काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने शुक्रवार शाम मुंबई में ही एक इवेंट में हिस्सा लिया जिसमें और भी कई सेलेब्स ने शिरकत की थी। लेकिन इस दौरान तनीषा मुखर्जी ने कुछ ऐसा पहन लिया जिसे देखने के बाद सब की निगाहें तनिषा पर ही आकर अटक गई। तनीषा का अंदाज था ही इतना जुदा कि देखने वालों के लिए यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो गया था।
महज कोट पहनकर पहुंची
काजोल की बहन इस इवेंट में महज कोट पहनकर पहुंची थीं और पांव में पहने थे लंबे लंबे बूट। जब तनीषा ने एंट्री ली तो कैमरों का फोकस उन्हीं पर जा टिका और देखते ही देखते तनीषा भी अदाएं दिखाने से खुद को रोक नहीं सकीं। तनीषा मुखर्जी ने कैमरों के सामने ऐसे ऐसे पोज दिए कि शायद देखने वालों को यकीन होगा ही नही।
आपको बता दे, तनीषा मुखर्जी भी उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं जिन्होंने बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए खूब हाथ पांव मारे लेकिन सब कुछ होते हुए भी बात नहीं बनी। किस्मत ने साथ नहीं दिया तो कई सालों तक तनीषा कैमरों से दूर ही रहीं। उन्होंने साल 2003 में बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन तनीषा के करियर ने वो उड़ान नहीं भरी जिसकी उन्हें उम्मीद थी। लिहाजा 2010 के बाद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था। वो 2016 में अन्ना और 2021 में कोड नेम अब्दुल में नजर आ चुकी हैं।