी पढ़े :

# बारिश के दिनों में बना लें इन आहार से दूरी, बनती हैं मुंहासों का कारण

# क्या डेस्क जॉब के कारण खराब हो रही हैं आपकी तबियत, इस तरह रखें अपनी सेहत का ख्याल

# टेलबोन का दर्द कर रहा हैं परेशान, इन 7 योगासन की मदद से मिलेगी राहत

# पीरियड्स के दर्द से पाना चाहते हैं आराम, आहार में शामिल करें ये 10 फूड्स

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com