
16 नवंबर को सम्पन्न हुए रियलिटी शो ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा’ के ग्रैंड फिनाले में सेलिब्रिटी कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने बाज़ी मार ली। कपल को शो का सर्वगुण सम्पन्न जोड़ी का खिताब और लड्डूओं के डिज़ाइन वाली ट्रॉफी से नवाज़ा गया। विजेता बनने पर दोनों काफी खुश और उत्साहित दिखाई दिए।
शानदार केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस
पूरे सीजन में रुबीना और अभिनव की जोड़ी की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने सभी टास्क में शानदार प्रदर्शन किया और मज़ेदार तरीके से परफॉर्म किया। शो में एक से बढ़कर एक टास्क और धमाकेदार चुनौतियां थीं, जिन्हें सभी सेलिब्रिटी कपल्स ने बड़े जोश के साथ निभाया। दर्शकों ने खासतौर पर रुबीना-अभिनव की जोड़ी को खूब पसंद किया।
विजेता बनने के बाद रुबीना-अभिनव ने कही यह बात
शो जीतने के बाद रुबीना और अभिनव ने भावुक होकर कहा, "यह शो अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी समय बिताने का बेहतरीन मौका है। हम कपल के तौर पर परफेक्ट नहीं हैं, लेकिन अपनी कमियों के प्रति ईमानदार हैं। यह ट्रॉफी हमारे लिए बहुत खास है। दर्शकों का प्यार इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है। हम शो के मेकर्स का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया। सोनाली मैम के लिए आभार, मुनव्वर के लिए प्यार। और दर्शकों को धन्यवाद, जिन्होंने हमें परिवार की तरह ट्रीट किया।"
शो में शामिल अन्य सेलिब्रिटी कपल्स
इस शो में हिना खान-रॉकी जयसवाल, सुदेश लहरी-ममता लहरी, स्वरा खान-फहाद अहमद, देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, और गीता फोगट-पवन कुमार जैसे स्टार्स ने हिस्सा लिया। सभी कपल्स ने शो को एंटरटेनिंग और मज़ेदार बनाया।
रुबीना और अभिनव का पारिवारिक जीवन
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने 21 जून 2018 को शिमला में शादी की थी। दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं और दो जुड़वा बेटियों के माता-पिता हैं। उनकी जोड़ी का प्यार और समझदारी दर्शकों के लिए हमेशा प्रेरणास्पद रही है।














