क्या आपने कभी देखी हैं भारत की ये लग्जरी ट्रेनें, सफ़र इतना महंगा कि लग जाएगी पूरी जमापूंजी

By: Ankur Sat, 27 Aug 2022 3:06:29

क्या आपने कभी देखी हैं भारत की ये लग्जरी ट्रेनें, सफ़र इतना महंगा कि लग जाएगी पूरी जमापूंजी

भारतीय रेलवे का अपना एक लंबा सफर है जो समय के साथ बेहतर होता चला गया हैं। ट्रेन को आम आदमी की सवारी कहा जाता हैं जिसकी मदद से सस्ते में कई हजारों किलोमीटर दूर जाया जा सकता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में ही कुछ ऐसी लग्जरी ट्रेनें हैं जिनका सफ़र इतना महंगा है कि आपकी पूरी जमापूंजी इसका एक टिकट खरीदने में लग सकती हैं। आम आदमी के लिए इसमें सफ़र करना तो दूर देखने के बारे में सोचना भी मुश्किल हैं। राजशाही सुविधाओं से लैस देश की इन लग्जरियस ट्रेनों की बात ही अलग है। ये ट्रेन किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं हैं। आइये जानते हैं भारत की इन लग्जरी ट्रेनों के बारे में...

india luxury train,luxury train india

महाराजा एक्सप्रेस

महाराजा एक्सप्रेस भारत की सबसे लग्जरी और महंगी ट्रेन है। इस ट्रेन का जैसा नाम है वैसा ही इसका सफर है। इस ट्रेन में सफर करने का सपना हर भारतीय का होता है। आपको बता दें कि इस ट्रेन में एक बड़ा डाइनिंग रूम, बार, लाउन्ज और एलसीडी टीवी उपलब्ध हैं। इसके साथ ही ट्रेन में इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध है और लक्जरी बाथरूम भी बने हुए हैं। महाराजा एक्सप्रेस की सबसे खास बात तो यह है कि इसमें डायल फोन की सुविधा भी है। यह ट्रेन अपने यात्रियों को राजधानी दिल्ली से लेकर आगरा, वाराणसी, जयपुर, रणथंभौर, जयपुर और मुंबई के दर्शन कराती है। इस ट्रेन में कुल 23 डिब्बे हैं और इसमें 88 यात्री सफर करते हैं। इस ट्रेन के न्यूनतम किराया 5 लाख रुपये है। ट्रेन के प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया करीब 38 रुपये है, जो इस ट्रेन का अधिकतम किराया भी है।

india luxury train,luxury train india

पैलेस ऑन वील्स

पैलेस ऑन व्हील्स दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेनों में से एक है। इस ट्रेन में आपको चलते हुए राजमहल का फील आएगा। पैलेस ऑन वील्स में पूरी तरह से राजशाही सुविधाएं मौजूद है, जिसमें 2 डाइनिंग रूम, रेस्तरां, बार और सलून शामिल है। भारतीय रेल द्वारा चलाई जाने वाली सबसे लग्जरी ट्रेनों में इस ट्रेन का नाम भी शामिल है। पैलेस ऑन व्हील्स देश की राजधानी दिल्ली से चलते हुए आगरा, भरतपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर और जयपुर के दर्शन कराती है। इस ट्रेन का किराया 5 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक है।

india luxury train,luxury train india

रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स

रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली एक लग्जरी ट्रेन है। राजस्थान पर्यटन एवं भारतीय रेल के द्वारा ये ट्रेन चलाई जाती है। ये फाइव स्टार होटल जैसी सुख-सुविधाओं से लैस ये ट्रेन राजसी ठाट-बाट का एहसास कराती है। यह शाही ट्रेन नई दिल्ली से अपना सफर शुरू कर राजस्थान के पर्यटन स्थलों जोधपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, रणथम्भौर और जयपुर साथ ही मध्य प्रदेश के खजुराहो और उतर प्रदेश के पर्यटन स्थलों आगरा के साथ ही वाराणसी का भी सफर तय करती है। इसमें स्टोरेंट, सैलून, लाउन्ज बार, एलसीडी टीवी, एसी, बेडरूम, जिम, स्पा और बार भी है। इस ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट का न्यूनतम किराया 3 लाख रुपये से शुरू होकर 8 लाख रुपये तक है।

india luxury train,luxury train india

डेक्कन ओडिसी

डेक्कन ओडिसी दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेनों में से एक है। भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली ये ट्रेन महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात के दर्शन कराती है। आपको बता दें कि इस ट्रेन का रंग नीला है और इसमें 5-स्टार होटल, दो रेस्टोरेंट, कंप्यूटर, इंटरनेट बार और बिजनेस सेंटर के साथ 21 लक्जरी कोच है। इस ट्रेन का न्यूनतम किराया 5 लाख रुपये है और अधिकतम किराया 11 लाख रुपये है।

india luxury train,luxury train india

गोल्डन चॅरियट

द गोल्डन चैरियट का अर्थ होता है सोने का रथ। जैसा इसका नाम है वैसी ही इसमें सुविधाएं भी हैं। ये केवल भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे आलीशान ट्रेनों में शुमार है। द गोल्डन चैरियट ट्रेन को भारतीय रेलवे और कर्नाटक सरकार संयुक्त रूप से चलाती हैं। यह ट्रेन दक्षिण भारत के कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और गोवा के दर्शन कराती है। इस ट्रेन में 18 कोट हैं और इसमें करीब 84 यात्री सफर करते हैं। इस ट्रेन का न्यूनतम किराया 3 लाख रुपये है और अधिकतम किराया 6 लाख रुपये है। वर्ल्ड ट्रैवल अवार्ड्स द्वारा इस ट्रेन को 2013 में “एशिया की लीडिंग लग्जरी ट्रेन” के खिताब से नवाजा गया है।

india luxury train,luxury train india

रॉयल ओरिएंट ट्रेन

यह भारत की सबसे पुरानी लक्जरी ट्रेन है, जो ब्रिटिश शासन काल के दौरान ही साल 1855 में शुरू हुई थी। यह देश की राजधानी दिल्ली से होते हुए राजस्थान और गुजरात तक कई बड़े शहरों का सफर करती है। इस फाइव स्टार ट्रेन में कई तरह के केबिन और हर तरह के डिश बनाने वाले रेस्टोरेंट हैं। इसमें बार भी है तो लाइब्रेरी भी है। अपनी रुचि के अनुसार लोग इनका आनंद ले सकते हैं। इस ट्रेन का प्रतिदिन का औसतन किराया करीब 10000 रुपये हैं, जो पैकेज के अनुसार घटते-बढ़ते रहते हैं।

india luxury train,luxury train india

विस्टाडोम ट्रेन

हिम दर्शन एक्सप्रेस नाम से यह फेमस ट्रेन कालका-शिमला के बीच सैलानियों को कुदरत की अद्भुत नजारों को दिखाती है। शीशे की छत होने से इस ट्रेन से बाहर का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है। कालका-शिमला के बीच शीशे की छत वाली हिम दर्शन एक्सप्रेस में सात विस्टाडोम कोच (शीशे की छत के डिब्बे) जोड़े गए हैं। ट्रेन की स्पीड की 10-20 किलोमीटर प्रति घंटा है। ट्रेन के किराये की बात करें, तो एक यात्री को कालका से शिमला तक करीब 800 रुपये खर्च करने होंगे। इस ट्रेन में सीटों को घुमाने की सुविधा है यानी किसी यात्री को विपरीत दिशा में मुंह कर नहीं बैठना होगा। यात्री इंजन की ओर सीट को घुमाकर बैठ सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com