भागदौड़ भरी जिंदगी से हो गए हैं परेशान, तो यहां जाएं.... सुकून के एहसास करवाएंगे ये गांव
By: Anuj Wed, 28 Aug 2024 9:03:59
भारत में हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारत की खबूसरत जगहों की खूब चर्चा होती है। जब भी कोई किसी खूबसूरत जगह की कल्पना करता है, तो उसके दिमाग में सबसे पहले बर्फ से ढके पहाड़, हरी-भरी वादियां और झरनों की तस्वीरें उभर कर आती हैं। इन सब चीजों को देखकर मन करता है कि पूरी जिंदगी इसी जगह पर बीत जाए। अधिकतर लोग घूमने के लिए लोग हिल स्टेशन या विदेश जाना पसंद करते हैं। और ज्यादातर लोग छोटे शहर या गांव में घूमना पसंद नहीं करते लेकिन भारत देश में कई ऐसे गांव हैं जो काफी खूबसूरत हैं और वहाँ घूमने से मन को शांति और सुकून मिलता है। तो आज हम आपको भारत के उन खूबसूरत गांवों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आपको एक बार घूमने जरूर जाना चाहिए।
पंगोट, उत्तराखंड
पंगोट उत्तराखंड में नैनीताल की कोसियाकुटोली तहसील का एक गांव है। ये नैनीताल से सिर्फ 45 मिनट की दूरी पर स्थित है। अगर आप कुछ दिन शांति में रहना चाहते हैं, तो पंगोट गांव आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। पंगोट का मुख्य आकर्षण इसके पक्षी हैं। पक्षियों की लगभग 580 प्रजातियां यहां हर साल आती हैं और ये बर्ल्ड वाचिंग के लिए एक सबसे अच्छा स्थान है। यहां जाते समय रास्ते में कई तरह की हिमालयी प्रजातियां देखने को मिल सकती हैं जैसे कि लैमरजियर, हिमालयन ग्रिफन, ब्लू-विंग्ड मिनाला, चित्तीदार और स्लेटी-समर्थित फोर्कटेल, रूफ-बेल्ड वुडपेकर, रूफ-बेलिड नेल्टवा, खालिज तीतर, विभिन्न प्रकार के थ्रश आदि।
डिस्कट गांव, लद्दाख
डिस्कट लद्दाख के सुदूर इलाकों में शोक नदी के किनारे स्थित है। राजसी पहाड़ों से घिरा यह गांव आकर्षण और रोमांच से लबरेज है। इसके अलावा यह गांव 14 वीं शताब्दी के मठ का घर है जहाँ स्थानीय लोगों के साथ साथ बौद्ध अनुयायी भी इस सुंदर जगह का दौरा करते है। लद्दाख का यह खूबसूरत गांव उन लोगों के लिए सुखद है जो भीड़ से बचना चाहते हैं और लद्दाख में स्थानीय लोगों की सरल स्वाभाविक जीवन सैली को महसूस करना चाहते है। तो अगर आप ऐसे किसी खूबसूरत गांव की यात्रा करना चाहते हैं तो लद्दाख के इस गांव से बेहतर कोई और गांव नही।
पूवर, केरल
पूवर भारत के सबसे खूबसूरत गांवों में आता है, जहां की खूबसूरती को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। आपको बता दें, ये छोटा सा गांव तिरुवनंतपुरम के दक्षिणी सिरे पर मौजूद है। यहां के के साफ और सुंदर समुद्र तट पर्यटकों को यहां कुछ दिन के लिए वक्त गुजारने पर मजबूर कर देते हैं। केरल के पूवर गांव में कई चीजों का अनुभव कर सकते हैं, जैसे बीच पर आराम कर सकते हैं, नौका विहार का आनंद ले सकते हैं या अजिमाला शिव मंदिर जा सकते हैं। पूवर जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के बीच है।
खज्जियार, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में कई एक से बढ़कर एक खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं। उन्हीं में एक ये खूबसूरत सा गांव भी शामिल है। अगर आप प्राकृतिक सौंदर्य देखने के शौकीन हैं, तो इस गांव में जाने का प्लान बना लें। ये जगह हिमाचल के खूबसूरत डलहौजी से लगभग 26 किमी दूर है।
माणा गांव
भारत के गांवों की बात करें तो माणा गांव का नाम मन में आता है। यह भारत और तिब्बत-चीन सीमा के किनारे स्थित अंतिम गांव है। बद्रीनाथ के निकट स्थित माना गांव सर्वश्रेष्ठ पर्यटक आकर्षणों में से एक है। यह गांव हिमालयी पहाड़ों से घिरा हुआ है। यहां की ऊंची पहाड़ियों और शुद्ध वातावरण आपको प्रभावित करेगी। आपको एक बार ये गांव जाना चाहिए।
लांडौर गांव, उत्तराखंड
लांडौर उत्तराखंड का एक विचित्र और सुंदर गांव है जो सबसे प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड का घर भी है। यह गांव सुखद जलवायु के साथ धन्य है। आपको बता दूं इस गांव में कुछ ब्रिटिश युग के चर्च भी हैं जैसे कि केलॉग चर्च, सेंटपॉल और मेथोडिस्ट चर्च जो आपको अवश्य देखने चाहिए। इसके अलावा यह सुंदर गांव कुछ लोकप्रिय ट्रेकिंग मार्ग भी प्रदान करता है जो आपको उत्तराखंड की खूबसूरत घाटियों से रूबरू कराते है।