आर्यन खान ने काउंसलिंग के दौरान कहा - अच्छा इंसान बनूंगा, गरीबों की मदद करूंगा, गलत रास्ते पर नहीं जाऊंगा

By: Pinki Sun, 17 Oct 2021 3:28:30

आर्यन खान ने काउंसलिंग के दौरान कहा - अच्छा इंसान बनूंगा, गरीबों की मदद करूंगा, गलत रास्ते पर नहीं जाऊंगा

बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान (Bollywood Actor Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा की गई काउंसलिंग के दौरान कहा कि वह गरीबों के कल्याण के लिए काम करेगा और भविष्य में ऐसा कोई काम नहीं करेगा, जो उसका नाम खराब करे। एक रिपोर्ट के मुताबिक काउंसलिंग के दौरान आर्यन ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से वादा किया, 'मैं अच्छा इंसान बनकर अच्छे काम करूंगा और एक दिन आपको मुझ पर गर्व होगा।'

आर्यन ने काउंसलिंग के दौरान NCB से यह भी वादा किया है कि जेल से बाहर आने के बाद वे कभी कुछ गलत नहीं करेंगे। साथ ही गरीबों और कमजोर लोगों की मदद भी करेंगे। बताया जा रहा है कि NCB के समीर वानखेड़े के साथ NGO वर्कर्स ने भी आर्यन की काउंसलिंग की थी। आर्यन (23) यहां आर्थर रोड जेल में कैद है। उसे एनसीबी ने मुंबई तट पर दो अक्टूबर को एक क्रूज जहाज से मादक पदार्थ कथित तौर पर जब्त किये जाने के बाद गिरफ्तार किया था।

जेल में आर्यन को कैदी नंबर 956 का बैच मिला

बता दें कि आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमीचा समेत अन्य आरोपियों को भी 20 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा। सेशंस कोर्ट द्वारा 20 तारीख को ही आर्यन समेत अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर फैसला सुनाया जाएगा, जब तक आर्यन को सलाखों के पीछे ही रहना होगा। जेल में आर्यन को कैदी नंबर 956 का बैच मिला है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com