5 ऐसे रेस्टोरेंट जिनमे है जयपुर की खुशबू
By: Fri, 25 May 2018 10:53:24
जयपुर जिसे पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है, आज अपनी भारतीय संस्कृति
को दर्शाता है। दूर दूर से जयपुर संस्कृति से रूबरू होने के लिए कई
विदेशी पर्यटक आते है। यहाँ के भोजन से लेकर पहनावे को देखकर
आकर्षित होते है। हमारे जयपुर में कई ऐसे रेस्टोरेंट है जो हमारी जयपुर
संस्कृति को प्रदशित करते है। तो आइये जानते है ऐसे ही कुछ रेस्टोरेंट के
नाम।
# पड़ाव
सरकार द्वारा बनाया गया पड़ाव रेस्टोरेंट देखने में ही बहुत खूबसूरत
लगता है। यह रेस्टोरेंट नाहरगढ़ के सामने बना हुआ है। यदि इस का खूबसूरत
नज़ारा देखना है तो रात के समय जाए। यहाँ से पुरे जयपुर का नज़ारा खूबसूरत
नज़र आएगा।
# विंड व्यू कैफ़े
यह हवा महल के सामने बना कैफे सबसे मशहूर कैफे में से एक
है। यह दिखने में जितना खूबसूरत है उतना ही यहाँ से हवा महल का नज़ारा
देखने में खूबसूरत लगता है। यह अब तक का जयपुर सिटी का बेस्ट कैफ़े है।
# ट्रिडेन्ट होटल
जैसा की नाम से मशहूर जल महल जिसे माह सागर के नाम से भी
बोला जाता है। यह देखने में ही एक अदभुत स्थान है। इस के विपरीत
ट्रिडेन्ट होटल है जो की हमारी भारतीय संस्कृति को दिखता हुआ नज़र आठ है।
यहाँ राजस्थानी भोजन बहुत प्रसिद्ध है।
# चोखी ढाणी
जयपुर का एकमात्र 5-स्टार विलेज होटल होने के कारण, चोकी
ढाणी टूरिस्ट
का अटरैक्शन पॉइंट है। दुनियाभर से लोग इसकी खूबसूरती देखने आते हैं।
चोकी ढाणी में आपको ट्रेडिशनल विलेज के अनुभव से लेकर स्वादिष्ट खाना तक
आपको एक
ही छत के नीचे मिलेगा। यह आप को राजस्थानी संस्कृति का एहसास दिलाता
है।
# पिकॉक रेस्टोरेंट
गोपालबाड़ी सि-स्कीम में मौजूद पिकॉक रेस्टोरेंट जयपुर
का सबसे खूबसूरत रेस्टोरेंट है। यहाँ पर कई देशी विदेशी सैलानी हर शाम
राजस्थानी भोजन और संस्कृति को देखने और उनका लुफ्त उठाने आते है। यहाँ का
शाही नज़ारा देखने को मिलता है।