फायदे है तो नुकसान भी है, जानें सौंफ के असीमित मात्रा में सेवन से क्या हो सकती है परेशानियां

By: Priyanka Maheshwari Tue, 21 Dec 2021 6:18:54

फायदे है तो नुकसान भी है, जानें सौंफ के असीमित मात्रा में सेवन से क्या हो सकती है परेशानियां

सौंफ एक मसाला है जो दिखने में बिलकुल जीरे के समान होता है। सौंफ के दाने हरे और भूरे रंग के होते हैं। सौंफ का इस्तेमाल ना केवल कई सब्जियों में किया जाता है बल्कि अचार का जब मसाला तैयार किया जाता है तो उसमें भी सौंफ का इस्तेमाल किया जाता है। सौंफ का औषधीय उपयोग भी किया जाता है। सौंफ के बीजों का प्रमुख तौर पर इस्‍तेमाल एंटासिड और मुंह की बदबू दूर करने के लिए माउथ फ्रेशनर के रूप में किया जाता है। सौंफ के उबले पानी और सूप के सेवन से पेट फूलने की समस्‍या से राहत मिलती है और ये वजन घटाने में भी सहायत है। सौंफ के बीजों का इस्‍तेमाल दर्द निवारक के रूप में भी किया जा सकता है। सूजन कम करने में भी सौंफ असरकारी है। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि किसी भी चीज का अधिक सेवन सेहत के लिए हानिकारक होता है। ठीक उसी तरह सौंफ का असीमित मात्रा में सेवन भी सेहत पर हानिकारक प्रभाव डालता है। असीमित मात्रा में सौंफ का सेवन करने से क्या-क्या नुकसान होते हैं आज हम आपको बताने जा रहे हैं...

Health,healthy living,fennel seeds,fennel seeds health problem,healthy living

छींक और पेट दर्द की समस्या करना पड़ सकता है सामना

सौंफ का अधिक सेवन करने से बार-बार छींक आने की समस्या बढ़ सकती है। इसके अलावा पेट दर्द जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।

Health,healthy living,fennel seeds,fennel seeds health problem,healthy living

बढ़ सकती है स्किन की संवेदनशीलता

असीमित मात्रा में सौंफ का सेवन करने से स्किन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसके साथ ही स्किन की संवेदनशीलता भी बढ़ सकती है। सौंफ के बीज फोटोडर्माटाईटिस का कारण बन सकते है। फोटोडर्माटाईटिस विकार में आपकी त्वचा पर सूर्य की किरणों के संपर्क में आने पर रैशेस हो जाती है।

Health,healthy living,fennel seeds,fennel seeds health problem,healthy living

फीडिंग कराने वाली महिलाएं ज्यादा ना खाएं

जो महिलाएं बच्चों को स्तनपान कराती हैं उन्हें सौंफ का अधिक मात्रा में सेवन करने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि सौंफ के अधिक सेवन से बच्चे की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। इसके साथ ही मां की सेहत पर भी नकारात्मक असर डाल सकता है। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में यह पाया गया है कि सौंफ के बीज स्तन कैंसर का एक कारक है।

Health,healthy living,fennel seeds,fennel seeds health problem,healthy living

हो सकती है एलर्जी

कई लोगों को सौंफ का अधिक सेवन करने से एलर्जी की दिक्कत हो सकती है। अगर आप किसी तरह की दवाओं का सेवन करते हैं तो भी सौंफ का ज्यादा सेवन करने से बचें। ऐसा करना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

ये भी पढ़े :

# सर्दियों की डेली डाइट में शामिल करें ये फल, बीमारियों से बचाव के साथ वजन होगा कंट्रोल

# बच्चों के सही विकास को जरूरी हैं ये आहार, पोषक तत्वों की होती है भरपाई

# सर्दियों में आपके भी झड़ते है बाल, लगाए घर पर बना ये तेल, आसान है रेसिपी

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com