बिना दवाई के भी टाल सकते हैं पीरियड्स, जानें इसके घरेलू उपाय

By: Priyanka Maheshwari Wed, 03 Jan 2024 09:03:55

बिना दवाई के भी टाल सकते हैं पीरियड्स, जानें इसके घरेलू उपाय

मासिक धर्म एक ऐसी कुदरती प्रक्रिया है, जो हर महिला के जीवन और शरीर के लिए अहम है। जब किसी महिला को टाइम-टू-टाइम पीरियड्स होते हैं, तो उसे शारीरिक रूप से स्वस्थ माना जाता है। इसलिए हर महिला के लिए रेगुलर पीरिड्यस होना बहुत जरूरी होता है। पीडियड्स के दौरान मूड स्विंग्स होना, इरीटेशन, क्रैम्स पड़ना, ब्रेस्ट में सूजन आना, सिरदर्द, कमर दर्द, पेट फूलने जैसी समस्या होना आम बात होती है। ऐसे में पीरियड्स का किसी फंक्शन या त्योहार आने पर आना तकलीफदायक हो जाता हैं। ऐसे में कई महिलाएं पीरियड्स को टालने के लिए दवाइयों का सेवन भी करती हैं, लेकिन इनका अधिक सेवन सेहत को नुकसान पहुंचा सकता हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी मदद से बिना दवाई के भी पीरियड्स टाल सकते हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

home remedies to manage periods,natural ways to control menstruation,menstrual management without medication,how to avoid periods naturally,periods management through home remedies,menstrual cycle control without medicine,natural remedies for period management,ways to delay periods naturally,home treatments for menstrual cycle regulation,periods regulation without medication

नींबू

खट्टे फल विटामिन सी की कमी को पूरा करते हैं। पीरियड्स को टालने के लिए आप नींबू का सेवन कर सकती हैं। नींबू रक्त प्रवाह को नियंत्रित करने या रोकने में मदद करता है। मासिक धर्म संबंधित जटिलताओं को भी नींबू कम कर सकता है। इसके लिए गुनगुने पानी में दो या तीन चम्मच नींबू का रस मिलाकर पीएं। पीरियड्स कुछ दिन देरी से हो सकते हैं।

home remedies to manage periods,natural ways to control menstruation,menstrual management without medication,how to avoid periods naturally,periods management through home remedies,menstrual cycle control without medicine,natural remedies for period management,ways to delay periods naturally,home treatments for menstrual cycle regulation,periods regulation without medication

एप्पल विनेगर

एप्पल विनेगर का सेवन करना पीरियड्स को लेट करने में सहायक है। कुछ शोध के अनुसार, इसमें बहुत अधिक एसिड पाया जाता है जो आपके पीरियडस् को 10 से 12 दिन तक टाल सकता है। हालांकि, ये मेडिकल साइंस से प्रमाणित नहीं है। डेट आने से लगभग 10 से 12 दिन पहले अगर आप 2 से 3 बार इसका गरम पानी के साथ सेवन करते हैं तो पीरियड डिले कर सकते हैं। अगर ये पीरियड्स को डिले नहीं भी करता है तो इसके बहाव और क्रैम्स को कम करने में मदद करता है।

home remedies to manage periods,natural ways to control menstruation,menstrual management without medication,how to avoid periods naturally,periods management through home remedies,menstrual cycle control without medicine,natural remedies for period management,ways to delay periods naturally,home treatments for menstrual cycle regulation,periods regulation without medication

रास्पबेरी के पत्ते

रास्पबेरी के पत्ते भी पीरियड्स की डेट को आगे खिसकाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप रास्पबेरी के 5-6 सूखे पत्ते लें। इन पत्तों को एक कप पानी में उबालें और पी लें। पीरियड्स डेट आने से एक हफ्ते पहले इस चाय को पीना शुरू कर दें। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा। रास्पबेरी के पत्तों की चाय पीने से गर्भाशय को आराम मिलता है और ऐंठन कम होती है।

home remedies to manage periods,natural ways to control menstruation,menstrual management without medication,how to avoid periods naturally,periods management through home remedies,menstrual cycle control without medicine,natural remedies for period management,ways to delay periods naturally,home treatments for menstrual cycle regulation,periods regulation without medication

अजवाइन

अजवाइन के पत्ते में कई पोषक तत्व और विटामिन बी 12, विटामिन के, विटामिन सी और विटामिन ए पाया जाता है। मासिक धर्म को कुछ दिन तक टालने के लिए अजवाइन के पत्ते को पानी में उबालकर ठंडा होने के बाद रोजाना दो बार पीएं। यह शरीर के विषाक्त पदार्थ को बाहर निकालने में भी मदद करता है और पीरियड्स में देरी कर सकता है।

home remedies to manage periods,natural ways to control menstruation,menstrual management without medication,how to avoid periods naturally,periods management through home remedies,menstrual cycle control without medicine,natural remedies for period management,ways to delay periods naturally,home treatments for menstrual cycle regulation,periods regulation without medication

सरसों के बीज

दो चम्मच सरसों के पाउडर को एक कप गरम दूध के साथ मिलाकर हफ्ते में एक बार पिएं तो इससे कुछ वक्त के लिए पीरियड्स को डिले किया जा सकते हैं। पीरियड्स के दौरान महिलाओं के लिए सरसों के बीज का उपयोग काफी फायदेमंद साबित होता है। इन बीजों में तांबे, लोहे, मैग्नीशियम और सेलेनियम जैसे अनेक पोषक तत्व पाए जाते हैं। इनसे हाई ब्लड प्रेशर और पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द में भी राहत मिलती है।

home remedies to manage periods,natural ways to control menstruation,menstrual management without medication,how to avoid periods naturally,periods management through home remedies,menstrual cycle control without medicine,natural remedies for period management,ways to delay periods naturally,home treatments for menstrual cycle regulation,periods regulation without medication

जिलेटिन

एक कटोरी पानी में जिलेटिन का पैकेट घोलकर उसे तुरंत पी लें। इससे आप तीन से चार घंटों के ल‍िए पीरियड्स टाल सकती हैं। यही नहीं इसे बार-बार पीने से आप जितनी मर्जी उतने दिन तक पीरियड्स से दूर रह सकती हैं। हालांकि यह पीरियड टालने का नैचुरल तरीका है, बावजूद इसके इस उपाय को लंबे समय तक करने से इसके नुकसान भी हो सकते हैं।

home remedies to manage periods,natural ways to control menstruation,menstrual management without medication,how to avoid periods naturally,periods management through home remedies,menstrual cycle control without medicine,natural remedies for period management,ways to delay periods naturally,home treatments for menstrual cycle regulation,periods regulation without medication

दालचीनी की चाय

अगर आप अपने पीरियड्स की डेट को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो दालचीनी की चाय पी सकते हैं। दालचीनी की चाय पीने से आपको पीरियड्स की डेट आगे बढ़ाने में मदद मिल सकती है। दरअसल, दालचीनी की चाय पीनी से गर्भाशय से रक्त प्रवाह रुक सकता है, साथ ही इससे सूजन और पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द या ऐंठन से भी राहत मिल सकती है। इसके लिए आप एक गिलास पानी लें। इसमें दालचीनी डालें और अच्छी तरह से उबाल लें। अब इस पानी को छानकर पी लें। दालचीनी की चाय पौष्टिक होने के साथ ही स्वादिष्ट भी होती है।

home remedies to manage periods,natural ways to control menstruation,menstrual management without medication,how to avoid periods naturally,periods management through home remedies,menstrual cycle control without medicine,natural remedies for period management,ways to delay periods naturally,home treatments for menstrual cycle regulation,periods regulation without medication

चावल का पानी

अगर आप पीरियड्स में थोड़ा डिले चाहती है, तो आप चावल का पानी पी सकती है। इसे नार्मल तरीके से या फिर नींबू का रस मिला कर पी सकती है। दिन में कम से कम 3 बार पीएं। जिससे आपको जल्द लाभ मिलेगा। चावल के पानी के लिए चावल को साफ पानी से धोलें और इसको पीएं।

home remedies to manage periods,natural ways to control menstruation,menstrual management without medication,how to avoid periods naturally,periods management through home remedies,menstrual cycle control without medicine,natural remedies for period management,ways to delay periods naturally,home treatments for menstrual cycle regulation,periods regulation without medication

मसालेदार खाना

अक्सर पीरियड्स के दौरान किशोरियों को लाल मिर्च, तैलीय और मसालेदार भोजन से परहेज की नसीहत दी जाती है। लेकिन अगर आपको पीरियड्स को कुछ दिन के लिए टालना है तो मिर्च, काली मिर्च, लहसुन जैसी चीजों का सेवन न करें। मसालेदार खाना खून के संचार को बढ़ाता है, जिससे पीरियड्स की संभावना बढ़ जाती है। विशेषज्ञ के मुताबिक, मसालेदार खाना शरीर को गर्म करता है और रक्त प्रवाह को तेज करता है। इसलिए इसका सेवन पीरियड्स होने से पहले कम कर दें ताकि मासिक धर्म को कुछ दिन टाला जा सके।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com