
कभी “भारत का मैनचेस्टर” कहलाने वाला कानपुर, आज औद्योगिक पहचान के साथ-साथ अपराध के मामलों के कारण भी चर्चा में रहता है। चमड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध यह शहर अब नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट में देश के सबसे ज्यादा अपराध वाले महानगरों में गिना जाता है। यहां अपहरण, चोरी, लूटपाट, और हत्या जैसी घटनाएं अब भी पुलिस और नागरिकों के लिए चुनौती बनी हुई हैं।
NCRB की रिपोर्ट में कानपुर का नाम
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, जिन 19 महानगरों में अपराध दर सबसे अधिक है, उनमें कानपुर भी शामिल है। हालांकि दिन के समय शहर सामान्य रूप से सुरक्षित माना जाता है, लेकिन रात ढलते ही कुछ इलाकों में माहौल बदल जाता है।
सोशल मीडिया पर लोगों के अनुभव
रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म पर कई स्थानीय यूजर्स ने कानपुर के अनुभव साझा किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि “दिन के वक्त तो सब ठीक रहता है, लेकिन रात में कुछ जगहों से गुजरते वक्त डर महसूस होता है।” इन अनुभवों से साफ है कि शहर का नाइटलाइफ हर किसी के लिए सुरक्षित नहीं है।
कल्याणपुर का गोवा गार्डन इलाका
कई लोगों ने बताया कि कल्याणपुर के गोवा गार्डन क्षेत्र में रात के समय असुरक्षा की भावना रहती है। इंटरनेट पर इस इलाके का जिक्र कई बार हुआ है क्योंकि यहां आए दिन किसी न किसी अप्रिय घटना की खबर सामने आती रहती है। स्थानीय लोग भी सलाह देते हैं कि इस इलाके में रात के समय अकेले निकलने से बचें।
झकरकटी और जाजमऊ के हालात
एक अन्य यूजर के अनुसार, झकरकटी क्षेत्र दिन में भले ही सुरक्षित लगता हो, लेकिन रात के समय यहां अपराध की आशंका बढ़ जाती है। इसी तरह, जाजमऊ के टीला इलाके को भी संवेदनशील बताया गया है। यहां चोरी, झगड़े और असामाजिक गतिविधियों की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं।
स्वरूप नगर और बड़ा चौराहा भी चर्चा में
कानपुर के व्यस्त इलाके स्वरूप नगर और बड़ा चौराहा भी अपराध की घटनाओं से अछूते नहीं हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां जेबकटी, छीना-झपटी और झगड़ों की घटनाएं आम बात हैं। इसलिए रात में इन क्षेत्रों से गुजरते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है।
सावधानी से करें कानपुर की सैर
कानपुर में अपराध का खतरा भले मौजूद हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि शहर की सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व कम हो गया है। बस ज़रूरत है थोड़ी सतर्कता की — रात के समय सुनसान रास्तों से बचें, अजनबियों से दूरी बनाए रखें, और हमेशा विश्वसनीय साधनों का उपयोग करें।














