गर्मी के दिनों में उठती हैं घमौरियों की परेशानी, इन 10 उपायों से मिलेगी आपको राहत

By: Ankur Tue, 26 Apr 2022 2:42:49

गर्मी के दिनों में उठती हैं घमौरियों की परेशानी, इन 10 उपायों से मिलेगी आपको राहत

गर्मियों का मौसम जारी हैं जहां तापमान बढ़ने के साथ ही लू अपना असर दिखा रही हैं। इन दिनों में अपनी सेहत और स्किन का अच्छा ख्याल रखना होता हैं। देखा जाता हैं कि गर्मियों के इन दिनों में घमौरियां की परेशानी सामने आती हैं जिसमें स्किन पर लाल दाने आदि होने के कारण खुजली और जलन की समस्या उठती हैं। इस समस्या के कारण दैनिक जीवन में भी काम करने में मन नहीं लग पाता हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो घमौरियों की परेशानी को दूर करने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

ways to treat problem of heat rash,healthy living,Health tips

कच्चा आम

कच्चे आम की मदद से भी आप स्किन को गर्मी से बचा सकते हैं और घमौरियों को शांत कर सकते हैं। इसके उपयोग के लिए पहले आप कच्चे आम को गैस पर भून लें। जब ये थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसका पल्प निकालकर फ्रिज में रखें। अब ठंडा होने के बाद पल्प को शरीर पर लेप लगाएं।

ways to treat problem of heat rash,healthy living,Health tips

पपीता और गेहूं का आटा

पपीता आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और गेहूं का आटा घमौरियों की डेड सेल्स को हटाता है। इस पेस्ट को बनाने की विधि आसान है। पके हुए पपीते की एक मध्यम आकार की स्लाइस (फांक) लें। अब इसे मसलकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट में 1 चम्मच गेहूं का आटा मिला लें। तैयार पेस्ट को घमौरियों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद नहा लें। आप इस विधि को दिन में दो बार उपयोग कर सकती हैं। रात को ऐसा करके नहाएंगी और फिर सोएंगी तो आपको अच्छी नींद आएगी और घमौरियों के कारण त्वचा भी काली नहीं पड़ेगी।

ways to treat problem of heat rash,healthy living,Health tips

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा घमोरियों के लिए एक और बेहतरीन उपाय है। यह एक्सफोलिएटिंग की तरह कार्य करता है और मृत कोशिकाओं, अशुद्धियों और अन्य विषाक्त पदार्थों को साफ कर बंद छिद्रों को खोलने में मदद करता है। इसके लिए सबसे पहले बेकिंग सोडा को पानी में मिला लें। अच्छे से मिलाने के बाद मिश्रण में साफ कपड़ा डुबो दें। डुबोने के बाद कपड़े को निचोड़ लें। अब कपड़े को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। लगाने के बाद दस मिनट तक उसे ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें। इस प्रक्रिया को एक हफ्ते तक पूरे दिन में तीन से चार बार जरूर दोहराएं।

ways to treat problem of heat rash,healthy living,Health tips

खीरा

खीरे में शरीर को ठंडा रखने का शक्तिशाली गुण हैं। जो कि घमौरी से बचने के लिए एक कारगर उपाय है। एक गिलास पानी में नींबू का रस निचोड़ दें और इसी पानी में खीरे के पतले पतले टुकड़े काटकर डाल दें। इसके बाद इन टुकड़ों को घमोरियों वाली जगह पर लगाएं। ऐसा करने से घमोरियां जल्दी ठीक हो जाती हैं और खुजली तथा जलन से भी राहत मिलती है।

ways to treat problem of heat rash,healthy living,Health tips

हल्दी

हल्दी में एंटीबायोटिक गुण होते हैं। नमक, हल्दी और मेथी को बराबर मात्रा में मिलाकर पीस लें। नहाने से पहले इस उबटन को पूरे शरीर पर साबुन की तरह लगाएं और 5 मिनट बाद नहा लें। यह हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें। इससे घमौरियों की परेशानी से आराम मिलेगा।

ways to treat problem of heat rash,healthy living,Health tips

ठंडी दही की मसाज

घमौरियों से छुटकारा पाने में ठंडी दही आपके लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकती है। इसके लिए आधा कटोरी दही लें और इसमें 6 से 7 पत्ते पुदीने के पीसकर डाल लें। अब तैयार मिश्रण से 10 मिनट तक घमौरियों पर हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद ताजे पानी से स्नान कर लें। आप एक दिन में दो बार इस प्रक्रिया को कर सकती हैं। यह बच्चों के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित है और उनकी कोमल त्वचा को कोई नुकसान नहीं होगा।

ways to treat problem of heat rash,healthy living,Health tips

एलो वेरा

इस पौधे का इस्तेमाल कई त्वचा संबंधी समस्याओं का इलाज करने के लिए किया जाता है जैसे त्वचा में जलन, सूजन, खुजली, सनबर्न और घमोरियां। इसका ठंडक देने वाला प्रभाव और सूजनरोधी गुण घमौरियों से होने वाली सूजन व खुजली को कम कर देते हैं। एलो वेरा त्वचा को मुलायम बनाता है और पानी की कमी नहीं होने देता है। इसके लिए सबसे पहले एलो वेरा की पत्ती से जेल निकालें। अब जेल को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। लगाने के बाद 15 से 20 मिनट तक जेल को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें। अब ठंडे पानी से नहा लें। इस प्रक्रिया को एक हफ्ते तक पूरे दिन में दो बार दोहराएं।

ways to treat problem of heat rash,healthy living,Health tips

चंदन का पाउडर

चंदन की लकड़ी में एंटी इंफ्लिमेंट्री और ठंडक पहुंचाने वाले गुण होते हैं। चंदन के पाउडर को पाउडर की तरह घमौरियों पर लगाने से राहत प्राप्त होती है। चंदन पाउडर और धनिया पाउडर को बराबर मात्रा मिलाकर इसमें गुलाब जल डालकर गाढ़ा लेप तैयार करें। इस लेप को शरीर पर लगाए और कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। इससे घमौरियों की जलन दूर होगी और त्वचा को ताजगी मिलेगी।

ways to treat problem of heat rash,healthy living,Health tips

बर्फ के टुकड़े

प्लास्टिक बैग या कपड़े में बर्फ के टुकड़े रखकर इन्हें घमौरियों पर लगाएं। ध्यान रहे बर्फ को सीधे त्वचा पर न लगाएं। इसे किसी कपड़े या प्लास्टिक में रखकर ही इस्तेमाल करें। 5 से 10 मिनट तक इसे लगाए रखें। 4 से 6 घंटे के अंतर में इसे दोबारा एप्लाई किया जा सकता है।

ways to treat problem of heat rash,healthy living,Health tips

ओटमील और दूध का लेप

आधा कटोरी ठंडा दूध लें। इसमें 1 चम्मच ओटमील मिलाएं, 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। अब इस मिश्रण को निकालकर घमौरियों पर 10 से 15 मिनट की मसाज करें और फिर नहा लें। आप दिन में दो से 3 बार इस प्रक्रिया को अपना सकती हैं। यह बच्चों के लिए भी बहुत कारगर है। इससे त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग रहती है और घमौरियों का भी सफाया हो जाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com