रोजाना बादाम खाने वालों के लिए जरूरी है ये जानकारी, फायदे की जगह खुद को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहे

By: Ankur Tue, 27 June 2023 09:01:05

रोजाना बादाम खाने वालों के लिए जरूरी है ये जानकारी, फायदे की जगह खुद को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहे

बादाम को गुणों की खान कहा जाता है। दादी-नानी के जमाने से आप लोगों ने बादाम खाने के अनगिनत फायदे सुने होंगे। कहा जाता हैं कि बादाम खाने से दिमाग तेज होता। इसमें मौजूद मैग्निशियम, प्रोटीन, नियासिन, कैल्शियम, विटामिन-ई, फाइबर,राइबोफ्लेविन और कार्बोहाईड्रेट जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो हमारे शरीर को कई तरह से लाभ देते हैं। लेकिन अगर आप इन फायदों का लाभ उठाने के लिए प्रतिदिन बादाम का सेवन करते हैं तो आपको समझने की जरूरत हैं कि अधिक बादाम का सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता हैं। सुनकर चौंक रहे होंगे लेकिन यह बात बिल्कुल सही है। किसी भी चीज का अत्यधिक सेवन हमेशा नुकसानदायक होता है। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह बादाम का अधिक सेवन सेहत को नुकसान पहुंचाता हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में...

almond side effects,negative effects of almonds,harmful effects of eating almonds,almonds and health risks,almond allergies and risks,potential drawbacks of almonds,almond consumption and adverse effects,almond-induced health issues,almond toxicity and concerns,almond dangers and precautions

कब्ज की दिक्कत

यूं तो बादाम फाइबर से भरपूर होता है जो कब्ज की समस्या दूर करने में मदद करता है लेकिन जरूरत से ज्यादा बादाम खाने पर ये कब्ज, पेट फूलना या लूज मोशन की दिक्कत भी पैदा कर सकता है। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि व्यक्ति का शरीर बहुत ज्यादा मात्रा में फाइबर पचा नहीं पाता है। ऐसे में व्यक्ति को फाइबर के साथ अपने पानी का इनटेक भी बढ़ाना चाहिए।

almond side effects,negative effects of almonds,harmful effects of eating almonds,almonds and health risks,almond allergies and risks,potential drawbacks of almonds,almond consumption and adverse effects,almond-induced health issues,almond toxicity and concerns,almond dangers and precautions

शरीर में पोषण की कमी

जरूरत से ज्यादा बादाम खाने पर शरीर में अन्य पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि फाइबर की अत्यधिक मात्रा मैग्नीशियम, आयरन, कैल्शियम और जिंक को शरीर में अब्जोर्ब होने से रोक सकती है। इससे पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। इसलिए एक दिन में 50 ग्राम तक ही बादाम का सेवन पर्याप्त होता है।

almond side effects,negative effects of almonds,harmful effects of eating almonds,almonds and health risks,almond allergies and risks,potential drawbacks of almonds,almond consumption and adverse effects,almond-induced health issues,almond toxicity and concerns,almond dangers and precautions

बढ़ सकता है वजन

ज्यादा बादाम खाने से हमारे शरीर में कैलोरी की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे वजन बढ़ सकता है। अगर आप दिन में 20 से ज्यादा बादाम खाएंगे तो इससे आपका वजन तेजी से बढ़ सकता है। इसलिए लोगों को दिन में 5-6 बादाम ही खाने चाहिए। वेट लॉस की कोशिश कर रहे लोगों को बादाम से परहेज करना चाहिए। मोटापे से जूझ रहे लोगों को भी कम से कम बादाम खाने चाहिए।

almond side effects,negative effects of almonds,harmful effects of eating almonds,almonds and health risks,almond allergies and risks,potential drawbacks of almonds,almond consumption and adverse effects,almond-induced health issues,almond toxicity and concerns,almond dangers and precautions

एलर्जी बढ़ने का खतरा

कुछ लोगों को बादाम खाने से एलर्जी भी होती है। ऐसा देखा जाता है कि कुछ लोगों में इसकी वजह से मुंह में झाले भी पड़ जाते हैं और मुंह में खुजली होने लगती है। एलर्जी ज्यादा बढ़कर गले और कंठ में खुजली देने लगती है और जीभ और मुंह में फैल जाती है और इससे होठों में सूजन भी होने लगती है। जो लोग एलर्जी से जूझ रहे हैं, वे बादाम खाने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

almond side effects,negative effects of almonds,harmful effects of eating almonds,almonds and health risks,almond allergies and risks,potential drawbacks of almonds,almond consumption and adverse effects,almond-induced health issues,almond toxicity and concerns,almond dangers and precautions

किडनी स्‍टोन की समस्या

किडनी स्टोन की समस्या से पीड़ित लोगों को उन फूड्स को खाने की बचने की सलाह दी जाती है जिसमें ऑक्सलेट मौजूद होता है। आपको बता दें कि बादाम में ऑक्सलेट पाया जाता है। ऐसे में अगर आप किडनी स्टोन की समस्या को नहीं बढाना चाहते हैं तो डॉक्‍टर की सलाह के बिना इसे ना लें।

almond side effects,negative effects of almonds,harmful effects of eating almonds,almonds and health risks,almond allergies and risks,potential drawbacks of almonds,almond consumption and adverse effects,almond-induced health issues,almond toxicity and concerns,almond dangers and precautions

शरीर में टॉक्सिन होते हैं जमा

बादाम का ज्यादा सेवन करने से शरीर में टॉक्सिक एलिमेंट्स की मात्रा बढ़ जाती है। जब यह समस्या ज्यादा बढ़ जाए तो नर्वस ब्रेकडाउन और सांस लेने में परेशानी होने लगती है। खासतौर से प्रेग्नेंट महिलाओं को बादाम का सेवन करने से पहले डॉक्टर से जरूर कंसल्ट कर लेना चाहिए।

almond side effects,negative effects of almonds,harmful effects of eating almonds,almonds and health risks,almond allergies and risks,potential drawbacks of almonds,almond consumption and adverse effects,almond-induced health issues,almond toxicity and concerns,almond dangers and precautions

बढ़ सकता है हाई ब्लड प्रेशर

जिन लोगों का ब्लड प्रैशर हाई रहता हो उन्हें बादाम का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये लोग ब्लड प्रैशर की दवाईयों का सेवन भी करते हैं। दवाईयों के साथ बादाम से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। बादाम आपकी समस्या को बढ़ा सकते हैं।

almond side effects,negative effects of almonds,harmful effects of eating almonds,almonds and health risks,almond allergies and risks,potential drawbacks of almonds,almond consumption and adverse effects,almond-induced health issues,almond toxicity and concerns,almond dangers and precautions

धुंधला दिखना

आधा कप बादाम में 25 ग्राम तक विटमिन ई होता है और हमारी हर दिन की विटमिन ई की जरूरत सिर्फ 15 ग्राम है। ऐसे में आप अंदाजा लगाइए कि अगर आप 1 कप बादाम का सेवन कर लें तो शरीर में डेली विटमिन ई की जरूरत का 3 गुना विटमिन ई पहुंच जाएगा। इस वजह से आपको कमजोरी महसूस हो सकती है, डायरिया हो सकता है या फिर देखने में परेशानी हो सकती है और धुंधला दिखने की समस्या हो सकती है।

almond side effects,negative effects of almonds,harmful effects of eating almonds,almonds and health risks,almond allergies and risks,potential drawbacks of almonds,almond consumption and adverse effects,almond-induced health issues,almond toxicity and concerns,almond dangers and precautions

दवाइयों का असर होगा कम

100 ग्राम बादाम में 2.4 मिलीग्राम मैग्नीज होता है जो आपकी हर दिन की मैग्नीज की जरूरत का अपर लिमिट वाला हिस्सा है। बादाम के अलावा भी कई चीजें हैं जिसमें मैग्नीज होता है जैसे होल ग्रेन, चाय, हरी पत्तेदार सब्जियां आदि। ऐसे में अगर शरीर में मैग्नीज की मात्रा ज्यादा हो जाए तो ब्लड प्रेशर की दवाई, ऐंटिबायॉटिक्स और लैक्सेटिव्स जैसी दवाइयों का असर कम होने लगता है।

almond side effects,negative effects of almonds,harmful effects of eating almonds,almonds and health risks,almond allergies and risks,potential drawbacks of almonds,almond consumption and adverse effects,almond-induced health issues,almond toxicity and concerns,almond dangers and precautions

एक दिन में कितनी मात्रा में खाएं बादाम

1 दिन में कितनी मात्रा में बादाम का सेवन कर सकते हैं, इसके लिए कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। हालांकि, अधिकतर एक्सपर्ट 1 दिन में 5 से 8 बादाम खाने की सलाह देते हैं। ध्यान रखें कि इससे अधिक बादाम का सेवन करने से बचें। अगर आप किसी विशेष स्थिति में बादाम का सेवन कर रहे हैं, तो इसकी सही मात्रा जानने के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़े :

# बढ़ते वजन का कारण बनती हैं आपकी ये गलत आदतें, जितनी जल्दी हो लाएं इनमें सुधार

# महिलाओं की तरह पुरुषों को भी रखना चाहिए अपनी त्वचा का ख्याल, बचें इन गलतियों से

# शादी के बाद अपने रिश्ते में लाएं ये 10 बातें, आप बनेंगे आदर्श पति-पत्नी

# पीलिया में बरती लापरवाही हो सकती हैं खतरनाक, जानें इस बीमारी में क्या खाएं और क्या नहीं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com