हैप्पी बर्थडे टेलीविजन की "K" क्वीन -एकता कपूर
By: Kratika Wed, 07 June 2017 11:34:01
साल 1995 में ज़ी टीवी पर आने वाले सीरियल 'हम पाँच' को शायद ही कोई भूल पाया होगा। महिलाओं के गैंग वाले इस पहले सीरियल को खूब सरहाना मिली। 1995 में वो सफ़र शुरु हुआ जिसने एकता कपूर को टीवी की क्वीन बना दिया।
आज एकता का जन्मदिन है और 42 साल की उम्र में वो 40 से ज़्यादा टीवी धारावाहिक और फ़िल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं। एकता
कपूर ने टेलिविज़न निर्माण की दिशा में इतनी बड़ी लकीर खींच दी है कि उसके
पार जाना फिलहाल तो किसी के बस की बात नहीं दिख रही है। एकता कपूर बालाजी
टेलीफ़िल्मस की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
एकता कपूर के सीरियलों से निकले कई एक्टर्स बॉलीवुड में आज बड़े नाम बन गए हैं चाहे वो 'हम पांच' की विद्या बालन हो या 'किस देश में है मेरा दिल' के सुशांत सिंह राजपूत। प्राची देसाई, रोनित रॉय जैसे भी कई एक्टर एकता के सीरियलों से ही निकलकर बड़े परदे तक पहुंचे। टीवी के सबसे महंगे स्टार्स में से एक राम कपूर को भी असली पहचान एकता कपूर के धारावाहिकों से ही जुड़ कर मिली!
एकता
ने कई टीवी कार्यक्रम जैसे- हम पांच, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी
घर-घर की, कसौटी ज़िंदगी की, कहीं तो होगा, कहीं किसी रोज, कुसुम, कैसा ये
प्यार है, कसम से, बंदनी, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं, परिचय, क्या
हुआ तेरा वादा और गुमराह जैसे टीवी सीरियलों
का निर्माण किया है। उनके ज़्यादातर टीवी शोज़ सुपरहिट साबित हुए और हमेशा
ही टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रही हैं। इन्दुस्त्रु में उन्हें "के " क्वीन के नाम से भी जाना जाता है।
वैसे तो एकता के नाम पर बहुत से हिट धारावाहिक हैं लेकिन ये 5 धारावाहिक वो हैं जिन्होंने एकता को टीवी की क्वीन बना दिया।
1. हम पाँच 1995 - 2006
2. क्युकी सास भी कभही बहु थी 2000 - 2008
3. कसौटी ज़िन्दगी की 2001-2008
4. कहानी घर घर की 2000 - 2008
5. बड़े अच्छे लगते है 2011 -2014
6. नागिन 2
7. कुमकुम भाग्य
8. ये है मोहबत्तें