Vikram Vedha Box Office Collection Day 2: ऋतिक-सैफ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमाए अपने कदम, दूसरे दिन की कमाई में आया उछाल

By: Pinki Sun, 02 Oct 2022 10:32:34

Vikram Vedha Box Office Collection Day 2: ऋतिक-सैफ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमाए अपने कदम, दूसरे दिन की कमाई में आया उछाल

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। विक्रम वेधा को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं। लोगों को भी फिल्म पसंद आ रही है, लेकिन फिर भी पहले दिन फिल्म का बिजनेस थोड़ा ठंडा रहा। ऋतिक और सैफ की फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर करीब 10.50 करोड़ रुपये कमाए थे।वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 25% से 30% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, विक्रम वेधा ने दूसरे दिन 12.70 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने दो दिन में करीब 23.28 से 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

विक्रम वेधा की कमाई में शनिवार को आए उछाल के बाद उम्मीद की जा रही है कि रविवार को भी फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी। नवरात्रि और दशहरे की छुट्टी पर फिल्म का कलेक्शन बेहतर हो सकता है। अब देखने वाली बात होगी कि छुट्टियों का फिल्म के कलेक्शन को कितना फायदा पहुंचता है।

बॉक्स ऑफिस पर विक्रम वेधा का क्लैश मणिरत्नम के ड्रीम प्रोजेक्ट पोन्नियिन सेल्वन से हो रहा है। 'विक्रम वेधा' तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है। तमिल वर्जन साल 2017 में रिलीज हुआ था। ये एक एक्शन-थ्रिलर है, जबकि पोन्नियिन सेल्वन चोल साम्राज्य के स्वर्णिम इतिहास को दिखाती एक पैन इंडिया फिल्म है। मूवी को काफी रिसर्च के बाद बड़े बजट में बनाया गया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com