स्वाद के चक्कर में ना करें सेहत के साथ खिलवाड़, जहर के समान हैं इन चीजों का एकसाथ सेवन

By: Neha Wed, 28 Dec 2022 3:41:34

स्वाद के चक्कर में ना करें सेहत के साथ खिलवाड़, जहर के समान हैं इन चीजों का एकसाथ सेवन

लजीज खाना हर किसी की कमजोरी होती हैं। डाइट कर रहे लोग भी स्वाद के चक्कर में कभी ना कभी चटपटे और मसालेदार भोजन का सेवन करने लगते हैं। स्वाद के दीवाने अपने घर में एक से बढ़कर एक व्यंजन बनाना पसंद करते हैं। लेकिन अक्सर देखने को मिलता हैं कि स्वाद के चक्कर में कई बार लोग सेहत के साथ खिलवाड़ कर बैठते हैं। जी हां, हर खाने की अपनी एक खासियत और गुणधर्म होता है। ऐसे में कई लोग बेमेल चीजें एकसाथ खा लेते हैं जिसकी वजह से हमें कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे आहार की जानकारी देने जा रहे हैं जिनका सेवन कभी भी एकसाथ नहीं करना चाहिए। इनका सेवन आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक होता हैं। आइये जानते हैं इन आहार के बारे में...

do not play with your health for the sake of taste consuming these things together is like poison,Health,healthy living

आलू और चावल का सेवन

कई लोगों से आपने सुना होगा कि उन्हें चावल के साथ आलू की सब्जी बहुत अच्छी लगती है। लेकिन क्या आपको पता है आलू के साथ चावल खाने से कब्ज की समस्या हो जाती है। इसलिए अगर आप भी इस कॉम्बिनेशन को खाते हों तो अब छोड़ दें।

do not play with your health for the sake of taste consuming these things together is like poison,Health,healthy living

कोल्डड्रिंक के बाद पिपरमेंट का सेवन

कोल्डड्रिंक पीने के बाद कभी भी पिपरमेंट वाले पान मसाले का सेवन नहीं करना चाहिए। कोल्डड्रिंक और पिपरमेंट एक साथ मिलने पर साइनाइड बनता है जो सेहत के लिए जहर का काम करता है।

do not play with your health for the sake of taste consuming these things together is like poison,Health,healthy living

दही और मछली का सेवन

दही और मछली दोनों को एक साथ नहीं खाना चाहिए। दही की तासीर ठंडी होती है जबकि मछली की तासीर गर्म होती है। ऐसे में इन दोनों का कॉम्बिनेशन सेहत के लिए घातक हो सकता है। इसके सेवन से गैस, एलर्जी और त्वचा से संबंधी कई बीमारियां हो सकती हैं।

do not play with your health for the sake of taste consuming these things together is like poison,Health,healthy living

दही के साथ प्याज का सेवन

गर्मी के दिनों में अक्सर लोग घर में रायता बनाते हैं जिसमें दही के साथ प्याज मिला देते हैं। यह स्वाद में अच्छा हो सकता है लेकिन सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदेह है। आयुर्वेद के मुताबिक, दही की तासीन ठंडी होती है जबकि प्याज का तासीर गर्म। ऐसे में दोनों का साथ प्रयोग करने पर आपको एलर्जी हो सकती है। ऐसा करने पर शरीर पर चिकत्ते, एक्सिमा, सोरायसिस, गैस, एसिडिटी, उल्टी तक हो सकती है।

do not play with your health for the sake of taste consuming these things together is like poison,Health,healthy living

घी और शहद का सेवन

घी और शहद कभी साथ में नहीं खाना चाहिए। यहां तक कि पानी में मिलाकर भी शहद और घी का सेवन नुकसानदेह हो सकता है। घी या तेल या मक्खन में शहद जहर बन जाता है। एक तो शहद की तासीर गर्म होती है। इसे किसी गर्म चीज के साथ नहीं खाना चाहिए नहीं, तो ये हमारे लिए पेट की समस्या पैदा कर देता है।

do not play with your health for the sake of taste consuming these things together is like poison,Health,healthy living

मछली के बाद दूध का सेवन

बालों से लेकर खूबसरत त्वचा तक, मछली खाने के कई फायदे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं मछली का सेवन कभी भी दूध के साथ नहीं करना चाहिए। मछली के बाद दूध का सेवन किया जाए तो पाचन संबंधी (जैसे फूड पॉइजिनिंग, पेट दर्द आदि) दिक्कत तो होती है साथ ही स्किन पर सफेद धब्बे भी हो सकते हैं। हालांकि मछली के बाद दूध का सेवन ना करने पर कोई सांइटिफिक रिजन अभी तक नहीं है।

do not play with your health for the sake of taste consuming these things together is like poison,Health,healthy living

आम के साथ दही का सेवन

वैसे तो हम सभी को गर्मी के मौसम में आम लस्सी खाना पसंद होता है लेकिन ये हमारी सेहत के लिए नुकसानदेह है। दरअसल दोनों की तासीर एक दूसरे से उलट है जिस वजह से जब आप इन दोनों को मिलाकर साथ में खाते हैं तो शरीर पर त्वचा संबंधी समस्या हो सकती है। यही नहीं, यह शरीर में टॉक्सिन को बढ़ाता है जो हमारे डायजेशन को भी प्रभावित करता है।

do not play with your health for the sake of taste consuming these things together is like poison,Health,healthy living

शहद और मूली का सेवन

शहद के साथ मूली का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे भी हमारे शरीर के टॉक्सिन्स बढ़ जाते हैं। इससे बॉडी पार्ट्स खरब होने के चान्सेस ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसलिए मूली के साथ शहद का सेवन कभी भी नहीं करना चाहिए।

do not play with your health for the sake of taste consuming these things together is like poison,Health,healthy living

दूध और दही का सेवन

यूं तो दूध और दही खाने से सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं। लेकिन इन दोनों का सेवन एक साथ करने की सलाह नहीं दी जाती है। दूध और दही दोनों को एक साथ या एक के बाद तुरंत दूसरी चीज का सेवन किया जाए तो पाचन क्रिया गंभीर रूप से प्रभावित होती है। जिसके बाद पेट दर्द और उल्टी आना जैसे लक्षण आमतौर पर देखें जाते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com