हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर पहचानी जाती हैं देश की ये 10 लोकेशन, पार्टनर संग बिताए हसीन पल

By: Priyanka Maheshwari Mon, 08 Jan 2024 10:06:07

हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर पहचानी जाती हैं देश की ये 10 लोकेशन, पार्टनर संग बिताए हसीन पल

कपल शादी के बाद हनीमून की प्लानिंग करते हैं जहां वे अपने पार्टनर के साथ सुखद और मीठी यादें संजोते हुए एक-दूसरे के नजदीक आते हैं। यही वो टाइम है जब पति-पत्नी शादी में हुई थकान मिटाते हैं और रिलैक्स करते हुए क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं। यह किसी भी शादीशुदा युवक युवती की लाइफ में सबसे महत्वपूर्ण क्षण होता है जिसकी यादों को वे जिंदगी भर के लिए सहेजते हैं। जिन कपल्स की शादी गर्मी के मौसम होती है, उन्हें हनीमून डेस्टिनेशन चुनने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आपकी भी शादी की डेट नजदीक है और आप भी हनीमून प्लान कर रहे हैं तो आज इस कड़ी में हम आपको देश की कुछ बेहतरीन जगहों की जानकारी देने जा रहे हैं जहां आप अपने पार्टनर संग हसीन पल बिता सकेंगे।

top honeymoon places in india,romantic getaways in india,ideal honeymoon spots in india,indian honeymoon destinations,best places for honeymoon in india,perfect indian honeymoon locations,india most romantic destinations,exquisite honeymoon spots in india,dreamy indian honeymoon getaways,popular honeymoon destinations in india,भारत के श्रेष्ठ हनीमून स्थल,हनीमून के लिए भारत की बेहतरीन जगहें,रोमांटिक हनीमून स्पॉट्स इन इंडिया,हनीमून के लिए भारतीय गेटवे,भारत में शादीशुदा जोड़ों के लिए जनि स्थान,भारत में रोमांटिक हनीमून स्थल,हनीमून के लिए भारत के प्रमुख स्थल,हनीमून की यात्रा के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थल,हनीमून के लिए भारतीय स्थलों की सूची,भारत में शादीशुदा जोड़ों का पसंदीदा हनीमून स्थल

केरल

केरल गर्मियों में हनीमून कपल्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां आपके लिए बीच से लेकर हिल स्टेशन तक मौजूद है। केरल में आप एक तरफ मुन्नार में हरी-भरी पहाड़ियां और चाय-कॉफी के बागान का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं एलेप्पी और कुमाराकॉम के बैकवॉटर्स में अपको सपने का एहसास होगा। साथ ही आप वर्काला के रॉकी क्लिफ और कोवलम के खूबसूरत समुद्र तट को अपनी लिस्ट में जरूर रखना चाहेंगे। केरल में हनीमून मनाकर आपको लाइफटाइम एक्सपीरियंस महसूस होगा।

top honeymoon places in india,romantic getaways in india,ideal honeymoon spots in india,indian honeymoon destinations,best places for honeymoon in india,perfect indian honeymoon locations,india most romantic destinations,exquisite honeymoon spots in india,dreamy indian honeymoon getaways,popular honeymoon destinations in india,भारत के श्रेष्ठ हनीमून स्थल,हनीमून के लिए भारत की बेहतरीन जगहें,रोमांटिक हनीमून स्पॉट्स इन इंडिया,हनीमून के लिए भारतीय गेटवे,भारत में शादीशुदा जोड़ों के लिए जनि स्थान,भारत में रोमांटिक हनीमून स्थल,हनीमून के लिए भारत के प्रमुख स्थल,हनीमून की यात्रा के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थल,हनीमून के लिए भारतीय स्थलों की सूची,भारत में शादीशुदा जोड़ों का पसंदीदा हनीमून स्थल

दमन और दीव

दमन और दीव हनीमून मनाने और रोमांस करने के लिए स्वर्ग है। गुजरात स्टेट के दक्षिण में स्तिथ दमन और दीव एक यूनियन टेरिटरी भी है। यहां समुद्र तट के अद्भुत नजारे लिए जा सकते हैं, सूरज, समुद्र और रेत के टीले का एक पर्फेक्ट द्रश्य आपको यही देखने को मिलेगा। यहां पर करने के लिए बहुत सारी एक्टिविटीज हैं जिसमें आप अपने पार्टनर का हाथ में हाथ थाम कर खूब एंजॉय कर सकते हैं। जैसे की पार्टनर के साथ साइकिलिंग करना, घाटियों में घूमना, समुद्र की लहरों के साथ खेलना आदि। यह जगह प्यार से भरी हुई है। अगर आप थोड़े आध्यात्मिक झुकाव के हैं तो आप यहां के चर्च में भी जा सकते हैं। और इसके अलावा कई तरह के व्यंजन का आनंद ले सकते हैं।

top honeymoon places in india,romantic getaways in india,ideal honeymoon spots in india,indian honeymoon destinations,best places for honeymoon in india,perfect indian honeymoon locations,india most romantic destinations,exquisite honeymoon spots in india,dreamy indian honeymoon getaways,popular honeymoon destinations in india,भारत के श्रेष्ठ हनीमून स्थल,हनीमून के लिए भारत की बेहतरीन जगहें,रोमांटिक हनीमून स्पॉट्स इन इंडिया,हनीमून के लिए भारतीय गेटवे,भारत में शादीशुदा जोड़ों के लिए जनि स्थान,भारत में रोमांटिक हनीमून स्थल,हनीमून के लिए भारत के प्रमुख स्थल,हनीमून की यात्रा के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थल,हनीमून के लिए भारतीय स्थलों की सूची,भारत में शादीशुदा जोड़ों का पसंदीदा हनीमून स्थल

गोवा

कपल शादी के बाद हनीमून पर गोवा जा सकते हैं। गोवा कपल्स के लिए भारत की सबसे बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है। यहां नए कपल्स बीच पर एक दूसरे के साथ हाथों में हाथ डालकर आने वाले जीवन के सपने देखते हैं। गोवा में लेट नाइट पार्टी, रंगीन रातें ही इसे बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन बनाते हैं। गोवा में अगर बीच की बात करें तो कैलेंगुट बीच, अंजुना बीच, बागा बीच, वागाटोर बीच, सिंकेरियन बीच पालोलेम बीच कपल्स की फर्स्ट चॉइस हैं।

top honeymoon places in india,romantic getaways in india,ideal honeymoon spots in india,indian honeymoon destinations,best places for honeymoon in india,perfect indian honeymoon locations,india most romantic destinations,exquisite honeymoon spots in india,dreamy indian honeymoon getaways,popular honeymoon destinations in india,भारत के श्रेष्ठ हनीमून स्थल,हनीमून के लिए भारत की बेहतरीन जगहें,रोमांटिक हनीमून स्पॉट्स इन इंडिया,हनीमून के लिए भारतीय गेटवे,भारत में शादीशुदा जोड़ों के लिए जनि स्थान,भारत में रोमांटिक हनीमून स्थल,हनीमून के लिए भारत के प्रमुख स्थल,हनीमून की यात्रा के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थल,हनीमून के लिए भारतीय स्थलों की सूची,भारत में शादीशुदा जोड़ों का पसंदीदा हनीमून स्थल

मनाली

मनाली में खूबसूरत फूलों के बगीचों, हरियाली और बहते झरने के बीच पार्टनर के साथ हाथ में हाथ डाले हनीमून मनाने का अपना ही आनंद होता है। शादी शुदा जोड़ों के लिए मनाली शानदार हनीमून स्पॉट हैं। बर्फ की सफेद चादर ओढ़े कुल्लू की घाटी शानदार दिखती है। मनाली एक ऐसा डेस्टिनेशन है जहां खूबसूरत नेचर ही नहीं एक से बढ़ एक एडवेंचरस का भी मजा ले सकते हैं। आप अपने पार्टनर के साथ रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, पर्वतारोहण और माउंटेन बाइकिंग जैसे ढेरों एडवेंचर कर सकते हैं। मनाली में आप रोहतांग दर्रा, ठंडे गर्म पानी के चश्मे, नेहरू कुंड, सोलंग घाटी, जैसे खूबसूरत जगहों पर अपना हनीमून यादगार बना सकते हैं।

top honeymoon places in india,romantic getaways in india,ideal honeymoon spots in india,indian honeymoon destinations,best places for honeymoon in india,perfect indian honeymoon locations,india most romantic destinations,exquisite honeymoon spots in india,dreamy indian honeymoon getaways,popular honeymoon destinations in india,भारत के श्रेष्ठ हनीमून स्थल,हनीमून के लिए भारत की बेहतरीन जगहें,रोमांटिक हनीमून स्पॉट्स इन इंडिया,हनीमून के लिए भारतीय गेटवे,भारत में शादीशुदा जोड़ों के लिए जनि स्थान,भारत में रोमांटिक हनीमून स्थल,हनीमून के लिए भारत के प्रमुख स्थल,हनीमून की यात्रा के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थल,हनीमून के लिए भारतीय स्थलों की सूची,भारत में शादीशुदा जोड़ों का पसंदीदा हनीमून स्थल

गुलमर्ग

गुलमर्ग को कश्मीर और भारत का सबसे सुंदर पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है। जम्मू कश्मीर राज्य के बारामुला जिले में स्थित यह सुंदर शहर गुलमर्ग को देखने देश विदेश से हर साल सैलानियों का मेला लगता है। प्राकृतिक सौंदर्य की गोद में बसा गुलमर्ग चारों और ग्लेशियर और बर्फ से ढकी पहाड़ियों सफेद चादर ओढ़े हुए अद्भुत नजारे और यहां का रोमांटिक सुहाना मौसम हनीमून कपल्स को अपनी ओर आकर्षित करता है। एडवेंचर के शौकीनों और प्रकृति प्रेमी कपल्स के लिए यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। गुलमर्ग में सैलानी अपने हमसफर के साथ कई सारे खूबसूरत आकर्षित जगहों पर घूमने जा सकते हैं। जैसे कि गोंडोला, खिलनमार्ग, निंगली नल्लाह, अफार्वत पीक, बाबा रेशी और फेरोजपुरे नल्लाह यहां के फेमस टूरिस्ट स्पॉट देख सकते हैं। गुलमर्ग में प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांस के साथ स्कीइंग, गोल्फ, ट्रेकिंग और गोंडोला में केबल कार की सवारी भी कर सकते हैं।

top honeymoon places in india,romantic getaways in india,ideal honeymoon spots in india,indian honeymoon destinations,best places for honeymoon in india,perfect indian honeymoon locations,india most romantic destinations,exquisite honeymoon spots in india,dreamy indian honeymoon getaways,popular honeymoon destinations in india,भारत के श्रेष्ठ हनीमून स्थल,हनीमून के लिए भारत की बेहतरीन जगहें,रोमांटिक हनीमून स्पॉट्स इन इंडिया,हनीमून के लिए भारतीय गेटवे,भारत में शादीशुदा जोड़ों के लिए जनि स्थान,भारत में रोमांटिक हनीमून स्थल,हनीमून के लिए भारत के प्रमुख स्थल,हनीमून की यात्रा के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थल,हनीमून के लिए भारतीय स्थलों की सूची,भारत में शादीशुदा जोड़ों का पसंदीदा हनीमून स्थल

अंडमान-निकोबार

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह को भारत में हनीमून कपल्स का स्वर्ग कहा जाता है। गर्मी के मौसम में अंडमान आपके लिए परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन हो सकता है। इसकी वजह है यहां का परफेक्ट मौसम, भीड़भाड़ से दूर समुद्र का शांत किनारा, खूबसूरत बीच और रिजॉर्ट, वॉटर स्पोर्ट्स के ढेरों ऑप्शन्स और टेस्टी फूड। इससे ज्यादा और क्या चाहिए। यहां आप हैवलॉक आइलैंड, एलिफेंटा बीच, नील आइलैंड, सेलुलर जेल जैसी जगहों का आनंद उठा सकते हैं। साथ ही यहां आप स्कूबा डाइविंग, स्नोरकेलिंग के अलावा बीच पर पार्टनर के साथ पैदल घूम सकते हैं और बैठकर शाम को आप यहां के खूबसूरत सनसेट का अदभुत नजारा देख सकते हैं।

top honeymoon places in india,romantic getaways in india,ideal honeymoon spots in india,indian honeymoon destinations,best places for honeymoon in india,perfect indian honeymoon locations,india most romantic destinations,exquisite honeymoon spots in india,dreamy indian honeymoon getaways,popular honeymoon destinations in india,भारत के श्रेष्ठ हनीमून स्थल,हनीमून के लिए भारत की बेहतरीन जगहें,रोमांटिक हनीमून स्पॉट्स इन इंडिया,हनीमून के लिए भारतीय गेटवे,भारत में शादीशुदा जोड़ों के लिए जनि स्थान,भारत में रोमांटिक हनीमून स्थल,हनीमून के लिए भारत के प्रमुख स्थल,हनीमून की यात्रा के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थल,हनीमून के लिए भारतीय स्थलों की सूची,भारत में शादीशुदा जोड़ों का पसंदीदा हनीमून स्थल

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग चाय बागानों के लिए तो प्रसिद्ध है ही, ये बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन भी है। दार्जिलिंग को "क्वीन ऑफ हिल्स" भी कहा जाता है। अगर आप भी अपना हनीमून यादगार बनाना चाहते हैं तो यहां आप टॉय ट्रेन से घूम सकते हैं। जब पार्टनर के साथ ट्रेन में बैठकर यहां चाय के बागान, देवदार के जंगल, तीस्ता और रंगीन नदियों के संगम के खूबसूरत नजारे देखेंगें तो आपका हनीमून यादगार बन जाएगा। आप पार्टनर के साथ यहां टाइगर हिल से और कंचनजंगा के पीछे से उगते सूरज को देख सकते हैं। मौसम साफ रहने पर आपको यहां से विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट भी देखने को मिलेगी।

top honeymoon places in india,romantic getaways in india,ideal honeymoon spots in india,indian honeymoon destinations,best places for honeymoon in india,perfect indian honeymoon locations,india most romantic destinations,exquisite honeymoon spots in india,dreamy indian honeymoon getaways,popular honeymoon destinations in india,भारत के श्रेष्ठ हनीमून स्थल,हनीमून के लिए भारत की बेहतरीन जगहें,रोमांटिक हनीमून स्पॉट्स इन इंडिया,हनीमून के लिए भारतीय गेटवे,भारत में शादीशुदा जोड़ों के लिए जनि स्थान,भारत में रोमांटिक हनीमून स्थल,हनीमून के लिए भारत के प्रमुख स्थल,हनीमून की यात्रा के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थल,हनीमून के लिए भारतीय स्थलों की सूची,भारत में शादीशुदा जोड़ों का पसंदीदा हनीमून स्थल

लेह-लद्दाख

भारत के उत्तर में लेह-लद्दाख को हनीमून के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है। पहाड़ की खड़ी चोटियां, शांत और सौम्य पैंगॉन्ग लेक के साथ यहां का मंत्रमुग्ध कर देने वाला वातावरण लेह-लद्दाख को भारत का बेस्ट समर हनीमून डेस्टिनेशन बनाता है। यहां आकर आपको लगेगा कि इस जगह के हर कॉर्नर में रोमांस भरा है। यहां आप नुब्रा घाटी, जन्स्कार, शांति स्तूप, थिकसे मोनैस्ट्री, नामज्ञाल त्सेमो मोनैस्ट्री जैसी खूबसूरत जगहों की सैर कर सकते हैं।

top honeymoon places in india,romantic getaways in india,ideal honeymoon spots in india,indian honeymoon destinations,best places for honeymoon in india,perfect indian honeymoon locations,india most romantic destinations,exquisite honeymoon spots in india,dreamy indian honeymoon getaways,popular honeymoon destinations in india,भारत के श्रेष्ठ हनीमून स्थल,हनीमून के लिए भारत की बेहतरीन जगहें,रोमांटिक हनीमून स्पॉट्स इन इंडिया,हनीमून के लिए भारतीय गेटवे,भारत में शादीशुदा जोड़ों के लिए जनि स्थान,भारत में रोमांटिक हनीमून स्थल,हनीमून के लिए भारत के प्रमुख स्थल,हनीमून की यात्रा के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थल,हनीमून के लिए भारतीय स्थलों की सूची,भारत में शादीशुदा जोड़ों का पसंदीदा हनीमून स्थल

श्रीनगर

श्रीनगर हनीमून मनाने के लिए कपल की हमेशा से पहली पसंद रहा है। ये शहर झीलों और इसमें चलने वाली हाउसबोट के लिए जाना जाता है। यहां की डल झील में कमल के फूलों से सजे तैरते हाउस बोट आपको अपनी तरफ खींचेंगे। शादी शुदा जोड़े इन बोट में बैठकर अपने जीवन की नई शुरुआत करते हैं। अगर आप शांति और घने पहाड़ों के बीच पार्टनर के साथ समय बिताना चाहते हैं तो ये बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। आपको यहां झील के साथ बाग बगीचे भी घूमने को मिलेंगें। शालीमार बाग, निशात बाग जैसे कई सुंदर बागों को घूमे बिना आपका हनीमून अधूरा है। इन बागों में चिनार के पेड़, रंग बिरंगे फूल और बागों में बनाए गए झरने बहुत सुंदर लग

top honeymoon places in india,romantic getaways in india,ideal honeymoon spots in india,indian honeymoon destinations,best places for honeymoon in india,perfect indian honeymoon locations,india most romantic destinations,exquisite honeymoon spots in india,dreamy indian honeymoon getaways,popular honeymoon destinations in india,भारत के श्रेष्ठ हनीमून स्थल,हनीमून के लिए भारत की बेहतरीन जगहें,रोमांटिक हनीमून स्पॉट्स इन इंडिया,हनीमून के लिए भारतीय गेटवे,भारत में शादीशुदा जोड़ों के लिए जनि स्थान,भारत में रोमांटिक हनीमून स्थल,हनीमून के लिए भारत के प्रमुख स्थल,हनीमून की यात्रा के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थल,हनीमून के लिए भारतीय स्थलों की सूची,भारत में शादीशुदा जोड़ों का पसंदीदा हनीमून स्थल

उदयपुर

हनीमून मानाने के लिए उदयपुर राजस्थान में स्थित एक बहुत ही सुन्दर शहर है। यहां आपको प्यार भरे नजारे देखने को मिलेगे जिसमे वहां की संस्कृति, राजशाही कल्चर, और मन मोहने वाले लेक- इन सभी को मिलाकर यह हनीमून मानाने की एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां पर मौजूद लेक या झील में आप और आपके पार्टनर बोटिंग (नाव की सवारी) कर सकते हैं। यहां पर किलें या फोर्ट्स में राजशाही संस्कृति देखी जा सकती है। राजशाही ठाठ बाठ इस शहर पर चार चांद लगा देते हैं। उदयपुर हनीमून कपल्स के लिए एक आदर्श स्थान है जहां वे हनीमून के समय जाकर इसकी सुंदरता और शांत वातावरण का आनंद उठा सकते हैं। हनीमून प्लेस इन इंडिया में आपके पार्टनर को उदयपुर शहर बहुत पसंद आएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com