महाराष्ट्र में कपल्स की पसंदीदा जगहें बनती हैं ये 8 लोकेशन, हनीमून के लिए है परफेक्ट

By: Priyanka Maheshwari Wed, 21 Feb 2024 1:08:03

महाराष्ट्र में कपल्स की पसंदीदा जगहें बनती हैं ये 8 लोकेशन, हनीमून के लिए है परफेक्ट

अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और आप हनीमून पर जाने की प्लानिंग कर रहे हो तो आप महाराष्ट्र का रूख कर सकते हैं। पार्टनर संग घूमने के लिए अक्सर हम रोमांटिक डेस्टिनेशन की तलाश करते हैं जहां आप फुल एंजॉय कर सके। महाराष्ट्र में प्रकृति की खूबसूरती वाली जगहों, समुद्र तट, एडवेंचर करने वाली जगहों की कमी नहीं है, लेकिन इसी के साथ यहां कई जगहें ऐसी हैं जो रोमांटिक माहौल पैदा करती हैं। हम आपको महाराष्ट्र की कुछ प्रसिद्द जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भीड़भाड़ से दूर आपको अपने पार्टनर संग क्वालिटी समय बिताने में मदद करेगी। यहां बताई जा रही जगहें आपके लिए रोमांटिक ट्रिप की परफेक्ट लोकेशन बनेगी। आइये जानते हैं महाराष्ट्र की इन लोकेशन के बारे में...

maharashtra honeymoon spots,couples favorite places in maharashtra,romantic getaways in maharashtra,honeymoon destinations in maharashtra,maharashtra honeymoon retreats,best places for couples in maharashtra,romantic escapes in maharashtra,maharashtra honeymoon hideaways,ideal spots for couples in maharashtra,maharashtra honeymoon hotspots

लोनावला

यह जगह पुणे और मुंबई के करीब है, यहां बहुत सारे झरने, पहाड़िया देख सकते हैं। इसके साथ ही यह महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है, बता दें कि समुद्र तल से 624 मीटर की ऊंचाई पर यह स्थित है। वहीं यह कपल्स के लिये बेहतर मुफीद माना जाता है क्योंकि यहां घने जंगल, झरने, झीलें बहुतायत में मौजूद हैं, ऐसे में आप यहां का प्लान बना करके ढ़ेर सारे एडवेंचर कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रकृति की गोद में आप सुकून के पल भी बिता सकते हैं।

maharashtra honeymoon spots,couples favorite places in maharashtra,romantic getaways in maharashtra,honeymoon destinations in maharashtra,maharashtra honeymoon retreats,best places for couples in maharashtra,romantic escapes in maharashtra,maharashtra honeymoon hideaways,ideal spots for couples in maharashtra,maharashtra honeymoon hotspots

महाबलेश्वर

महाबलेश्वर महाराष्ट्र के सतारा जिले में पश्चिमी घाट में स्थित एक हिल स्टेशन है। स्ट्रॉबेरी के अलावा, महाबलेश्वर अपनी कई नदियों, शानदार झरनों और राजसी चोटियों के लिए भी जाना जाता है। यह पुणे और मुंबई से सबसे ज्यादा घूमे जाने वाले वीकेंड डेस्टिनेशन में से एक है, जो पुणे के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 120 किमी और मुंबई से 285 किमी दूर स्थित है। महाबलेश्वर हिंदुओं के लिए एक पवित्र तीर्थ स्थान भी है क्योंकि यहां से कृष्णा नदी निकलती है। कभी अंग्रेजों की ग्रीष्मकालीन राजधानी रहा महाबलेश्वर अब अपने प्राचीन मंदिर, बोर्डिंग स्कूल, हरे भरे घने जंगल, झरने, पहाड़ियाँ घाटियों के लिए लोगों के बीच प्रसिद्ध है।

maharashtra honeymoon spots,couples favorite places in maharashtra,romantic getaways in maharashtra,honeymoon destinations in maharashtra,maharashtra honeymoon retreats,best places for couples in maharashtra,romantic escapes in maharashtra,maharashtra honeymoon hideaways,ideal spots for couples in maharashtra,maharashtra honeymoon hotspots

कोलाड

यह महाराष्ट्र की महत्वपूर्ण जगहों में एक है। वैसे यह व्हाइट रिवर राफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध है। इसके साथ ही यहां हरियाली, घास के मैदान, रैपलिंग आदि की जगहें मौजूद है, जहां कपल्स के लिए यह बेहतर जगह हो सकती है। इसके साथ ही यह जगह मानसून के दौरान और भी खूबसूरत दिखती है। वहीं यहां पर किले, बांध, झरनों का भी दीदार आप कर सकते हैं।

maharashtra honeymoon spots,couples favorite places in maharashtra,romantic getaways in maharashtra,honeymoon destinations in maharashtra,maharashtra honeymoon retreats,best places for couples in maharashtra,romantic escapes in maharashtra,maharashtra honeymoon hideaways,ideal spots for couples in maharashtra,maharashtra honeymoon hotspots

तामिनी हिल स्टेशन

पुणे शहर से लगभग 50 किलोमीटर शहर से दूर ऊंचे पहाड़ों, घने जंगलों, झीलों और खूबसूरत नजारों से घिरा तामिनी हिल स्टेशन अपने पार्टनर के साथ रोमेंटिक लॉन्ग ड्राइव और वीकेंड सेलिब्रेट करने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। तमिनी हिल स्टेशन से आपको नेचर के खूबसूरत नजारें देखने को मिलते हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

maharashtra honeymoon spots,couples favorite places in maharashtra,romantic getaways in maharashtra,honeymoon destinations in maharashtra,maharashtra honeymoon retreats,best places for couples in maharashtra,romantic escapes in maharashtra,maharashtra honeymoon hideaways,ideal spots for couples in maharashtra,maharashtra honeymoon hotspots

अलीबाग

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कोंकण क्षेत्र में स्थित अलीबाग, विशाल समुद्री तट पर बसा एक सुंदर और छोटा सा शहर है। शहर की भीड़भाड़ से दूर स्थित अलीबाग का मनमोहक नजारा कपल्स को अपनी खींचता है। रोमांटिक ट्रिप के लिये आप यहां का रुख कर सकते हैं। वैसे इस जगह को मिनी गोवा के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहां समुद्र तट के नजारे अद्भुत हैं। तीन ओर से समुद्र से घिरे अलीबाग में समुद्र के बीच शिवाजी महाराज द्वारा तैयार करवाया गया ऐतिहासिक किला मौजूद है। इसके अलावा यहां देखने लायक कई ऐसी चीजें है जिसका आनंद कपल्स एक-दूसरे के साथ ले सकते हैं।

maharashtra honeymoon spots,couples favorite places in maharashtra,romantic getaways in maharashtra,honeymoon destinations in maharashtra,maharashtra honeymoon retreats,best places for couples in maharashtra,romantic escapes in maharashtra,maharashtra honeymoon hideaways,ideal spots for couples in maharashtra,maharashtra honeymoon hotspots

रत्नागिरी

रत्नागिरी का नाम पहाड़ियों की वजह से प्रसिद्ध है। इसके साथ ही यहां जंगल और झरने दोनो का आनंद ले सकते हैं। यही खूबसूरती इसे बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन भी बनाती है। वैसे घूमने के साथ-साथ यहां के लजीज व्यंजनों का आनंद लिया जा सकता है।

maharashtra honeymoon spots,couples favorite places in maharashtra,romantic getaways in maharashtra,honeymoon destinations in maharashtra,maharashtra honeymoon retreats,best places for couples in maharashtra,romantic escapes in maharashtra,maharashtra honeymoon hideaways,ideal spots for couples in maharashtra,maharashtra honeymoon hotspots

छोटा कश्मीर

कपल्स के लिए महाराष्ट्र में घूमने की सबसे अच्छी जगहें में से एक छोटा कश्मीर गोरेगांव में स्थित है। मुंबई के अन्य हिस्सों की तुलना छोटा कश्मीर हरी भरी हरियाली और प्राकृतिक सुन्दरता से लबरेज है जो प्रेमियों के लिए जन्नत के समान है। इसके नाम से भी आप अंदाजा लगा सकते है की यह जगह कितनी सुन्दर हो सकती है। छोटा कश्मीर में एक सुरम्य झील भी हैं जहाँ आप अपने प्रेमी के साथ नौका विहार या पैडलिंग का लुफ्त उठा सकते है। नौका विहार और पैडलिंग यहाँ आने वाले कपल्स के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यदि आप अपने कपल के साथ यहाँ आने का प्लान बना रहे है तो शाम के समय घूमने आयें इस दौरान झील के दृश्य बेहद मनमोहक होते है जिन्हें आप नौका विहार और पैडलिंग करते हुए देख सकते है।

maharashtra honeymoon spots,couples favorite places in maharashtra,romantic getaways in maharashtra,honeymoon destinations in maharashtra,maharashtra honeymoon retreats,best places for couples in maharashtra,romantic escapes in maharashtra,maharashtra honeymoon hideaways,ideal spots for couples in maharashtra,maharashtra honeymoon hotspots

औरंगाबाद

यह स्थान महाराष्ट्र के सांस्कृतिक केंद्र के रूप में जाना जाता है। इसके साथ ही यहां के रेशम और सूती के कपड़े पूरे देश में प्रसिद्ध है। औरंगाबाद के पास ही अजंता और एलोरा की गुफाएं भी स्थित हैं, जहां आप इस स्थान से वहां पर आसानी से जा सकते हैं। वहीं इस जगह के अन्य स्थानों की बात करें तो बीबी का मकबरा, हिमायत बाग, सलीम अली झील आदि देखने वाले स्थान स्थित हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com