गर्मियों के दिनों में कर रहे हैं हनीमून की प्लानिंग, भारत की ये 10 जगहें रहेगी बेस्ट
By: Ankur Wed, 14 June 2023 1:13:26
गर्मियों के महीने पूरे साल के कुछ ऐसे महीने होते है जब पूरी इंडिया में सबसे अधिक शादियाँ होती है। गर्मियों की शादियां शायद ही कोई होगा जिसे अच्छी लगती हों। उमस और चिपचिपहट से भरा गर्मियों का मौसम न सिर्फ मेहमानों बल्कि दूल्हा-दुल्हन को भी बेहाल कर देता है। ऐसे में शादीशुदा जोड़े के लिए सबसे विकट स्थिति होती हैं हनीमून की जगह का चुनाव करने में कि गर्मी से भरे इन दिनों में कहां जाया जाए जहां आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें। ऐसे में आज हम आपको भारत की ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां गर्मियों में घूमने जाया जा सकता हैं। इस दौरान यहां का मौसम कंफर्टेबल होता है जब आप और आपका पार्टनर मौसम का लुत्फ उठा सके। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...
केरल
रोमांटिक बीचों से लेकर मनमोहक वादियों में डूबे हुए हिल स्टेशनों तक, लहराते नारियल के पेड़ो से लेकर बैकवाटर के खूबसूरत नजारों तक केरल में वह सभी मौजूद है जिसको हनीमूनर्स अपनी इस ट्रिप के लिए सर्च करते है। आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून ट्रिप पर केरल आयेंगें तो कॉफी और चाय के बागानों से घिरे हरे भरे पहाड़ों के बीच बसे मुन्नार में रोमांटिक टाइम बिता सकते है। मुन्नार में चाय के बागान, कोहरे से घिरे पहाड़ और ढेरों रोमांटिक रिसोर्ट अवेलेवल है जो आपके हनीमून के टूर को यादगार बना देंगे। कुमारकोम और एलेप्पी के बैकवाटर के किनारे अपने प्रिय के साथ यादगार लम्हे गुजार सकते है साथ ही एक रोमांटिक बोट राइड को एन्जॉय कर सकते है। यही नही वर्कला की चट्टानी चट्टानें और कोवलम के समुद्र तट आपकी इस ट्रिप के महत्वपूर्ण हिस्सा है जहाँ आप एकांत में टाइम बिताने के साथ साथ विभिन्न एडवेंचर एक्टिविटीज में पार्टीस्पेट कर सकेगें।
दार्जिलिंग
अगर आप भी गर्मियों में हनीमून के लिए किसी ठंडी जगह पर जाना चाहते हैं तो आपको दार्जिलिंग जाना चाहिए। यह भारत के नॉर्थ ईस्ट में हैं। दार्जिलिंग में हनीमून मनाने का अनुभव अनूठा होगा। यह यात्रा आपको ब्रिटिश राज के दिनों में वापस ले जाएगी। यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ फ्लोटिंग क्लामउड्स, टॉय ट्रेन गोंडोला राइड और हरे-भरे चाय के बागानों घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। दार्जिलिंग में आप अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत पल बिता सकेंगे।
मनाली
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित मनाली शहर का नाम बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है। मनाली में रोहतांग पास, सोलंग वैली, ओल्ड मनाली, भृगु लेक, हिडिंबा मंदिर, मणिकर्ण और जोगिनी फॉल्स आदि जगहें कपल्स के लिए काफी अच्छी जगह है। यहां हाइकिंग, ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग, रॉक क्लाइंबिंग जैसे एडवेंचरस गेम्स का भी मजा उठा पाएंगे। यहां आप मनाली रोड और हवाई यात्रा से आसानी से पहुंच सकते हैं।
लेह लद्दाख
भारत में हनीमून मनाने के बारे में जब भी जिक्र होता है तो सबसे पहले जम्मू कश्मीर का नाम ज़रूर लिया जाता है। कश्मीर से भी सबसे पहले श्रीनगर, गुलमर्ग या पहलगाम का नाम लिया जाता है। लेकिन इन तीनों स्थानों के अलावा लेह-लद्दाख भी एक ऐसी जगह जहां हनीमून मानना किसी जन्नत से कम नहीं है। जम्मू-कश्मीर यह एक ऐसा लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन है जहां सर्दियों के अलावा गर्मियों में भी बहुत से कपल्स पहुंचते हैं। हनीमून मनाने के अलावा आप पैंगोंग झील, खारदुंग ला पास, हेमिस मठ, गुरुद्वारा पथर साहिब, फुगताल और त्सो मोरीरी झील जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अंडमान-निकोबार
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह को भारत में हनीमून कपल्स का स्वर्ग कहा जाता है। गर्मी के मौसम में अंडमान आपके लिए परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन हो सकता है। इसकी वजह है यहां का परफेक्ट मौसम, भीड़भाड़ से दूर समुद्र का शांत किनारा, खूबसूरत बीच और रिजॉर्ट, वॉटर स्पोर्ट्स के ढेरों ऑप्शन्स और टेस्टी फूड। इससे ज्यादा और क्या चाहिए। यहां आप हैवलॉक आइलैंड, एलिफेंटा बीच, नील आइलैंड, सेलुलर जेल जैसी जगहों का आनंद उठा सकते हैं। साथ ही यहां आप स्कूबा डाइविंग, स्नोरकेलिंग के अलावा बीच पर पार्टनर के साथ पैदल घूम सकते हैं और बैठकर शाम को आप यहां के खूबसूरत सनसेट का अदभुत नजारा देख सकते हैं।
मेघालय
मेघालय गर्मियों के मौसम में हनीमून पर जाने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक है जो अपनी अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सुखद मौसम, झरनों, घास के मैदानों और अन्य पर्यटकों स्थलों के लिए जाना जाता है। यदि आप भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ गर्मियों में हनीमून के लिए बेस्ट समर्स हनीमून डेस्टिनेशन इन इंडिया सर्च कर रहें हैं तो मेघालय आपके लिए परफेक्ट जगह है। मेघालय की खूबसूरती को शब्दों में बयाँ करना बेहद मुश्किल है इसीलिए यदि आप इसकी सुन्दरता से रूबरू होने चाहते है तो अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून ट्रिप पर एक बार यहाँ जरूर आयें।
औली
गर्मियों में हनीमून पर जाने के लिए औली सबसे खूबसूरत जगहों में आती है। उत्तसराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के चमोली जिले में स्थित यह एक शानदार हिमालयी डेस्टिनेशन है। यहां का मौसम आपकी न्यूीली वेड लाइफ को स्पेवशल बनाता है। गर्मियों में यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ घूम सकते हैं। साथ ही कई कई तरह की एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। भारत के सबसे अच्छेा स्कीिइंग डेस्टीरनेशन में औली का नाम शामिल है। गर्मियों में मौसम में भी आपको ठंड का एहसास होगा।
माउंट आबू
हनीमून कपल्सट के लिए माउंट आबू एक रोमांटिक जगह है। यह एक ऐसा हनीमून डेस्टिनेशन है, जहां कपल्स अपने व्यस्त शादी के फंक्शनन के बाद आराम करना चाहते हैं। सबसे अच्छीह बात है कि हनीमून के लिए यह हिल स्टेबशन काफी खूबसूरत अबौर किफायती है। यहां न्यूलली वेड कपल रोमांटिक पलों को हसीन वादियों के बीच खुलकर एन्जॉूय कर सकते हैं। अगर आप यहां घूमने का प्ला न बना रहे हैं, तो नक्की झील और सनसेट व्यूा पॉइंट पर जाना ना भूलें।
गुलमर्ग
इंडिया का मिनी स्विट्जरलैंड जम्मूी और कश्मीर न्यूंली कपल्सन के लिए खास जगहों में से एक है। खासतौर पर गुलमर्ग देश के सबसे सुंदर जगहों में गिना जाता है। यहां भारत ही नहीं, विदेशी कपल्स् भी हनीमून पीरियड इंजॉय करने आते है। गुलमर्ग में गोंडोला, खिलनमार्ग, निंगली नल्लाह, अफार्वत पीक, बाबा रेशी जैसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट हैं। यहां भी आप डल झील के सैर, गोल्फ, ट्रेकिंग और गोंडोला में केबल कार की सवारी आदि एन्जॉ य कर सकते हैं।
लक्षद्वीप
ऐसे कई कपल्स होते हैं जो समुद्र तट के किनारे हनीमून मनाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भारत में किसी समुद्री तट के किनारे हनीमून मनाना चाहते हैं तो फिर आप लक्षद्वीप पहुंच सकते हैं। हनीमून मनाने के साथ-साथ यहां आप वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को भी एन्जॉय कर सकते हैं। लक्षद्वीप में आप मिनिकॉय द्वीप, अगत्ती आइलैंड, बांगरम द्वीप, कावारत्ती द्वीप, कल्पेनी द्वीप और अमीनदीवी द्वीप जैसी हसीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ये भी पढ़े :
# जून के महीने में देखने व घूमने के लायक हैं उत्तर भारत के यह स्थान, तन-मन को भिगोती हैं बौछारें
# बारिश के दिनों में इन स्थानों को देखने का है अलग मजा, जहन में छा जाती हैं यादें