कोरोना का गंभीर साइड इफेक्ट, शख्स का प्राइवेट पार्ट फटा

By: Priyanka Maheshwari Fri, 04 Feb 2022 5:33:35

कोरोना का गंभीर साइड इफेक्ट, शख्स का प्राइवेट पार्ट फटा

दुनियाभर में कई लोग लॉन्ग कोविड के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में अमेरिका से कोरोना का एक भयानक और बेहद दुर्लभ दुष्प्रभाव सामने आया है। यहां, रहने वाले एक 72 वर्षीय शख्स की कोरोना से ठीक होने के बाद टेस्टिकल (Testicle) की ऊपरी त्वचा में (टेस्टिकल पर छाले) विकसित हुए। जिसके बाद उसकी प्राइवेट पार्ट की त्वचा फट गई जिसका टेस्टिकल (Testicle) पर बुरा असर पड़ा।

फट गई Testicle की त्वचा

कोविड से उबरे शख्स में Pyoderma Gangrenosum (PG) का पता चला था, जो एक दर्दनाक स्थिति है। इससे उसकी त्वचा पर बड़े अल्सर (Ulcer) विकसित हो गए। शख्स की हालत इतनी खराब हो गई थी कि Skin Ulcer से उसके Testicle की बाहरी त्वचा पूरी तरह से नष्ट हो गई।

नोवा साउथईस्टर्न यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ एलोपैथिक मेडिसिन के प्रमुख लेखक Mashuta Hasan ने कहा- 'कोविड से त्वचा संबंधी परेशानी और प्रणालीगत सूजन संबंधी विकार हुए हैं, ऐसी कई रिपोर्टें सामने आई हैं।'

उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में हमें कोविड संक्रमण के बाद विकसित होने वाले Pyoderma Gangrenosum और फिर उससे उत्पन्न होने वाले Genital Ulcers का पता चला है। मरीज के Testicle की बाहरी त्वचा पूरी तरह से खराब हो चुकी थी, जिसने बाद में Testicle को भी नुकसान पहुंचाया। हालांकि, लंबे चले इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसके Testicle के घाव को पूरी तरह से ठीक कर दिया। उसे अब टॉयलेट जाने में भी कोई दिक्कत नहीं हो रही है। हालांकि, इस दौरान मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com