दुखद खबर : ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘जानकी बा’ का निधन, इस एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जानकारी

By: RajeshM Sun, 05 Nov 2023 10:51:26

दुखद खबर : ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘जानकी बा’ का निधन, इस एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जानकारी

मनोरंजन जगत से एक दुखद समाचार आया है। देवोलीना भट्टाचार्जी और मोहम्मद नाजिम स्टारर ‘साथ निभाना साथिया’ में ‘जानकी बा मोदी’ का किरदार निभाने वाली अपर्णा कानेकर नहीं रहीं। वह 83 साल की थीं। उनके निधन की खबर ‘परिधि’ का रोल निभाने वाली लवी सासन ने दी। उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

लवी ने अपर्णा के साथ एक फोटो शेयर की है। इसमें लवी को अपर्णा के गाल पर किस करते देखा जा सकता है। लवी ने कैप्शन में लिखा-“आज मेरा दिल बहुत भारी है क्योंकि मुझे पता चला कि मेरे बहुत प्रिय व्यक्ति और एक सच्चे योद्धा का निधन हो गया है। बा आप उन सबसे खूबसूरत, मजबूत व्यक्तियों में से एक थीं जिन्हें मैं अंदर और बाहर से जानती हूं।

मैं वास्तव में उस कभी ना भूल पाने वाले समय के लिए धन्य हूं जिसे हम सेट पर साझा करने में सक्षम थे और जीवन में एक बार बने कनेक्शन के लिए। मेरी प्यारी बा को शांति मिले. आपको हम सब बहुत प्यार करते हैं और बहुत याद करेंगे। आपकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी।”

saath nibhaana saathiya,actress aparna kanekar,aparna kanekar death,aparna passes away,janki ba modi,devoleena bhattacharjee,loveu sasan

देवोलीना सहित ‘साथ निभाना साथिया’ के इन कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि

लवी की पोस्ट पर ‘साथ निभाना साथिया’ के कई कलाकारों ने रिएक्शन दी है। देवोलीना, तान्या शर्मा, भवीनी पुरोहित, वंदना ने अपर्णा को श्रद्धांजलि दी है। फैंस भी कमेंट में उनके निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। बता दें कि अपर्णा ने साल 2011 में ‘जानकी बा मोदी’ के रूप में ज्योत्सना कार्येकर की जगह ली थी।

उन्होंने 5 साल तक इस रोल को प्ले किया था, जिसके लिए उन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिला था। एक्ट्रेस के निधन का कारण क्या है, इस बारे में तो अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ‘साथ निभाना साथिया’ साल 2010 से 2017 तक स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होता था। इस डेली सोप ओपेरा को खूब पसंद किया गया।

ये भी पढ़े :

# 2 News : काजोल ने शेयर किया 29 साल पुरानी फिल्म का किस्सा, प्रेग्नेंट रुबीना दिलैक ने कराया बोल्ड फोटोशूट

# नेपाल: भूकम्प में मरने वालों की संख्या 145 हुई, प्रांतीय सरकारों ने की राहत पैकेज की घोषणा

# World Cup 2023: वर्षा बाधित मैच पाकिस्तान को मिला 342 रिवाइज्ड टारगेट

# छत्तीसगढ़ में PM मोदी ने की घोषणा, 5 साल तक बढ़ाई गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना

# पूर्व विधायक को दुष्कर्म मामले में हुई 15 साल की सजा, बेटा और नाती साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com