अंडरवर्ल्ड की दुनिया में श्रद्धा का नया अवतार, टीज़र जारी
By: Sandeep Gupta Sat, 17 June 2017 11:50:16
अपनी रोमांटिक और बोल्ड अदाओ से बॉलीवुड पर अपना कब्ज़ा करने वाली श्रद्धा कपूर अब अपने नए अवतार में नज़र आएगी जिसमे वो अंडरवर्ल्ड की दुनिया में अपने रुतबे को दिखाएंगीI शुक्रवार को उनकी फिल्म हसीना - द क्वीन ऑफ़ मुंबई का टीज़र जारी किया गया। हसीना यानि हसीना पारकर यानि इंडिया के मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम कासकर की बहन।
श्रद्धा का नया अवतार देखे इस विडियो में
अपूर्व लाखिया निर्देशित इस फिल्म में श्रद्धा कपूर ने हसीना पारकर का किरदार निभाया है जबकि उनके रियल लाइफ ब्रदर सिद्धांत दाऊद की भूमिका में हैं। फिल्म के टीज़र में हसीना के बहन, माँ और बेटी की जिम्मेदारियों के साथ अपराथ की दुनिया में उसके रुतबे की भी कहानी है। ये फिल्म 18 अगस्त को रिलीज़ होगी।
इस टीज़र के रिलीज़ होने के बाद बॉलीवुड से श्रद्धा को मिलने लगी बधाई
Nice one @ShraddhaKapoor .. looks real, gritty and dramatic.. all the best @ApoorvaLakhia @SiddhanthKapoor & Team #HaseenaParkar https://t.co/hSzE01djUE
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) June 16, 2017