गर्मियों के दिनों का बेस्ट एडवेंचर है रिवर राफ्टिंग, इसका आनंद उठाते समय बरतें ये सावधानियां

By: Pinki Tue, 16 Apr 2024 4:47:52

गर्मियों के दिनों का बेस्ट एडवेंचर है रिवर राफ्टिंग, इसका आनंद उठाते समय बरतें ये सावधानियां

गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी हैं जिसमें सभी को पानी से जुड़े खेल बहुत पसंद आते हैं। ऐसे में कई लोग इन दिनों घूमने के दौरान रिवर राफ्टिंग का आनंद उठाना पसंद करते हैं। यह एडवेंचर से भरपूर एक रोमांचक गतिविधि हैं जो नदी में की जाती हैं। रिवर राफ्टिंग का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में पानी वाली लहरें उसमें कूदती हमारी बोट नजर आने लगती है। बीते टाइम में रिवर राफ्टिंग का क्रेज भी देश में काफी तेजी से बढ़ा है, यही वजह है कि आपको कई जगहों पर रिवर राफ्टिंग स्पॉट दिख जाएंगे। अगर आप भी कहीं रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाने जा रहे हैं, तो आपको इससे जुड़ी सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए। जरा सी भूल आपकी जान को खतरे में डाल सकती हैं। आइए जानते हैं रिवर राफ्टिंग के दौरान काम आने वाली जरूरी बातों के बारे में...

river rafting adventures,river rafting tips,river rafting safety,best river rafting destinations,white water rafting experiences,river rafting gear,river rafting tours,river rafting excursions,river rafting vacations,river rafting guides,river rafting techniques,river rafting essentials,river rafting precautions,river rafting equipment,river rafting experiences,river rafting preparation,river rafting checklist,river rafting advice,river rafting gear list,river rafting tours and travel

गाइड की बात का करें फॉलो
जब भी आप रिवर राफ्टिंग करें तो अपने गाइड की बात को अच्छे से फोलो कर लें। रिवर राफ्टिंग शुरु होने से पहले ही गाइड नदी की लहरों की डिटेल्स में बताते हैं। इस दौरान वह आपको यह भी बताते हैं कि आपातकालीन स्थिति में खुद का बचाव कैसे करें। आप उनकी बात को गौर से सुनें इससे आप रिवर राफ्टिंग का मजा ले पाएंगे।

लाइफ जैकेट और हेलमेट पहनें

राफ्टिंग के दौरान सेफ्टी के लिए दी गई लाइफ जैकेट और हेलमेट को ज़रूर पहनें। अगर राफ्टिंग के दौरान तेज़ लहरों में आपकी बोट पलट जाती है तो हेलमेट आपको चोट लगने से बचाएगा तो वहीं लाइफ जैकेट पानी में तैरने में आपकी मदद करेगा।

river rafting adventures,river rafting tips,river rafting safety,best river rafting destinations,white water rafting experiences,river rafting gear,river rafting tours,river rafting excursions,river rafting vacations,river rafting guides,river rafting techniques,river rafting essentials,river rafting precautions,river rafting equipment,river rafting experiences,river rafting preparation,river rafting checklist,river rafting advice,river rafting gear list,river rafting tours and travel

अच्छे से चलाएं चप्पू

पैडल या चप्पू की मदद से आप नाव को बेहतर चला पाएंगे। ऐसे में जैसे-जैसे नाव आगे बढ़ती है पीछे बैठा गाइड आपको चप्पू चलाने को बोलता है। राफ्टिंग करने से पहले गाइड आपको बोट का हैंडल पकड़ने और चलाने का सही तरीका भी बताते हैं, इस तरह आपको नाव चलाने में ज्यादा ताकत नहीं लगानी पड़ती।

बनाए रखें आत्मविश्वाश

पानी की तेज लहर की वजह से कई बार बोट पलट जाती है या कभी-कभी साथ में बैठने वाले लोग पानी में गिर जाते हैं। ऐसे में लोग पैनिक भी हो सकते हैं, जिस वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। हमारा और गाइड करने वाले का सुझाव यही होता है कि जब-जब वेव बढ़ जाए तो उन्हें देखकर पैनिक न हो और गाइड के कमांड को फॉलो करें। इस तरह आप साथियों को फिर से बोट में लाने में में मदद कर सकते हैं।

river rafting adventures,river rafting tips,river rafting safety,best river rafting destinations,white water rafting experiences,river rafting gear,river rafting tours,river rafting excursions,river rafting vacations,river rafting guides,river rafting techniques,river rafting essentials,river rafting precautions,river rafting equipment,river rafting experiences,river rafting preparation,river rafting checklist,river rafting advice,river rafting gear list,river rafting tours and travel

स्विमिंग जरूर सीखें

अगर आपको अपनी स्विमिंग पर कॉन्फिडेंस है, तब ही आप राफ्टिंग करने का फैसला लें। लाइफ जैकेट आपकी सुरक्षित रखता है, मगर स्विंग आने से आपकी सेफ्टी की गारंटी और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

साथ लेकर जाएं ये समान

रिवर राफ्टिंग के दौरान आपको सही कपड़ों का चुनाव करना चाहिए, जिससे आप पानी में कंफर्टेबल रहें। ऐसे में राफ्टिंग पर जाते समय आपको स्विमसूट या जिम आउटफिट पहनने चाहिए। कपड़ों के अलावा आपको बैग में सनस्क्रीन, सनग्लास, कंफर्टेबल फुटवियर, पानी की बॉटल, सूखे कपड़े और पानी वाले जूते साथ लेकर जाना चाहिए। हालांकि की राफ्टिंग बोट पर जाने से पहले जरूरी सामानों को निकालकर आप अपना बैग होटल पर छोड़ सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com