पेट भरने के लिए रातभर खुले रहते हैं दिल्ली-NCR के ये ठिकाने, जब भी खाने का मन हो चले आइयें यहां
By: Ankur Sat, 13 May 2023 5:47:38
खाने की क्रेविंग ऐसी चीज हैं जो भरपेट खाना खाने के बाद भी हो सकती हैं। कुछ लोगों के हालात तो ऐसे हैं कि उन्हें रात में कभी भी खाने की क्रेविंग होने लगती हैं। ऐसे में रात को वो ऐसे ठिकानों की तलाश में लगे रहते हैं जो उनका पेट भर सके। लेकिन रात में ज्यादातर रेस्टोरेंट और फ़ूड पॉइंट्स बंद होते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए दिल्ली-NCR के वो ठिकाने लेकर आएं हैं, जहां आप बीच रात में कभी भी जाकर स्वादिष्ट खाना खा सकते हैं। यहां दुकानें पूरी रात खुली रहती है और बहुत सस्ते में आप अपनी भूख मिटा सकते हैं। अगर आप रात में कुछ चटपटा खाना चाहते हैं, तो एक बार इन जगहों पर जरूर जाएं। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...
नाइट आउट किचन कैफे रूफटॉप
नाम सुनकर ही आपको पता चल गया होगा कि यह 24 घंटे चलने वाला रेस्तरां है। दिल्ली के बिजी इलाकों में से एक पहाड़गंज में स्थित यह कैफे दोस्तों और परिवार के साथ आने के लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर आपको डिनर करना हो या फिर लेट नाइट अचान सैंडविच, सिजलर्स या फास्ट फूड खाने का मन कर जाए तो आप इस जगह जरूर आएं। चाइनीज, कॉन्टिनेंटल, फास्ट फूड और नॉर्थ इंडियन के सारे ऑप्शन इन जगह आपको मिलेंगे।
कमसम
कमसम एक ऐसा रेस्टोरेंट है, जहां आप कम्फर्टेबल होकर खा सकते हैं। ये निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन के ठीक बाहर 24/7 खुला रहता है। आप यहां परिवार के साथ फुल मेन्यू से भरे खाने में से कुछ भी ऑर्डर कर सकते हैं। इस रेस्टोरेंट के आउटलेट आपको हर रेलवे स्टेशन के पास दिख जाएंगे, तो अब से आपको जब भी भूख लगे तो दोस्तों के साथ यहां पहुंच जाएं।
एम्स मेट्रो स्टेशन
दो प्रमुख कारण हैं जिनकी वजह से एम्स के पास पूरी रात खाना मिलता है। पहला कारण है वो लोग जो अपने बीमार रिश्तेदारों से मिलने एम्स आते हैं। ऐसे कई लोग अपनी रात एम्स मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों पर सो कर बिताते है। ऐसे में यहाँ की खाने की छोटी-छोटी दुकाने ना सिर्फ़ इन लोगों के लिए बल्कि पूरी दिल्ली के लिए वरदान से कम नहीं है। दूसरा कारण यह है कि एम्स दिल्ली का काफ़ी जानी-मानी जगह है।
नारायना फ्लाईओवर
नारायना फ्लाईओवर वो जगह है, जहां दो लोग सिर्फ 150 रुपये में पेट भरकर स्वादिष्ट पराठे चख सकते हैं। ये आप पर निर्भर करता है कि आप कीमा, आलू, मेथी, प्याज, अंडा, मिक्स या फिर गोभी और कई तरह के पराठे में से क्या खाना पसंद करेंगे। धौला कुआं से बाईपास नारायना के लिए फ्लाईओवर की जगह बाएं ओर की सीधी रोड लें और यहां पहुंच जाएं।
नोएडा सेक्टर- 58
अगर आप दिल्ली एनसीआर में हैं तो नोएडा के सेक्टर 58 में आपको छोटे-छोटे फ़ूड वैन मिलेंगे जहां आपको रात भर लजीज खाना मिलेगा। यहां आप साऊथ इंडियन, चाइनीज फ़ूड, सेंडविच, नूडल्स और कई तरह की डिशेस का जायका ले सकते हैं। यहां लेट नाइट कंपनियों में काम करने वालों की भीड़ देखने को मिल सकती है।
मूलचंद के पराठे
यह दिल्ली के फेमस पराठे वाले हैं, जिनके यहां के पराठे अगर आपने नहीं खाए तो फिर आपने कुछ नहीं देखा। मूलचंद फ्लाईओवर के पास ही यह फेमस स्टॉल है। आज यह जगह एक अच्छी खासी दुकान में तब्दील हो चुकी है। लगभग 40 साल से ज्यादा समय से यह नाम दिल्लीवालों के बीच लोकप्रिय है। इनके पराठों की रेंज 40 रुपये से शुरू होती है जो लगभग 150 रुपये तक जाती है। आलू के पराठे ही नहीं, हर वैरायटी के पराठे आपको यहां खाने को मिलेंगे और साथ में स्वादिष्ट चटनी और मक्खन आपके स्वाद को दोगुना करने के लिए काफी है।
पंडारा रोड, इंडिया गेट
पंडारा रोड पर आपको बहुत सारे आउटलेट दिख जाएंगे, जो आधी रात में भी खुले रहते हैं। उनमें से आपने गुलाटी रेस्टोरेंट के बारे में तो सुना होगा, जो अपनी कैशुयल डाइनिंग और मुगलई खाने के लिए जाना जाता है। यहां का माहौल आपको बीच रात में भी काफी भीड़-भाड़ वाला दिखेगा। लोगों के बीच खड़े होकर आप भी यहां की स्वादिष्ट थाली का आनंद ले सकते हैं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
समय और भारतीय रेलवे किसी का इंतजार नहीं करते। राजधानी के दूसरे सबसे बड़े रेलवे स्टेशन की भीड़-भाड़ और सैलानियों की लगातार आवाजाही की वजह से पहाड़गंज के सिरे पर ही बहुत से रेस्तराँ रात-भर खुले रहते हैं और मेहमानों को सस्ता व स्वादिष्ट भोजन परोसते हैं। यहाँ कुछ फेरीवाले बाहर ही ठेलों पर ताज़ा बनी अंडा भूर्जी बेचते हैं जिसकी ख़ुशबू लोगों को दूर-दूर से खींच लाती है। हमारी सलाह में तो यहाँ एक बार जा कर मक्खन में बने अंडों की भूर्जी ज़रूर चखें।