आपको हैरान कर देंगे इन टीवी स्टार्स के बोर्ड रिजल्ट
By: Megha Fri, 09 June 2017 7:04:06
स्कुल के दिन भूलने वाले नहीं होते है और ना कभी भूले जा सकते है I स्कुल के दिनों की यादे भी भूली नही जा सकती है I और जब बात हो बोर्ड एग्जाम की तो वह भी हमारे दिलो दिमाग मे बहुत अच्छे से याद रह जाती है I पेपर की टेंशन और रिजल्ट का वो लम्बा इन्तेजार हमे आज भी याद है I अभी राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट आये है जिसमे कई बच्चे अपनी ख़ुशी और दुःख को व्यक्त करने मे लगा हुआ है I लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की आपके पसंदीदा स्टार्स की बोर्ड की मार्क शीट कैसी रही होगी I आज हम कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे मे यहाँ बताएँगे I तो आइये डाले एक नजर आपके पसंदीदा स्टार्स के रिजल्ट के बारे मे...............
1. दिगागना सूर्यवंशी
सीरियल वीर की अरदास वीरा से फेमस हुई दिगांगना अभी सिर्फ 19 साल की है और अपनी एक्टिंग से टीवी जगत मे छाही हुई है I इन्होने 2015 मे बोर्ड की परीक्षा मे 77 % अंक हासिल किये थे I अपने इतने बिजी शेड्यूल के चलते फिर भी इन्होने इतने अच्छे अंक प्राप्त किये थे I
2. रिद्धि डोगरा
सावित्री सीरियल से पहचान बनाने वाली रिद्धि ने कई सीरियल मे काम किया है और सभी को अपना दीवाना बनाया है I इन्होने 10th 60 % और 12th मे 80 % अंक हासिल किये थे I
3. शरद मल्होत्रा
शरद ने "बनू मे तेरी दुल्हन" से अपनी पहचान बनायी है I स्कुल मे कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है पर फिर भी 10th मे 55 % और 12th मे 79 % अंक हासिल किये थे I
4. गौरव गेरा
देश के बेस्ट कॉमेडियन कहे जाने वाले गौरव पढाई एमी भी अव्वल थे और हँसाने मे भी I इन्होने 12th मे 72 % अंक हासिल किये I
5. नमिश तनेजा
स्वरागिनी से अपने कैरिएर कि शुरुआत करने वाले नमिश पढाई मे भी आगे रहे है I इन्होने 10th मे 66 % और 12th मे 72 %अंक हासिल किये है I