- Hindi News/
- Entertainment/
- Entertainment Urfi Javed Dance Video Viral On Internet 193252
उर्फी जावेद ने किया देहाती डिस्को, डांस वीडियो देख लोग बोले - बंदरिया
By: Pinki Sat, 14 May 2022 09:06 AM
उर्फी जावेद अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाती हैं। अलग-अलग लुक्स के साथ-साथ उर्फी जावेद अलग-अलग तरह का डांस करते हुए भी वीडियो शेयर करती हैं। अब उन्होंने देहाती डिस्को करना शुरू कर दिया है। उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह देहाती डिस्को करती नजर आ रही हैं। उर्फी के लुक की बात करे तो उन्होंने उन्होंने ब्राउन कलर का फ्रंट कट आउट लॉन्ग स्लीव टॉप और ब्लैक मिनी स्कर्ट पहनी हुई है। वीडियो में उर्फी अपनी कन्धों को मटकाती हैं और फिर कमर पर हाथ रखकर उछलने लगती हैं। उनका यह डांस काफी फनी लग रहा है।
फैंस कर रहे तारीफ
इंस्टाग्राम पर यूजर्स भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि उर्फी अपनी अदाओं से ही उनके दिल पर वार करती हैं। एक शख्स ने तो कमेंट सेक्शन में शायरी ही लिख डाली है। यूजर ने लिखा, 'खंजर की जरूरत ही क्या, कत्ल करने के लिए तो आपकी अदाएं ही काफी है।' एक और ने लिखा, 'बहुत क्यूट लग रहे हो आप।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'एक नंबर है यार...' एक ने लिखा, 'आग हो बवाल हो...'
ट्रोल भी किया जा रहा है
जहां एक तरफ उर्फी की तारीफ हो रही है वही दूसरी तरफ ट्रोल भी किया जा रहा है। डांस देखकर कर कुछ लोग उर्फी को बंदरिया बता रहे है। एक यूजर ने लिखा, 'बंदर'। दूसरे ने लिखा, 'कौन सी बीमारी है इसको?' तीसरे ने लिखा, 'किसी दिन सोफिया अंसारी की तरह आपका अकाउंट भी उड़ेगा।' एक और ने लिखा, 'थैंक यू तीन घंटे हो गए थे बिना हंसे।'
ये भी पढ़े :