खुशबूदार-सुंदर कमल के फूल में घुले हैं दवा के गुण, डिप्रेशन-टेंशन करे खत्म, ऐसे करें इस्तेमाल

By: Nupur Sat, 08 May 2021 8:21:22

खुशबूदार-सुंदर कमल के फूल में घुले हैं दवा के गुण, डिप्रेशन-टेंशन करे खत्म, ऐसे करें इस्तेमाल

कीचड़ में खिलने वाला कमल का फूल अपनी सुंदरता के लिए तो मशहूर है ही, लेकिन अगर हम कमल के पूरे पौधे की बात करें, तो यह सेहत का एक पूरा पिटारा है। इसके हर भाग से आयुर्वेद में अलग-अलग तरीक़े से कई दवाएं तैयार की जाती हैं। कमल के फूल की शीतलता आपके मन को शांति प्रदान करती है और आपकी चेतना को प्रभावित करके उसे नियंत्रित करने में भी मदद करती है।

कमल के फूल कई तरह के होते हैं जैसे-सफ़ेद, गुलाबी, नीला। आयुर्वेद की माने तो, कमल के फूल में एपोमोर्फिन और न्यूसीफ़ेरिन नामक दो यौगिक पाए जाते हैं, जो दिमाग़ पर अपना असर डालकर उसे शांत करने का काम करते हैं। कमल के फूल से तनाव और एंग्ज़ाइटी को भी नियंत्रित किया जाता है।


lotus flower,lotus,lotus medicinal value,tension,depression,old injury,anxiety,skin,lotus tea,health news in hindi ,कमल के फूल, कमल, कमल के पौधे के औषधीय गुण, तनाव, पुरानी चोट, अवसाद, चिंता, त्वचा, कमल की चाय, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी समाचार

कम होता है तनाव

कमल के फूल की शीतलता आपके दिमाग़ को शांति पहुंचाने के साथ ही शरीर के तापमान और रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करती है। नियमित रूप से कमल के फूल का अपने साजो-समान में इस्तेमाल करने या उसे अपने पास रखने से आप में फ़ील गुड वाले हॉर्मोन्स की बढ़ोत्तरी होती है, जिससे तनाव तो कम होता ही है, आपको एक बढ़िया नींद लेने में भी मदद मिलती है। कमल अर्क के इस्तेमाल से तनाव और एंग्ज़ाइटी से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। जो लोग डिप्रेशन में रहते हैं; उनके लिए भी यह बहुत कारगर साबित होता है।


lotus flower,lotus,lotus medicinal value,tension,depression,old injury,anxiety,skin,lotus tea,health news in hindi ,कमल के फूल, कमल, कमल के पौधे के औषधीय गुण, तनाव, पुरानी चोट, अवसाद, चिंता, त्वचा, कमल की चाय, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी समाचार

पुरानी चोट की दर्द से आराम दिलाता है

अपने ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स गुणों के कारण कमल एक पेनकिलर की तरह काम करता है, ख़ास तौर से पुरानी चोटों की दर्द में। दर्द कम करने के लिए कमल से बनी हर्बल टी ले सकते हैं। नील कमल टिंचर के रूप में भी बाज़ार में उपलब्ध है।


lotus flower,lotus,lotus medicinal value,tension,depression,old injury,anxiety,skin,lotus tea,health news in hindi ,कमल के फूल, कमल, कमल के पौधे के औषधीय गुण, तनाव, पुरानी चोट, अवसाद, चिंता, त्वचा, कमल की चाय, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी समाचार

एंग्ज़ाइटी से राहत

कमल के अर्क का इस्तेमाल ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाए रखने और नर्वस सिस्टम को मज़बूती देने के लिए किया जाता है। ये उन लोगों के लिए फ़ायदेमंद होता है, जिन्हें एंग्ज़ाइटी से परेशान होते हैं।


lotus flower,lotus,lotus medicinal value,tension,depression,old injury,anxiety,skin,lotus tea,health news in hindi ,कमल के फूल, कमल, कमल के पौधे के औषधीय गुण, तनाव, पुरानी चोट, अवसाद, चिंता, त्वचा, कमल की चाय, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी समाचार

त्वचा के लिए फ़ायदेमंद

इसके अलावा कमल का फूल ऐंटी एजिंग का भी काम करता है। त्वचा को ग्लोंइग बनाने के साथ ही यह अतिरिक्त ऑयल को कंट्रोल करता है, जिससे मुहांसों में कमी आती है। कमल के फूल में मौजूद ऐंटी-इम्फ़्लेमेटरी गुण रैशेज़ और इरिटेशन की समस्या को दूर करने में भी मदद करता है। इसमें विटामिन ए भी होता है, जो घाव को भरने में भी मदद करता है। यह बालों को काला करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।


lotus flower,lotus,lotus medicinal value,tension,depression,old injury,anxiety,skin,lotus tea,health news in hindi ,कमल के फूल, कमल, कमल के पौधे के औषधीय गुण, तनाव, पुरानी चोट, अवसाद, चिंता, त्वचा, कमल की चाय, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी समाचार

घर पर बनाएं कमल के फूल से चाय

1. एक कमल का फूल लें।

2. एक पैन में दो कप पानी चढ़ाएं और उसमें इलायची कूटकर डाल दें।

3. उबलने के बाद उसमें कमल की पत्तियां डालकर उबालें।

4. जब एक कप पानी बचे, तो फ़्लेम बंद कर दें।

5. अब चाय को छान लें और लुत्फ़ उठाएं।

6. अगर आपको मीठा पसंद हो, तो उसमें शहद मिला लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com