आमिर अली संग डेटिंग की खबरों पर भड़कीं शमिता शेट्टी, कहा- देश में और भी जरूरी मुद्दे हैं

By: Pinki Tue, 31 Jan 2023 4:06:46

आमिर अली संग डेटिंग की खबरों पर भड़कीं शमिता शेट्टी, कहा- देश में और भी जरूरी मुद्दे हैं

'बिग बॉस 15' फेम शमिता शेट्टी ओ हाल ही में आमिर अली (Aamir Ali) के साथ एक पार्टी में स्पॉट किया गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आमिर को शमिता के गाल पर किस करते हुए देखा जा सकता है। बस इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर दोनों के बीच डेटिंग की खबरे तेजी से वायरल होने लगी। हालाकि, डेटिंग की खबरों पर शमिता शेट्टी ने अपना रिएक्शन भी दिया है। उन्होंने इन सभी ख़बरों को खारिज करते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल 'खुश और अकेली' हैं और लोगों को 'छोटी सोच' नहीं रखनी चाहिए। आमिर के साथ उनकी मज़ेदार तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद शमिता शेट्टी गुस्से में लग रही थीं। शमिता ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मैं समाज और इसकी मानसिकता से परेशान हूं। हर काम और हर आदमी बिना किसी वास्तविकता जांच के निर्णय क्यों लेता है? NETIZENS की छोटी सोच वाली धारणाओं से परे संभावनाएं हैं।'

इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा, 'अब समय आ गया है कि हम इसके बारे में अपना दिमाग खोलें! सिंगल और हैप्पी...आइए इस देश में अधिक महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान दें।'

शमिता के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस उनके समर्थन में आए और इसे उनके कमेंट सेक्शन में खुलकर बताया कि वो उनका सम्मान करते हैं। एक फैन ने लिखा, 'यह सिर्फ बकवास है, एक किस किसी भी रिश्ते की पुष्टि नहीं कर सकता है' और एक ने लिखा, 'चिंता न करें शमिता, हम आपके साथ हैं।'

वर्कफ्रंट पर शमिता फिलहाल अपनी बॉलीवुड फिल्म 'द टेनेंट' के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com