सोफ़िया ने वीडियो से सिखाई इंटिमेसी
By: Kratika Wed, 14 June 2017 3:34:11
एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ फेम सोफिया हयात एक बार फिर सुर्खियों बटोर रही हैं। सोफिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पति व्लाड स्टानेस्सू के साथ इंटीमेट होती नजर आ रही हैं। इसके अलावा उन्होंने लिखा है ये मेरा नया म्यूजिक वीडियो ओर सॉन्ग ओम शांति ओम।
सोफिया ने लिखा- इंटीमसी पवित्र होती है। यह बहुत खूबसूरत भी है। जो इसके बारे में गलत सोचते हैं, वो प्यार और इंटिमेसी के बारे में कुछ जानते ही नहीं हैं। वो केवल इसे सेक्स के तौर पर महसूस करते हैं।सोफिया के अनुसार, अगर हम इंटीमसी और लवमेकिंग के कनेक्शन को समझ जाएं तो संसार में रेप और सेक्शुअल वायलेंस को रोका जा सकता है। सारी चीजें क्रिएशन से आती हैं और क्रिएशन प्यार है।