कैंसर से जूझ रहे 'तारक मेहता' के 'नट्टू काका', 350 से ज्यादा सीरियल में कर चुके है काम

By: Pinki Wed, 23 June 2021 6:41:58

कैंसर से जूझ रहे 'तारक मेहता' के 'नट्टू काका', 350 से ज्यादा सीरियल में कर चुके है काम

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नट्टू काका (Nattu Kaka) का रोल निभाने वाले ऐक्टर घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) को कैंसर (Nattu Kaka cancer) का ट्रीटमेंट चल रहा है। इस खबर से उनके फैन्स का दिल बुरी तरह टूट गया है। पिछले साल सितंबर में घनश्याम नायक के गले की सर्जरी हुई थी, जिसमें उनके गले से 8 गांठें निकाली गई थीं। सर्जरी के बाद घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak cancer) काफी दिनों तक ऐक्टिंग से दूर रहे थे। अब उनकी सेहत में सुधार है और मुंबई में शूटिंग फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

एक ऑनलाइन पोर्टल से की हुई उनकी बातचीत में उन्होंने कहा है कि 'मैं बिल्कुल ठीक और स्वस्थ हूं। यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। इतना ही नहीं दर्शकों को कल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड में मेरा काम देखने मिलेगा। यह एक बहुत ही खास एपिसोड है और मुझे उम्मीद है कि उन्हें मेरा काम फिर से बहुत पसंद आएगा।'

अपनी ट्रीटमेंट के बारे में बात करते हुए, घनश्याम नायक ने कहा, 'जी हां मेरा इलाज जारी है और मुझे उम्मीद है कि मैं ठीक हो जाऊंगा। मेरी जो ट्रीटमेंट चल रहा है, उससे मुझे राहत मिली है। मेरी कीमोथेरेपी (chemotherapy) महीने में एक बार होती है। डॉक्टर ने मुझसे कहा है कि मैं काम कर सकता हूं और कोई समस्या नहीं है। मैं सिर्फ पॉसिटिविटी फैलाना चाहता हूं और सभी को बताना चाहता हूं कि मैं बिलकुल ठीक हूं।'

'पापा अब ठीक हैं, अगले महीने PET स्कैन'

घनश्याम नायक के बेटे विकास ने बताया कि उनके पापा को कैंसर है और उनका इलाज फिर से शुरू कर दिया गया है। 'दैनिक भास्कर' को दिए इंटरव्यू में विकास ने बताया कि अप्रैल में जब उनके पापा के गले की पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी स्कैनिंग करवाई गई तो उसमें कुछ स्पॉट्स नजर आए। हालांकि उस वक्त घनश्याम नायक को किसी तरह की कोई तकलीफ महसूस नहीं हो रही थी, लेकिन फिर भी उनकी कीमोथैरपी शुरू कर दी गई थी।

घनश्याम नायक के बेटे विकास ने आगे बताया कि अब उनके पापा ठीक हैं और उनका इलाज उसी डॉक्टर से चल रहा है, जिससे पहले चल रहा था। अब अगले महीने घनश्याम नायक का PET स्कैन किया जाएगा, जिससे साफ हो जाएगा कि गले में मौजूद स्पॉट्स खत्म हो गए हैं या नहीं।

अंतिम सास तक करना चाहते हैं एक्टिंग

हाल ही में नट्टू काका ने दमन में एक एपिसोड की शूटिंग की। घनश्याम नायक ने बताया कि वह करीब 4 महीने बाद शूट पर गए थे और उन्होंने खूब इंजॉय किया। अपने इस अनुभव की बारें में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें तारक मेहता की अपने कलाकारों के साथ काम करने बहुत अच्छा लगा। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें यकीन है कि वह 100 साल जीने वाले हैं और उन्हें कुछ नहीं होगा। घनश्याम नायक का मानना है कि कोरोना महामारी का यह मतलब नहीं वह डर कर घर पर बैठ जाएं। वह अपने जीवन की अंतिम सांस तक काम करना चाहते हैं और अपने मेकअप के साथ मरना चाहते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में घनश्याम नायक ने कहा, 'मेरी महीने में एक बार कीमोथैरपी होती है। इलाज चल रहा है और मैं उम्मीद करता हूं कि जल्दी ठीक हो जाऊंगा। डॉक्टर ने कहा है कि मैं काम करता सकता हूं और उसमें कोई दिक्कत नहीं है। मैं बस पॉजिटिविटी फैलाना चाहता हूं और सबको बताना चाहता हूं कि मैं ठीक हूं।'

बता दे, घनश्याम नायक इंडस्ट्री के काफी सीनियर एक्टर हैं जिन्हें छोटे पर्दे से लेकर सिल्वर स्क्रीन तक पर काम करने का अनुभव है। इन्हें बरसात, घातक, हम दिल दे चुके सनम में तो देखा जा ही चुका है। नट्टू काका यानि घनश्याम नायक तकरीन 100 से ज्यादा नाटकों, 250 से भी अधिक फिल्मों और 350 से ज्यादा सीरियल में भी काम कर चुके है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कितने सीनियर आर्टिस्ट हैं।

ये भी पढ़े :

# पंजाब : पुलिस के हथ्ते चढ़ा व्हाट्सएप पर लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने वाला युवक

# कबाड़ीवाले के पास मिले भारतीय सेना के 6 हेलिकॉप्टर, सच्चाई ने कर दिया सभी को हैरान

# NIELIT में निकली बेहतरीन नौकरियां, सैलेरी 1,12,400 रूपये प्रतिमाह तक

# मास्क से छूट देने वाले पहले देश इजराइल की फिर बढ़ी चिंता, महामारी की चपेट में आने लगे वैक्सीन ले चुके लोग

# जालोर की मासूम बच्ची के लिए मसीहा बने सोनू सूद, मुबंई में कराया सफल इलाज

# मछली से प्रेगनेंट हुई ये लड़की, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में सामने आई चौकाने वाली तस्वीर!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com