महाराष्ट्र विस्फोट: भंडारा में आयुध कारखाने में विस्फोट, एक की मौत
By: Rajesh Bhagtani Fri, 24 Jan 2025 1:36:10
महाराष्ट्र के भंडारा में जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के
अनुसार, आज (24 जनवरी) सुबह करीब 10:00 बजे जवाहर नगर स्थित आयुध कारखाने
में विस्फोट हुआ।
पीआरओ डिफेंस नागपुर ने बताया कि बचाव और चिकित्सा दल जीवित बचे लोगों की तलाश में तैनात हैं और बचाव कार्य जारी है। अग्निशमन विभाग, पुलिस विभाग, तहसीलदार और अन्य आवश्यक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। भंडारा कलेक्टर संजय कोलते ने बताया कि, "आयुध निर्माणी जवाहर नगर भंडारा में हुए विस्फोट के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर भेज दी गई हैं और बचाव अभियान जारी है।
Maharashtra | There has been an accident of blast at Ordnance factory, Bhandara today morning. The rescue & medical teams are deployed for survivors and rescue is underway. Details will follow.: PRO Defence Nagpur
— ANI (@ANI) January 24, 2025
एक छत ढह गई है जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। वहां कुल 10 से अधिक लोगों के होने की सूचना है, जिनमें से 2 लोगों को बचा लिया गया है।" प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट निर्माणी के आरके शाखा खंड में हुआ। इसके अलावा, एसडीआरएफ को अतिरिक्त सहायता प्रदान की गई है।