डायबिटीज के मरीज हर सुबह करें ये एक काम, कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर

By: Pinki Tue, 26 Apr 2022 5:50:57

डायबिटीज के मरीज हर सुबह करें ये एक काम, कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर

गर्मी के सीजन में मिलने वाली भिंडी में शरीर के लिए सभी जरूरी पोषक तत्व शामिल होते है। भिंडी में सिर्फ 30% कैलोरी मिलती है। भिंडी में शरीर को फायदा पहुंचाने वाले पोषक तत्व होते हैं। इसमें फाइबर, विटामिन-B6 और फोलेट की भरपूर मात्रा होती है। विटामिन-बी डायबिटीक न्यूरोपैथी को बढ़ने से रोकता है और होमोसिस्टाइन का लेवल कम करता है, जो शरीर में डायबिटीज का एक प्रमुख कारण माना जाता है। साथ ही, भिंडी के पानी में घुलनशील फाइबर पाया जाता है जो शरीर में शुगर को स्थिर रखता है।

bhindi,bhindi water,bhindi water benefits,bhindi reduce blood sugar level,healthy food bhindi,Health tips

एक गिलास भिंडी के पानी में...

कार्बोहाइड्रेट: 6 ग्राम
फोलेट: 80 माइक्रोग्राम
फाइबर: 3 ग्राम
प्रोटीन: 2 ग्राम

ब्लड शुगर कैसे रहता है कंट्रोल?

भिंडी में ना सिर्फ कम कैलोरी पाई जाती है, बल्कि ये पानी में घुलनशील और अघुलनशील फाइबर का भी बहुत अच्छा स्रोत है। इस एलिमेंट की वजह से शरीर में फाइबर देरी से टूटता है और खून में शुगर बहुत धीमी गति से रिलीज होता है। यही कारण है कि भिंडी शरीर का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रखती है। इसके अलावा, भिंडी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) भी काफी कम होता है और ये बात साबित हो चुकी है कि कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाली चीजें हमारा ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रखती हैं। 'अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन' भी डायबिटीज के मरीजों के लिए भिंडी को एक बहुत अच्छा विकल्प मानते हैं।

घर में ऐसे बनाएं भिंडी का पानी

5-6 मीडियम आकार की भिंडी लेकर इनके किनारे काट लें। भिंडी को बीच से काट लें और फिर एक से दो कटोरी पानी में भिगो दें। रात भर या 4-5 घंटे इनको ऐसे ही रहने दें। इसके बाद भिंडी के टुकड़े निचोड़ कर निकाल लें। फिर इसमें थोड़ा सादा पानी मिलाएं ताकि पानी की मात्रा करीब एक गिलास हो जाए।

bhindi,bhindi water,bhindi water benefits,bhindi reduce blood sugar level,healthy food bhindi,Health tips

भिंडी के पानी के और फायदे

- अगर आपको गुर्दे संबंधी कोई भी समस्या हो। रोजाना खाली पेट एक गिलास भिंडी का पानी पिएं। आपको फर्क नजर आ जाएगा।
- अगर आप अपना वजन कम करना चाहते है, तो इसमें भिंडी का पानी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। लगातार एक माह इसका सेवन करने से आपको फर्क नजर आ जाएगा।
- कोलेस्ट्राल कम करने में भिंडी का पानी मददगार है। रोजाना भिंडी के पानी का सेवन करने से आपको हार्ट अटैक का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।
- भिंडी में विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह तत्‍व पानी के जरिए शरीर में जाता है जिससे आंखों की रोशनी बढ़ती है।
- शरीर में हीमोग्‍लोबिन की कमी को पूरा करता है भिंडी का पानी। भिंडी के पानी से आपकी बॉ़डी में रेड ब्लड सेल्स की मात्रा तेजी से बढ़ेगी।

ये भी पढ़े :

# गर्मी के दिनों में उठती हैं घमौरियों की परेशानी, इन 10 उपायों से मिलेगी आपको राहत

# महिलाएं इन 10 आदतों में बदलाव कर अपने हार्ट को रखें हेल्दी, जानें और अपनाए

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com