एंजेलिना से दीपिका- ये है इनका फिगर साइज

By: Pranjal Thu, 02 Mar 2017 4:16:39

एंजेलिना से दीपिका- ये है इनका फिगर  साइज

बॉलीवुड हो या हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में खूबसूरत चहेरों की कोई कमी नहीं है। यहाँ एक से बढ़कर एक खूबसूरत चहेरे नज़र आ जायेगे। कुछ ऐसी एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती को बनाये रखने के लिए कई ब्यूटी एक्सपर्ट से सलाह लेती नज़र आ जाती है। इसके साथ ही वह अपनी फिगर को लेकर भी चर्चा में बनी रहती है। तो आइये जानते है कुछ ऐसी एक्ट्रेस के नाम जो सोशल साइट्स पर बेस्ट फिगर के लिए सर्च करि जाती है -

1. सनी लियोनी

hollywood celebrities,bollywood celebrities,figure size of these celebrities,figure size

पोर्न स्टार और बॉलीवुड की खूबसूरत , सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोनी का नाम कौन नही जानता होगा। यह कई फिल्मो में अपनी पहचान बना चुकी है।इनका फिगर साइज 38 -24- 36 है। आइटम नंबर में अपने डांस का जलवा बिखेर चुकी सनी लिओने बेस्ट फिगर को लेकर भी सोशियल साईट सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली अभिनेत्री है।

2. एम्मा स्टोन

hollywood celebrities,bollywood celebrities,figure size of these celebrities,figure size

हॉलीवुड एक्ट्रेस अम्मा स्टोन ने ऑस्कर अवार्ड अपने नाम कर चुकी है। टेलेंटेड , सुंदर& होने के साथ ही यह अभिनेत्री बेस्ट फिगर के लिए भी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली अभिनेत्रियों में शामिल है। जिनका फिगर साइज 34 -23 -34 है।

3. मलाइका अरोड़ा खान

hollywood celebrities,bollywood celebrities,figure size of these celebrities,figure size

बॉलीवुड इंडस्ट्री की आइटम नंबर डांसर कही जाने वाली अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान की गिनती भी बेस्ट फिगर रखने वाली अभिनेत्रियों में शामिल की जाती है।मलाइका का फिगर साइज 34 -24 36 है। यह बी - टाउन की मोस्ट अमेज़िंग फिगर रहने वाली अभिनेत्री है।

4. एंजिलिना जॉली

hollywood celebrities,bollywood celebrities,figure size of these celebrities,figure size

हॉलीवुड फिल्मो मे अपने शानदार परफॉरमेंस से कई बार अवार्ड जीत चुकी हॉट, सेक्सी , ब्यूटीफुल महिला ऐंजिलिना जॉली भी अपने फिगर मानतें को लेकर गूगल साइट पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली अभिनेत्री है। मिस्टर एंड मिसिज़ स्मिथ से अपने बॉडी फिगर लुक से दर्शको को अपनी और आकर्षित किया था। इस अभिनेत्री का फिगर 36 -27 -36 है।

5. जेसिका अल्बा

hollywood celebrities,bollywood celebrities,figure size of these celebrities,figure size

हॉलीवुड में मोस्ट डिज़ायबर महिला का ख़िताब अपने नाम कर चुकी जेसिका अल्बा को कौन नही जानता है। फैंटास्टिक फोर , इन टू थे ब्लू जैसी फिल्मो में अपनी शानदार परफॉरमेंस दे चुकी है। इनका फिगर बेहत शानदार है इनका फिगर साइज 34 -24 -34 है। यह अभिनेत्री कई साइट्स पर लोगो द्वारा सर्च की जाती है।

6. दीपिका पादुकोण

hollywood celebrities,bollywood celebrities,figure size of these celebrities,figure size

मोस्ट पॉपुलर और कॉन्फिडेंट महिला दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड मे ही नही हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी है। बेस्ट फिगर का क्रेडिट ले चुकी। 34 -27 36 फिगर बनाये रखने वाली दीपिका पादुकोण आज सोशल साइट्स पर लोगो की पहेली पसन्द बनी हुई है।

7. शिल्पा शेठ्ठी कुंद्रा

hollywood celebrities,bollywood celebrities,figure size of these celebrities,figure size

बॉलीवुड फिल्म बाज़ीगर से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेठ्ठी  का फिगर बेहत आकर्षित है। इनका फिगर साइज 33 -26 -34 है।  यह अभिनेत्री अपने गुड लुकिंग फिगर को बनाये रखने के लिए कई योगा टिप्स फॉलो करती रहती  है।  जिससे इनका फिगर आज भी खूबसूरत नज़र आता है। 

8. करीना कपूर खान

hollywood celebrities,bollywood celebrities,figure size of these celebrities,figure size

बॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध और सर्वाधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से  एक नाम और शामिल है करीना कपूर खान।  करीना कपूर खान अपने जीरो फिगर और सुंदरता से सभी को अपनी और आकर्षित किया है। करीना कपूर खान का 36 -24 -34 फिगर है। कई फिल्मो में अपने बॉडी फिगर को लेकर चर्चा में रही है।  सोशल साइट पर भी यह अभिनेत्री सर्च की जाती है।

9. एम्मा वाटसन

hollywood celebrities,bollywood celebrities,figure size of these celebrities,figure size

हॉलीवुड अभिनेत्री एम्मा वाटसन हेरी पॉटर और ब्यूटी एंड बीस्ट जैसी फिल्मो में अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेर चुकी है।  आज सोशल साइट पर इस अभिनेत्री के कई फैन्स फॉलोविंग है।  अपने बेस्ट फिगर को लेकर आये दिन सुर्खियों में रहती है।इनका फिगर साइज 32 -23 -34 है। 

10. क्रिस्टन जेम्स स्टीवर्ट

hollywood celebrities,bollywood celebrities,figure size of these celebrities,figure size

The Twilight Saga की फ़िल्मों में बेला स्वान का पात्र निभाने वाली क्रिस्टीन अपने बेस्ट बॉडी फिगर से बेहत आकर्षित नज़र आती है। इस अभिनेत्री का फिगर  36 -22 -34  है 

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com