
बॉलीवुड की फिटनेस आइकॉन करीना कपूर खान, दो बच्चों की मां होने के बावजूद अपनी खूबसूरती और स्टाइल को बरकरार रखती हैं। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि बेबो अपनी पसंदीदा चीज़ों को खाने से परहेज़ करती हैं। हाल ही में इसका सबूत एक मजेदार वीडियो में सामने आया, जिसमें करीना अपने बेटे तैमूर के स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में इंडियन स्नैक ‘समोसा’ का आनंद लेती दिख रही हैं।
यह वीडियो करीना के करीबी दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में बेबो डीप फ्राइड स्नैक्स का मजा लेती नजर आ रही हैं, जबकि करण मज़ाकिया अंदाज़ में उनके खाने पर कमेंट करते दिख रहे हैं।
वीडियो में करण कहते सुनाई देते हैं, “मुझे लगा था कि करीना डाइट पर हैं, लेकिन देखिए, वह स्कूल फंक्शन में समोसा खा रही हैं। जो लोग सोचते हैं कि वह हमेशा डाइटिंग करती हैं, उनके लिए यह सरप्राइज है। और यह समोसा तो बहुत बड़ा है!” इसके बाद करण करीना को प्यार से ‘कार्बी डॉल’ कहते हुए मज़ाक करते हैं, क्योंकि इस स्नैक में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा काफी ज्यादा होती है।
करण आगे कहते हैं, “मुझे तुम पर गर्व है, बेबो। सच में, तुम एक कार्बी डॉल हो। मुझे यह बहुत पसंद आया।” करीना इस पर हल्के अंदाज़ में हैरानी जताती हैं और जवाब देती हैं कि वह फिलहाल किसी डाइट पर नहीं हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि करीना और करण 20 साल से ज्यादा समय से गहरे दोस्त हैं और उनके बच्चे भी एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। दोनों ने 2001 में फिल्म कभी खुशी कभी ग़म में साथ काम किया था, जिसे यश जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन्स के तहत प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में करीना का पूजा (पू) का किरदार दर्शकों को आज भी याद है।
बेबो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनके मजेदार अंदाज़ और खुलेपन की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।














