उर्फी जावेद ने टॉपलेस होकर बदन पर लपेटा बिजली का तार, लुक देख लोग बोले - Switch chalu kare

By: Pinki Thu, 23 June 2022 2:12:55

उर्फी जावेद ने टॉपलेस होकर बदन पर लपेटा बिजली का तार, लुक देख लोग बोले - Switch chalu kare

उर्फी जावेद की उम्र महज 25 साल है और वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, फैंस को भी हर दिन उर्फी के लेटेस्ट एक्सपेरिमेंट्स हैरान कर देते है। दरअसल, अपने काम से ज्यादा उर्फी अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से ही खबरों में होती हैं। कभी जूट के बोरे से कपड़े बना लेती हैं तो कभी शीशे के तो कभी सिर्फ फोटो लगाकर कपड़े बना लेती हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पहले तो वो नीले तार के साथ नजर आ रही हैं लेकिन पलक झपकते ही उन्होंने उसी तार की ड्रेस भी बना ली। उर्फी ने ब्लू कलर के बिजली के तारों को अपनी बॉडी पर लपेटकर शानदार कट आउट शॉर्ट ड्रेस बनाई है।

तारों से बनी ब्रालेट और स्कर्ट में उर्फी का स्वैग और एटीट्यूड लोगों को इंप्रेस कर रहा है। उर्फी ने जिस कॉन्फिडेंस के साथ अपने लुक को कैरी किया है वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है।

उर्फी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- 'हां, ये वायर है। वायर को काटा भी नहीं गया है। मेरे मानना है कि ये बॉम्ब लग रहा है। मुझे लगता है कि मैं डिफ्रेंट कलर्स में भी ट्राई करूंगी। मेरे लिए फैशन एक्सपेरिमेंट करना और कुछ नया क्रिएट करना है।'

उर्फी का वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर छा गया है। वीडियो पर फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'She is fire 🔥😍', एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'Desi lady gaga 🔥', एक अन्य यूजर का कहना है 'So hot 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥', एक और यूजर ने लिखा-'Switch chalu kar re 😂😂😂'।

ये भी पढ़े :

# बिकिनी में छाईं आलिया कश्यप, समंदर के बीच चिल करते आई नजर

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com