लिवर के लिए जहर का काम करती हैं ये 7 ड्रिंक्स, जरा संभलकर करें इनका सेवन

By: Ankur Wed, 06 Apr 2022 8:56:25

लिवर के लिए जहर का काम करती हैं ये 7 ड्रिंक्स, जरा संभलकर करें इनका सेवन

शरीर के हर अंग का अपना कुछ काम होता हैं जो सेहत को स्वस्थ बनाए रखता हैं। ऐसा ही एक अंग हैं लिवर जो शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। मस्तिष्क के बाद लिवर शरीर का दूसरा सबसे बड़ा और जटिल अंग है। आप जो भी खाते या पीते हैं, चाहे वह भोजन, शराब, दवा या गंदे पदार्थ हो, लीवर उन्हें फिल्टर कर देता है। इसके अलावा लिवर डाइजेशन, मेटाबॉलिज्म सही करना और पोषक तत्वों का भंडारण करना जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य करता है। लिवर जब आपका इतना ध्यान रखता है तो आपको भी इसका ख्याल रखने की जरूरत होती हैं। क्योंकि लिवर की खराब हेल्थ का असर पूरी सेहत पर पड़ता है। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो लिवर के लिए जहर का काम करती हैं। इन्हें छोड़ देने में ही आपकी भलाई हैं। आइये जानते हैं इन ड्रिंक्स के बारे में...

drinks act as poison for the liver,healthy living,Health tips

सोडा और कोल्ड ड्रिंक्स

खाने में बहुत अधिक चीनी शामिल करने से लीवर में फैट जमा हो सकता है, जिससे लीवर का काम करना मुश्किल हो सकता है। नियमित सोडा पीने से लीवर से जुड़े कई रोग हो सकते हैं।रिसर्च से पता चलता है कि जो लोग बहुत अधिक सॉफ्ट ड्रिंक पीते हैं, उनमें नॉन-अल्कोहल फैटी लीवर रोग होने की संभावना अधिक होती है। लेकिन रिसर्च में इसके प्रमाण नहीं मिले हैं कि सॉफ्ट ड्रिंक से ही लिवर कमजोर होता है। लेकिन अगर सावधानी के तौर पर भी सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन कम करते हैं, तो लिवर को सुरक्षित रखने में मदद मिल सकती है।

drinks act as poison for the liver,healthy living,Health tips

नर्जी ड्रिंक

एनर्जी ड्रिंक्स में ऐसे तत्व होते हैं जो आपको भरपूर ऊर्जा देने का वादा करते हैं। लेकिन इन ड्रिंक्स का सेवन करने से लीवर की गंभीर बीमारी हो सकती है। कम कैफीन से लीवर को नुकसान होने की संभावना नहीं है लेकिन कैफीन का अधिक मात्रा में सेवन किया जाता है, तो कैफीन, चीनी और अन्य चीजों की मात्रा लीवर को नुकसान देती हैं।

drinks act as poison for the liver,healthy living,Health tips

मलाई वाला दूध

जर्नल ऑफ क्लिनिकल एंडोक्रिनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, बहुत अधिक संतृप्त वसा का सेवन आपके लीवर को कोई फायदा नहीं कर रहा है। संतृप्त वसा का अधिक सेवन आपके लीवर में वसा जमा होने को बढ़ावा देता है। एक कप पूरे दूध में 4।5 ग्राम संतृप्त वसा होता है, जो एक वयस्क की दैनिक जरूरतों का लगभग 20% है।

drinks act as poison for the liver,healthy living,Health tips

बियर और वाइन

बियर और वाइन पीने से भी आपके लीवर पर असर पड़ता है क्योंकि यह चीजें ट्राइग्लिसराइड्स लेवल को बढ़ाती है। यह खून में एक प्रकार का फैट होता है। इनमें कैलोरी ज्यादा होती है। शरीर में मौजूद कोई भी कैलोरी जिसे आप ऊर्जा के लिए तुरंत उपयोग नहीं करते हैं, ट्राइग्लिसराइड्स में परिवर्तित हो जाती है। लीवर में ट्राइग्लिसराइड्स जमा होने से लीवर के रोग का कारण बन सकता है। कई लोगों का ऐसा मानना है कि बीयर में एल्कोहल की मात्रा कम होती है। ऐसे में इसके सेवन से लिवर को कोई नुकसान नहीं होगा। हालांकि, बीयर में कैलोरीज की मात्रा बहुत अधिक होती है। अगर लोग एक बार में 2 या उससे अधिक ड्रिंक लेते हैं तो इससे शरीर में कैलोरीज बहुत अधिक मात्रा में पहुंचता है।

drinks act as poison for the liver,healthy living,Health tips

फ्रूट जूस

एक्सपर्ट्स के अनुसार ताजे फल लिवर को जितना स्वस्थ रखते हैं, उतना ही नुकसान पहुंचाते हैं फलों के रस। इनमें फ्रुक्टोज की मात्रा अधिक होती है जो लिवर को नुकसान पहुंचाता है। ये लिवर में फैट की मात्रा को बढ़ाते हैं जो लोगों को नॉन-एल्कोहोलिक फैटी लिवर डिजीज का मरीज बना सकता है।

drinks act as poison for the liver,healthy living,Health tips

ज्यादा शराब पीना

वैसे तो लीवर में शराब को तोड़ने की क्षमता होती है लेकिन अगर आप इस अंग के मुकाबले ज्यादा शराब पी रहे हैं, तो यह धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा सकता है। इससे लीवर में फैट जमा हो सकता है। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शराब हर तरह से शरीर के लिए नुकसानदायक है। शराब का ज्यादा सेवन लिवर पर सीधा असर डालता है। ज्यादा शराब पीने से आप इसके आदी हो सकते हैं। लिवर को सुरक्षित रखना है तो अल्कोहल का सेवन कम से कम करें। पुरुषों को एक दिन में दो और महिलाओं को 1 ड्रिंक से ज्यादा नहीं लेना चाहिए।

drinks act as poison for the liver,healthy living,Health tips

मीठे पेय पदार्थ

एक स्टडी के मुताबिक, मीठे पेय पदार्थों के सेवन से परहेज करके फैटी लिवर के खतरे को टाला जा सकता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, ऐसे लोग जो मीठी चीजें ज्यादा खाते हैं या एक दिन कई बार मीठे पेय पदार्थ पीते हैं। उनमें फैटी लिवर होने का खतरा उन लोगों की तुलना में ज्यादा होता है, जो शुगर ड्रिंक्स नहीं पीते। स्टडी में कहा गया है कि आप कभी-कभार ऐसी ड्रिंक्स का सेवन कर सकते हैं। ऐसी चीजें हफ्ते में या महीने में एक बार तो पी सकते हैं, लेकिन रोज या एक दिन में कई बार न पिएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com