शॉपिंग के लिए इस बार दिल्ली की जगह चले आइये गुरुग्राम, ये 8 मार्केट देंगे खरीददारी का आनंद
By: Ankur Wed, 05 July 2023 08:46:48
जब भी कभी देश के बड़े और अमीर शहरों की बात की जाती हैं, तो उसमें गुंडगांव अर्थात गुरुग्राम का नाम शीर्ष स्थानों में आता हैं। हरियाणा का सबसे बड़ा शहर गुरुग्राम, राज्य की आर्थिक और औद्योगिक राजधानी के तौर पर जाना जाता है। गुरुग्राम को पानी ऊंची-ऊंची इमारतों और कार्यालयों के साथ ही सड़कों पर चलने वाली आलीशान गाड़ियों के लिए भी जाना जाता हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस तरह दिल्ली में शॉपिंग के लिए कई सस्ते मार्केट उपलब्ध हैं, उसी तरह गुरुग्राम में भी कई ऐसे शॉपिंग के मार्केट हैं जो सस्ते में अच्छी खरीददारी का आनंद देने का काम करते हैं। अगर आप गुरुग्राम या आसपास के रहने वाले हैं, तो गुरुग्राम की इन मार्केट में एक बार शॉपिंग के लिए जरूर आएं। आइये जानते हैं इनके बारे में...
गैलेरिया मार्केट
गुरुग्राम की ये मार्किट दिल्ली के प्रतिष्ठित खान मार्किट से कम नहीं है। डीएलएफ सिटी फेज 4 में स्थित गैलेरिया गुड़गांव के सबसे पुराने ओपन-एयर मार्केट में से एक है। यहां से की गई शॉपिंग हर किसी के बजट में फिट बैठती है। यहां, आप बुटीक, ब्रांडेड रिटेल आउटलेट, रेस्तरां, कैफे, सैलून, स्टेशनरी की दुकानें, इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर जैसी सभी चीजें देख सकते हैं। आपको बता दें, आज, गैलेरिया संपत्ति दरों के मामले में भारत में तीसरा सबसे महंगा बाजार है। यहां बड़ी मात्रा में आप लोगों को खरीदारी करते हुए देख सकते हैं।
बंजारा मार्केट, गुड़गांव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुंडगांव में मौजूद बंजारा बाजार स्ट्रीट शॉपिंग के रूप में दिल्ली और आसपास के शहरों में बहुत फेमस है। यहां घर की साज-सज्जा से जुड़े लगभग सभी सामान बहुत ही किफायती दरों पर आसानी से मिल जाते हैं। फ्लावर पॉट्स, वॉल हैंगिंग्स, कटलरी, मिरर्स, बुकशेल्व्स, चेयर्स, घड़ियां, वुडन शोपीस, कैबिनेट्स, आप ये सब यहां से खरीद सकते हैं। कहा जाता है लगभग 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में घर का हर ज़रूरी सामान आसानी से मिल जाते हैं।
कुतुब प्लाजा
कुतुब प्लाज़ा गुरुग्राम की जानी मानी लोकल मार्केट में से एक है। ये स्ट्रीट प्लाज़ा है यहाँ भी लोग कई खास सामानों की खरीददारी कर सकते हैं। किचन और वार्डरोब को नया लुक देने के लिए भी यहाँ कई तरह के अच्छे और बढ़िया सामान मिल जाते हैं। यहाँ भी सस्ते में और बजट में कपड़े भी खरीदे जा सकते हैं। गुरूग्राम में सबसे अच्छे शॉपिंग प्लेस में से एक कुतुब प्लाजा आपके बजट में कपड़े और एक्सेसरी उपलब्ध कराता है। आपकी रोजमर्रा की खरीदारी के लिए एक परफेक्ट प्लेस है।
हॉन्गकॉन्ग बाजार
अगर आप अपना वार्डरोब थोड़ा रिच करना चाहते हैं और पैसे भी कम खर्च करना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए अच्छी साबित होगी। दरअसल इस पूरे मार्केट में तमाम वैरायटी के कपड़े काफी किफायती दामों में मिल जाते हैं। इसके अलावा ट्रेंडिंग ज्वैलरी और किचन से जुड़ा सामान भी काफी कम कीमत पर मिल जाता है।
सदर बाजार
दिल्ली की तरह गुरुग्राम का सदर बाजार भी शॉपिंग के लिए बहुत फेमस है। यहां पर आप सभी सामान थोक रेट पर ले सकते हैं। सदर बाजार में ज्यादा मात्रा में कोई सामान न खरीदने पर वह सामान सस्ती कीमत पर मिल जाता है। यह कपड़े, आभूषण, किताबें और इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ-साथ रोजमर्रा की चीजों के लिए घूमने के लिए एक आदर्श स्थान है। इसके साथ-साथ यहां खाने के लिए कई स्टाल्स भी हैं, और सपा और सलून से जुड़े सामान भी यहां मौजूद हैं।
अर्जुन मार्केट
अर्जुन मार्केट में लगभग 100 दुकानें हैं। यहां आपको शानदार बैग और आर्टिफिशियल जूलरी बेहद किफायती दामों में मिल जाएंगी। गुड़गांव की यह मार्केट आपको प्रोड्क्टस को लेकर जरा भी निराश नहीं करेगी, हां मगर सौदेबाजी को लेकर कर सकती है। इसलिए यहां जाने से पहले अपनी बार्गेनिंग स्किल्स को शॉर्प कर लें। आप पुरुषों के जैकेट और चमड़े के जूते 1500 रुपए से खरीद सकते हैं, जबकि स्वेटशर्ट यहां 650 रुपए में मिल जाती है। यहां तक कि ज़ारा, सुपरड्राई और बरबेरी जैसे लक्जरी ब्रांडों द्वारा सामान भी 1500 रुपए से भी कम में खरीदा जा सकता है।
सेक्टर-23 मार्केट
सेक्टर-23 मार्केट भी आपके लिए एक अच्छा प्लेस है। यहां आप जूलरी से लेकर आउ्टफिट्स बेहद किफायती दामों में खरीद सकते हैं। लेकिन सही मायनों में यह मार्केट अपने लजीज फास्ट फूड के लिए जानी जाती है। सो, जाएं तो जायका लेना न भूलें।
सेक्टर-31 मार्केट
हम सभी जानते हैं कि सेक्टर- 31 मार्केट भी डिलीशियस फूड आइट्मस और शॉपिंग का बेहतरीन अड्डा है। यहां आप फुटवियर से इलेक्ट्रिोनिक आईटम्स आसानी से बेहद किफायती दामों में खरीद सकते हैं, पूरी मार्केट में के।के चाप वह जगह है जो आपको अपनी मजेदार-जायकेदार स्वाद का फैन बना देगी।